WhatsApp के दो नए features  जल्द ही देखने को मिलेंगे  फोन में।  

WhatsApp दो नए features दुनिया भर users के लिए rollout करने वाला है।   1. Polls Updates 2. Forward with Caption 

 जब आप किसी poll का एक निश्चित उत्तर चाहते है तो आप Single Vote Poll का यूज़ कर सकते है और कोई भी यूजर एक से ज्यादा विकल्प को न चुन सके इसके लिए आपको Allow Multiple Answers के विकल्प को टर्न ऑफ करना होगा। 

Create Single Vote Poll

Photo curtesy: meta

किसी ग्रुप में हर पोल का तुरंत उत्तर देना हमेशा मुमकिन नहीं होता और यदि बाद में उस पोल को ग्रुप चैट में खोजना तो और भी मुश्किल हो जाता है। इसके लिए अब आप polls को मैसेज में फ़िल्टर के जरिये भी खोज सकते है। 

Search for Polls in Your Chats

Photo curtesy: meta

अब जब भी कोई यूजर आपके poll में वोट करेगा तो आपको एक नोटिफिकेशन आएगा जिससे आप अपने पोल के current status पर आसानी से नजर रख सकते है। 

Stay Updated on Poll Results

Photo curtesy: meta

अब image और Videos के साथ साथ अब यूजर documents को भी share करते टाइम उसमे caption को जोड़ सकेंगे। 

Sharing Documents with Captions

Photo curtesy: meta