home Loan को जल्दी कैसे खत्म करे और पैसे बचाये ?

image credit : Getty Images 

Make extra payments: EMI के अलावा छोटे छोटे अतिरिक्त भुगतान आपके मूलधन को कम करने में मदद कर सकते है। 

image credit : Getty Images 

Refinance: EMI यदि आपके द्वारा अपना होम लोन लेने के बाद से ब्याज दरों में काफी कमी आई है, तो Refinance:आपको ब्याज पर पैसे बचाने और अपने ऋण का तेजी से भुगतान करने में मदद कर सकता है। 

image credit : Getty Images 

Increase your EMI payments: अपने लोन का तेजी से भुगतान करने के लिए अपने ईएमआई भुगतान (समान मासिक किस्तों) को बढ़ाने की कोशिश करे। 

image credit : Getty Images 

Use your bonuses and windfalls: यदि आपको कही से बोनस या किसी तरह का अतिरिक्त धन मिलता है तो उसे अपने होम लोन को चुकाने में खर्च करे। 

image credit : Getty Images 

Shorten your loan term: अपने होम लोन की अवधि को कम से कम रखने का प्रयास करे, इससे भले ही आपको अधिक मासिक किश्त चुकानी पड़ेगी पर यह आपके लोन को जल्दी खत्म करने में मदद करेगा। 

image credit : Getty Images 

Make pre-payments: ई होम लोन बिना जुर्माने के प्री-पेमेंट की अनुमति देते हैं। अपने मूल धन को कम करने और ब्याज पर पैसे बचाने के लिए जब भी संभव हो पूर्व-भुगतान करने पर विचार करें। 

image credit : Getty Images 

opt for partial prepayment: एकमुश्त भुगतान करने के बजाय, पूरे वर्ष छोटे आंशिक पूर्व-भुगतान करने पर विचार करें। यह आपके मूल धन को कम करने और आपको ब्याज पर पैसे बचाने में मदद कर सकता है।

image credit : Getty Images