अगर चूक गए 31 तारीख की लास्ट डेट तो ₹1000, ₹5,000 या ₹10,000 जानिए आपको कितना देना होगा जुर्माना?
Income Tax Return
असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आईटीआर भरने की डेडलाइन 31 जुलाई है। अब डेडलाइन आगे बढ़ेगी या नहीं, इसपर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कोई फ्रेश अपडेट नहीं है।
Income Tax Return
अगर आपकी इनकम एक्जेम्पेटेड है तो सेक्शन 234 के मुताबिक, आपको डेडलाइन के बाद भी आईटीआर भरने पर कोई पेनाल्टी नहीं देना होता है।
Income Tax Return
जिन्हें टैक्स भरना था, लेकिन उन्होंने फिर भी अपना ITR नहीं भरा तो सेक्शन 234F के मुताबिक, उनपर 5,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है।
Income Tax Return
टैक्स फाइल न करने की सिचुएशन में जेल का टर्म भी है। आपके ऊपर लीगल एक्शन भी लिया जा सकता है. टैक्स चोरी के केस में आपको तीन महीने से लेकर दो साल तक की सजा हो सकती है।
Income Tax Return
अगर मामला 25 लाख से ऊपर के टैक्स इवेजन का मामला है तब तो 7 साल तक की सजा भी हो सकती है।
Income Tax Return
अगर चूक गए 31 तारीख की लास्ट डेट तो ₹1000, ₹5,000 या ₹10,000 जानिए आपको कितना देना होगा जुर्माना?