फेसबुक से पैसे कैसे कमाए- आसान और सही तरीका

Facebook se paise kaise kamaye: अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहो हो तो फेसबुक से अच्छा प्लेटफार्म और क्या हो सकता है। क्योकि फेसबुक बस दोस्तों के साथ ऑनलाइन चैटिंग करने और अपनी फोटो शेयर करने के अलावा अब ऑनलाइन पैसे कमाने का भी एक जरिया बन चुका है।

अब आप फेसबुक पर इंट्रस्टिंग कंटेंट, एडवरटाइजिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और फैन पेज वा ग्रुप बनाके पैसे भी कमा सकते है। फेसबुक की इस मनी मेकिंग टेक्निक के बारे में जानने के लिए, सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि फेसबुक कैसे काम करता है और फिर आप भी तैयार है फेसबुक से पैसे कमाने के लिए।

इस गाइड में मै आपको फेसबुक के जरिये ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीको के बारे में एक – एक करके बताउगा। जिससे आप भी इस मौके का फायदा उठाकर फेसबुक से पैसे कमा सके।

Post में क्या है ?

फेसबुक क्या है ?

Facebook की शुरुआत 2004 में मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर की थी। तब यह केवल कॉलेज के स्टूडेंट के साथ कनेक्ट करने के लिए बनाया गया था। पर समय के साथ साथ यह 2.9 Billion active users के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है।

फेसबुक पर पैसे कैसे कमाए

अब बात करते है फेसबुक से पैसे कमाने के उन तरीको कि जिसके लिए आप यहाँ आये हो। फेसबुक बस पिक्चर शेयर करने और चैट करने के प्लेटफार्म तक ही सिमित नहीं है बल्कि आप इसपर समय बिताकर पैसे भी कमा सकते हो। पर कैसे ? यही सवाल आपके मन में भी होगा।

तो चलिए जानते है उन सभी तरीको के बारे में जिनमे खुद का ओरिजिनल कंटेंट बनाना, क्लाइंट के लिए ऐड चलना, एफिलिएट मार्केटिंग से लेकर फेसबुक ग्रुप्स और पेज से पैसा कामना सब शामिल है।

ऑनलाइन फेसबुक से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले क्या करे

अगर आप पहली बार फेसबुक से पैसे कमाने की सोच रहे हो यानि आप एक beginner हो तो आपको सबसे पहले ये काम करना होगा।

1- फेसबुक अकाउंट बनाये

वैसे तो अपने अबतक एक फेसबुक अकाउंट तो बना ही लिया होगा। यदि नहीं तो सबसे पहले एक फेसबुक अकाउंट बना ले।आप अपने लिए एक पर्सनल प्रोफाइल या फिर एक डेडिकेटेड बिज़नेस पेज भी बना सकते है।

2- अपनी नीच (Niche) या इंटरेस्ट चुने

फेसबुक पेज या ग्रुप बनाने लिए पहले एक Niche चुने। यहाँ niche का मतलब एक ऐसे टॉपिक से है जिसमे आपकी रूचि हो या फिर आप उस एक टॉपिक में महारथ रखते हो। आप एक ऐसे टॉपिक से भी शुरुआत कर सकते यही जिसमे आपकी थोड़ी बहुत रूचि हो और आगे चलकर आप उस टॉपिक के बारे में और ज्ञान एकत्र करके आपकी पहुंच को बड़ा सकते है। इस प्रकार आप अपनी टारगेट ऑडियंस तक आसानी से पहुंच सकते है।

3- अपनी फेसबुक प्रोफाइल या पेज को optimize करे

अपनी फेसबुक प्रोफाइल या पेज में अपने टॉपिक से सम्बंधित जानकारी दर्ज करे, उसमे एक प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो लगाए और इसके साथ साथ अपनी Niche के अनुसार एक अच्छा सा Bio अपडेट करे।

4- Content Strategy तैयार करे

अपनी प्रोफाइल को अपनी Niche के अनुसार optimize करने के बाद अब आपको अपने कंटेंट की स्ट्रेटेजी तैयार करनी है। यानि आपको अपने चुने हुए टॉपिक पर कौन सा कंटेंट कब और किस क्रम में पोस्ट करना है यह कंटेंट इमेज या फिर वीडियो के फॉर्मेट में हो सकता है।

5- Consistency बनाये

अपने अगर अपने लिए हफ्ते भर या महीने भर का कंटेंट तैयार करके रख लिया है तो इसे रोजाना एक निश्चित समय पर पोस्ट करे और अपनी रेगुलर कंटेंट पोस्ट करने की आदत को बनाये रखे। किसी भी फेसबुक पेज को ग्रो करने के लिए Consistency का होना बहुत ही जरुरी है।

6- अपनी ऑडिएन्स को Grow करे

लगातार कंटेंट पोस्ट करने के साथ साथ अपनी टारगेट ऑडियंस को grow करना भी जरुरी है। इसके लिए आपको अपनी ऑडियंस के साथ engage करना होगा। engage करने के लिए आप उनके कॉमेंट्स का replay करे, उनसे question & answer करे। अपनी ऑडिएंस के साथ real time में जुड़ने के लिए आप फेसबुक के Live Video फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते है।

7- एक सही Monetization के ऑप्शन की तलाश करे

अब समय आता है पैसा कमाने का। एक बार जब आपकी अच्छी खासी ऑडिएंस बन जाती है तब आप अपनी प्रोफाइल या पेज से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके तलाश सकते है। जिनमे फेसबुक In-stream ads से पैसा कामना, Sponsored post, एफिलिएट मार्केटिंग और ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने जैसे विकल्प को चुन सकते है।

8- फेसबुक की content policies को समझे

आप जो कंटेंट फेसबुक प्लेटफार्म पर पब्लिश कलर रहे है वो फेसबुक की पॉलिसीस के अनुसार है या नहीं है, इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए नहीं तो किसी भी समय आपका अकाउंट बैन हो सकता है।

9- अपनी ऑनलाइन नेटवर्किंग को बढ़ाये

आप अपनी जैसी Niche वाले अकाउंट के साथ collaborate करके अपनी पहुंच को बड़ा सकते है और नई संभावनाओं की तलाश कर सकते है।

10- प्रयोग करे और सीखे

आपको होने अकाउंट या पेज पर अपनी Niche के अनुसार अलग अलग तरह के कंटेंट को बना कर पोस्ट करना है और यह जानना है कि किस तरह के कंटेंट के साथ आपकी ऑडियंस आपके साथ ज्यादा जुड़ रही है। फिर आपको उसी प्रकार के कंटेंट को और पोस्ट करना है। यानि आपको नए नए कंटेंट पर experiment करना है और उनसे सीखना है।


फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका

फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को सेलेक्ट करने और एक बढ़िया सी Niche को चुनने के बाद अब आप तैयार को फेसबुक से पैसे कमाने के लिए। फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत से विकल्प है। आपको आगे मै इस गाइड में उन सभी तरीको के बारे में एक एक करके बताने वाला हूँ। तो ध्यान से इसे पढ़े और फेसबुक से पैसे कमाये।

Facebook Page बनाकर पैसे कमाए

Facebook Page Monetization Program, फेसबुक पर एक Niche पेज मनाकर उसे Monetized करके पैसे कमाने का तरीका सबसे Genuine और Popular है। खासकर आप In-stream ऐड को enable करके बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

Facebook Page को monetized करने के लिए आपको फेसबुक की कुछ requirement को पूरा करना होगा। जोकि कुछ प्रकार है :-

  • आपके फेसबुक पेज पर काम से काम 10,000 फॉलोवर्स होने ही चाहिए।
  • आपके पेज पर पिछले 60 दिनों में कम से कम 30,000 घंटे का Watch Time होना चाहिए। इसका मतलब यह है कि जब कोई व्यूअर आपकी वीडियो को कम से कम एक मिनट तक देखेगा तब जाके आपका एक मिनट का watch time गिना जायेगा।

Facebook पर वीडियो बनाकर पैसे कमाए

आप फेसबुक पर खुद की बनाई हुई ओरिजिनल वीडियो को अपलोड कर के भी पैसे कमा सकते है। साथ ही साथ अब तो फेसबुक पर भी इंस्टाग्राम की तरह Reels का फीचर आ गया है। इसमें आप 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड की शार्ट वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है।

Ad manager बनके पैसे कमाये

जब आप फेसबुक पर कोई वीडियो या रील्स देखते होंगे तो आपके सामने कई बार ads दिखाई देती होगी। इन ads के जरिये ही कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करती है। इन ads को बनाने वाले और उस ऐड को मैनेज करके कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाने वाले को फेसबुक ऐड मैनेजर कहते है। आप भी पर ऐड कैसे create करते और उसे successfully कैसे run करते है यह सीखकर लाखो कमा सकते है।

फेसबुक affiliate marketing करके पैसे कमाए

यदि फेसबुक पर अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में प्रमोट करके आसानी से कमीशन के जरिये पैसे कमा सकते है। बस इसके लिए आपको एक अपने फैन बेस को बढ़ाना होगा और प्रमोट करने के लिए एक अच्छे से प्रोडक्ट को चुनना होगा।

Sponsored content बनाकर पैसे कमाए

अगर आपके फेसबुक पेज या ग्रुप में अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो आप अपने page/group पर किसी ब्रांड के साथ collaborate करके उस कंपनी या उसके प्रोडक्ट से रिलेटेड वीडियो या पोस्ट बनाकर sponsorship से पैसे कमा सकते हो।

Facebook Live पर Tip से पैसे बनाये

फेसबुक के फीचर Facebook Live का उपयोग करके आप फेसबुक पर live आकर किसी भी प्रकार का valuable कंटेंट को को लाइव बता सकते है यहाँ पर आपके फॉलोवर्स आपको Tip के जरिये पैसे सेंड कर सकते है।

Freelancing से फेसबुक पर पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई ऐसे स्किल है जिसकी मार्किट में बहुत डिमांड है जैसे की वीडियो एडिटर, ग्रफिक्स डिज़ाइनर, सोशल मीडिया मेनेजर, कंटेंट राइटर इत्यादि। अगर आपके पास भी ऐसी कोई स्किल है तो आप भी फेसबुक पर अपनी स्किल के सम्बंधित ग्रुप से जुड़कर, उसके freelancing के जरिये पैसे कमा सकते हो।


निष्कर्ष

देखा जाये तो फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। आपको जो तरीका आपके लिए सही लगता है उस तरीके से आप पैसे कमा सकते है। पर ध्यान रहे कि हो सकता है आपको फेसबुक से पैसे कमाने में थोड़ा ज्यादा वक़्त लग जाये, पर आपको अपनी कंसिस्टेंसी बना के रखनी है।

FAQs

फेसबुक पर भुगतान पाने के लिए मुझे कितने फॉलोअर्स चाहिए?

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके facebook page पर कम से कम 10000 फॉलोवर्स होने चाहिए। तभी आपका पेज monetized होगा।

कैसे पता चलेगा कि मेरा फेसबुक पेज monetized हैं?

आपका फेसबुक पेज monetized है या नहीं इसका पता ऑफ creator studio ऐप के जरिये कर सकते है।

क्या मै फेसबुक पर बिना किसी प्रोडक्ट को बेचे हुए पैसे कमा सकते है ?

फेसबुक पर आप प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाने के अलावा और भी तरीके जैसे कि फेसबुक पर ऐड चलाकर, फेसबुक पेज या ग्रुप बनाकर, वीडियो कंटेंट बनाकर, रील्स बनाकर।

क्या मै फेसबुक पर freelancing की सर्विस देकर पैसे कमा सकता हूँ ?

हां क्यों नहीं, आप फेसबुक पर फ्रीलांसिंग सर्विस से रिलेटेड पेज बनाकर उसपर अपनी सर्विस को sell कर सकते है।

क्या मै ऑनलाइन कोर्स को बेचकर फेसबुक से पैसे कमा सकता हूँ ?

इसका जवाब है हां, आप अपनी फ्रीलांसिंग से सम्बंधित ग्रुप को चुनना होगाऔर फिर उस पर आपकी नींच के अनुसार कंटेंट बनाना है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी