flipkart axis bank credit card kaise banaye: इंडिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म में से एक फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए एक एक्सक्लूसिव क्रेडिट कार्ड जारी किया है। जिससे फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको कई प्रकार के कैशबैक, रिवार्ड पॉइंट और एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता है। इस लेख में हम यह जानेगे कि आप कैसे flipkart axis bank credit card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और इसके क्या-क्या फायदे है।
Flipkart Axis Bank Card- Key Highlights
क्रेडिट कार्ड का नाम | Flipkart Axis bank Credit Card |
प्रमुख खासियत | कैशबैक एंड रिवॉर्ड्स |
ज्वाइन करने की फीस | Rs. 500/- (वार्षिक) |
वेलकम बेनिफिट्स | ज्वाइन करने तथा कार्ड को एक्टिव करने के लिए 1100 रुपये तक का डिस्काउंट (Flipkart, Myntra और Swiggy प्लेटफार्म पर ) |
कैशबैक ऑफर | 5% कैशबैक Flipkart, Myntra और 2 GUD पर 4% कैशबैक Swiggy, Uber, PVR, Curefit, Cleartrip, Tata Sky, Tata 1MG पर |
कार्ड अप्लाई करने की पात्रता | न्यूनतम आयु- 18 वर्ष न्यूनतम मासिक सैलरी- Rs.15000/- |
Flipkart axis bank credit card kya hai ?
आज के डिजिटल युग में, ऑनलाइन शॉपिंग तेजी से लोकप्रिय हो गई है। इसी ऑनलाइन शॉपिंग की प्रकिया को तेज और किफायती बनाने के लिए फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लांच किया है। एक्सिस बैंक का यह क्रेडिट कार्ड इंडिया के सबसे बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड में से एक है।
इस क्रेडिट कार्ड से Flipkart और Myntra से खरीदारी करने पर आपको 5% का कैशबैक और अन्य सहयोगी प्लेटफार्म जैसे कि Swiggy, Uber, PVR, Curefit, Cleartrip, Tata Sky, Tata 1MG पर Flipkart Axis bank credit card से खरीदारी करने पर आपको 4% का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। Flipkart axis bank credit card को विशेष पुरस्कार, ऑफ़र और बचत के अवसर प्रदान करके आपके खरीदारी के अनुभव को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
flipkart axis bank credit card benefits in hindi
किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको उसमे मिलने वाले benefits को जान लेना बहुत ही जरुरी है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आपको हर ट्रांज़ैक्शन पर कैशबैक प्रदान करता हैं। यात्रा, शॉपिंग, मनोरंजन और लाइफस्टाइल सहित आपकी सभी पसंदीदा श्रेणियों में instant cashback के साथ, इस कार्ड में आपको कई और लाभ भी मिलते है। जिन्हे आगे विस्तार से बताया गया है।
- Flipkart, Myntra और 2GUD पर खरीदारी करने पर आपको 5% का instant कैशबैक मिलेगा।
- Swiggy, Uber, PVR, Curefit, Cleartrip, Tata Sky, Tata 1MG जैसे अन्य प्लेटफार्म पर किये गए हर लेनदेन पर आपको 4% का कैशबैक मिलता है।
- इसके अलावा अन्य किसी भी ऑनलाइन फ्लेटफॉर्म पर इस क्रेडिट के खरीदारी करने पर आपको 1.5% का कैशबैक मिलेगा।
- हर महीने आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज (500 रूपये तक ) की छूट मिलेगी।
- साल में चार बार यानि की प्रत्येक तीन महीने में एक कार्ड पर एक व्यक्ति को एयरपोर्ट के domestic lounge में मुफ्त एक्सेस मिलेगा।
Flipkart Axis bank credit card welcome benefits
- इस कार्ड से फ्लिपकार्ट पर किये गए पहले ट्रन्जेक्शन पर आपको 500 रुपये मूल्य का एक गिफ्ट वाउचर मिलेगा। ( नियम व शर्ते )
- Myntra की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर न्यूनतम 500 मूल्य की पहली खरीदारी पर आपको 15% का डिस्काउंट (500 रुपये तक) मिलेगा।
- यदि आप Swiggy (ऑनलाइन फूड डिलेवरी प्लेटफार्म) के जरिये पहली बार खाना आर्डर करते है तो इस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते समय आप AXISNEW कोड का इस्तेमाल करके 50% (100 रुपये तक ) का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।
- Goibebo के जरिये घरेलु होटल की बुकिंग पर 2000 तक के न्यूनतम बुकिंग अमाउंट पर आपको 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
- Makemytrip पर घरेलु होटल की बुकिंग पर 2000 तक के न्यूनतम बुकिंग अमाउंट पर आपको 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
- इस कार्ड के जरिये ganaa ऐप पर आप ganna plus का सब्क्रिप्शन आप केवल रुपये 399/- में प्राप्त कर सकते है।
flipkart axis bank credit card eligibility
- फ्लिपकार्ट पर आपका अकाउंट होना चाहिए।
- प्राइमरी कार्डधारक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- यदि आप नौकरी करते यही तो आपकी मासिक काम से काम 15000 रुपये होनी चाहिए।
- यदि आप बिज़नेस करके करते यही तो आपकी मासिक आय काम से काम 30000 रुपये होनी चाहिए।
flipkart axis bank credit card ke liye jaruri documents
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए इन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी।
- एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
- आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड इन तीनो में से कोई एक होना चाहिए।
- एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल में से कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
- इनकम प्रूफ के लिए आपके पास सैलरी स्लिप या फिर ITR की कॉपी होनी चाहिए।
flipkart axis bank credit card kaise banaye
अपना Flipkart axis bank credit card बनाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप-1 सबसे पहले Flipkart की वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करे। (लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करे )
स्टेप-2 login पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल ईडी दर्ज करना है जिससे भी आप अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट में लॉगिन करते हो। उसके बाद Request OTP पर क्लिक करे।
स्टेप-3 मोबाइल/ईमेल पर एक छः अंको का OTP आएगा उसे यहाँ पर दर्ज करे और Verify के टैब पर क्लिक करे।
स्टेप-4 अब आप अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट में लॉगिन कर चुके है अब आपके सामने एक Flipkart Axis Bank Credit Card करके बैनर नजर आएगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है। उसके बाद Apply Now पर क्लिक करे।
स्टेप-5 बैनर पर क्लीक करने के बाद यदि आप पात्र है तो आपके सामने एक फॉर्म दिखेगा। इस फॉर्म में आपको पहले नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि आदि जानकारी भर दीजिए। यह जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक करे।
स्टेप-6 अगले पेज में आपको अपनी फाइनेंसियल डिटेल्स जैसे कि पैन नंबर, रोजगार की स्थिति, वार्षिक आय जैसी जानकारी दर्ज करनी है और उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे।
स्टेप -7 अगले पेज में आपको अपना ई-मेल, मोबाइल नंबर, घर और ऑफिस का पता आदि जानकारियों को भर देना है और फिर Next पर क्लिक करे।
स्टेप-8 इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप एक्सिस बैंक के कर्मचारी है? तो आप Yes या No ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले। इसके बाद Finish बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप-9 इसके बाद आपको Terms & Conditions के बॉक्स को चेक करके, Accept & Continue पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करे और फिर Verify पर क्लिक करे।
स्टेप-10 OTP वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका एप्लीकेशन एक्सिस बैंक को सेंड कर दिया जायेगा और साथ ही साथ आपके मोबाइल पर एप्लीकेशन का request नंबर भी भेजा जायेगा जिसके जरिये आप अपने क्रेडिट कार्ड के एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते है।
यदि आपके द्वारा प्रदान की गई सारी जानकारी सही पाई जाती है तो आपके सामने तो आपको 7 दिनों के अंदर आपके मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन accept होने का मैसेज आ जाये और आपका क्रेडिट कार्ड आपके पते पर सेंड कर दिया जायेगा।
कई बार आपको वीडियो KYC करने की जरुआत भी पड़ सकती है। तो इसके लिए एक्सिस बैंक के अधिकारी आपको संपर्क करेंगे और आपको वीडियो KYC के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए आपको बताएगा।
FAQs
क्या मै अपने Flipkart Axis bank credit card को Flipkart के अलावा दूसरे प्लेटफार्म पर इस्तेमाल कर सकता हूँ ?
हां, आप अपने Flipkart Axis bank credit card को किसी भी अन्य प्लेटफार्म या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम क्रेडिट सीमा क्या है?
किसी भी क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम क्रेडिट लिमिट आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है। पर आपको शुरुआत में इस क्रेडिट कार्ड पर Rs. 25000-30000 की क्रेडिट लिमिट मिलती है।
क्या मैं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकता हूं?
हां, आप अपने क्रेडिट कार्ड पर प्रदान की गई withdraw credit limit के बराबर या उससे काम अमाउंट को निकाल सकते है। पर यह ध्यान रहे कि इस निकाली गई धनराशि पर आपको ब्याज देना पड़ेगा।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर कितनी annual fee लगती है ?
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको पहले वर्ष के लिए 500 रुपये जॉइनिंग अमाउंट देना होगा पर यदि आप एक साल में 2 लाख या इससे ज्यादा की खरीदारी एक क्रेडिट कार्ड से करते है तो अगले साल के लिए आपकी annual fees माफ कर दी जाएगी।
क्या फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा किये गए ट्रांजेक्शन्स को EMI में बदल सकते है ?
हां, आप 30 दिनों के अंदर किये गए किसी भी परचेस अमाउंट को EMI में convert कर सकते है। पर इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा अमाउंट ब्याज के तौर पर चुकाने पड़ेगे।
इसे भी जाने:
UPI Pin क्या होता है इसे कैसे बनाये, change और Reset करे ? |
Bank Of Baroda Credit Card Login कैसे करे ? (step by step guide) |
निष्कर्ष
यह फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आपके ऑनलाइन खरीदारी के अनुभव को बढ़ाता है। अपने पुरस्कार, ऑफ़र और सुविधाजनक ईएमआई विकल्पों के साथ, यह क्रेडिट कार्ड आपको आत्मविश्वास के साथ खरीदारी करने, बचत का आनंद लेने और फ्लिपकार्ट पर विशेष सौदों तक पहुंचने का अधिकार देता है। रोमांचक लाभों की दुनिया को अनलॉक करने और अपनी खरीदारी की यात्रा को बढ़ाने के लिए आज ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें।