माइक्रोसॉफ्ट लेकर आ रहा है ग्रामीण भारत के लिए एक AI चैटबॉट जिसका नाम है Jugalbandi

Image Source: Getty Images

जुगलबंदी ChatGPT  के समान ही एक advance AI तकनीक का उपयोग करती है जो विभिन्न भारतीय भाषाओं में आपके प्रश्नो के उत्तर देने में सक्षम होगी । 

Image Source: google

इसकी घोषणा Microsoft Build  2023 इवेंट में, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नांदेला द्वारा की गई थीै। 

Image Source: google

जुगलबंदी Azure OpenAI service  के माध्यम से GPT मॉडल का उपयोग करके, उपयोगकर्ताओं को स्थानीय भाषाओं में जानकारी प्रदान करके भाषा की बाधाओं को दूर करती है। 

Image Source: google

उपयोगकर्ता जुगलबंदी के साथ एक निर्दिष्ट नंबर पर एक साधारण सा "Hi " भेजकर बातचीत की शुरुआत कर सकते है और किसी भी सरकारी योजनाओ और अन्य मूल्यवान संसाधनों का लाभ उठा सकते है। 

Image Source: Getty Images

कोई भी उपयोगकर्ता प्रदान किए गए व्हाट्सएप नंबर पर Text या audio मैसेज सेंड करके जुगलबंदी चैटबॉट से जुड़ सकेंगे। 

Image Source: Getty Images

Image Source: google

यह चैटबॉट AI4Bharat स्पीच रिकग्निशन मॉडल का उपयोग करके संदेशों को ट्रांसक्राइब करता है और Bhashini ट्रांसलेशन मॉडल का उपयोग करके उन्हें अंग्रेजी में ट्रांसलेट करता है।

AI4Bharat IIT Madras

Image Source: Getty Images

जुगलबंदी उपयोगकर्ता के लिए  सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करती है और AI4Bharat के Text-to-Speech मॉडल का उपयोग करके उत्तरों का  हिंदी में अनुवादित करती है।

जुगलबंदी का उद्देश्य भारत में सरकारी योजनाओं तक आम लोगो की पहुंच को बढ़ाना है और सरकारी सेवा केंद्रों पर बार-बार जाने की आवश्यकता को कम करके उपयोगकर्ताओं के लिए प्रक्रिया को सरल बनाना है।

सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से अभी जुड़े।