अब कर पाएंगे एक साथ 4 फोन पर WhatsApp इस्तेमाल वो भी एक ही नंबर से
जानिए कैसे ?
अब नए update के बाद Users एक ही नंबर से 4 मोबाइल में एक साथे WhatsApp यूज़ कर पाएंगे। बो भी बिना दूसरे मोबाइल में logout किये।
अब जब आप किसी नए device में WhatsApp को login करेंगे तो आपके पिछले सारे चैट्स भी दूसरे लॉगिन अकाउंट से Sync हो जायेगे।
आप हर दूसरे फोन पर WhatsApp को उसी तरह से Link कर सकते हैं जैसे आप वेब ब्राउज़र, टैबलेट और डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप के साथ लिंक करते हैं।
WhatsApp ने इस अपडेट को ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए Rollout करना शुरू कर दिया गया है। आने वाले हफ्ते में ये लगभग सभी Users को मिल जायेगा।
अभी कुछ फीचर्स जैसे की WhatsApp status update करना और Message Broadcast का फीचर अभी शायद दूसरे linked device में उपयोग न कर पाए।
WhatsApp ने Users की Privacy & security को ध्यान में रखते हुए , यदि Primary device में व्हाट्सअप लंबे समय तक inactive रहेगा तो अन्य device पर व्हाट्सअप अपने आप लॉगआउट हो जायेगा।
WhatsApp का यह Update अभी सिर्फ Android फोन उपयोग करने वालो के लिए है।
यह Feature छोटे व्यवसाय के मालिकों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, क्योंकि अब अतिरिक्त कर्मचारी अब उसी WhatsApp Business Account फोन से सीधे ग्राहकों को जवाब दे सकते हैं।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने WhatsApp ऐप को Google Play Store में जाके अपडेट करना होगा।