कई बार इस्तेमाल के दौरान स्मार्टफोन (Smartphone) हैंग होने लगते हैं। कभी इतना स्लो काम करने लगता है कि आप परेशान हो जाते है।
अगर आपका भी फ़ोन बहुत स्लो हो गया है तो चलिए इसका सोल्युशन जानते है कि कैसे आप अपने स्लो फ़ोन की speed बढ़ा सकते है।
स्मार्टफोन को फास्ट करने के लिए सबसे पहले डिवाइस में पर्याप्त स्टोरेज (smartphone storage) मैनेजमेंट की जरूरत है। यानी इसमें पर्याप्त स्पेस बचा हो।
जब फोन में ढेरों ऐप हों और फोन स्लो काम करने लगे तो खुद से सवाल कीजिए कि कहीं फोन में मौजूद कितने ऐप हैं जिसका आप इस्तेमाल करते हैं। अगर कोई ऐप काम के न हों तो उन्हें अनइस्टॉल कर दें।
गूगल प्ले स्टोर में कई लाइव वॉल पेपर मौजूद हैं। बता दें, वॉल पेपर और होम स्क्रीन पर ज्यादा विजिट भी स्मार्टफोन को स्लो कर देते हैं। फोन को स्लो होने से बचाना चाहते हैं तो ऐसे में नॉर्मल वॉल पेपर और होम स्क्रीन का इस्तेमाल करें।
आप जिस ऐप का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। समय-समय पर उसके Cache File को हमेशा क्लिन करते रहें। कैश फाइल डिलीट करने के बाद दोबारा जब ऐप का इस्तेमाल होगा तो वह फिर से स्टोर होता चला जाता है।
आउट डेटेड ऐप्स का इस्तेमाल करने से भी आपका फ़ोन स्लो हो सकता है। इसलिए टाइम टाइम पर ऐप्स को अपडेट करते रहना चाहिए।
जानिए क्या है PINK WhatsApp