paytm से loan कैसे ले: क्या आपको तुरंत पैसों की जरुरत है ? तो आप Paytm जोकि एक जाना-माना Financial landing platform है। यह ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार दस हजार से लेकर तीन लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। अगर आपको भी अभी लोन लेना है तो हम इस आर्टिकल के जरिये “paytm से loan कैसे ले” इस बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि कोई भी जानकारी आपसे छूट न जाये।
Paytm पर्सनल लोन का संक्षिप्त विवरण
ऐप का नाम | Paytm |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
लोन अमाउंट | Rs.10,000 से Rs. 3,00,000 तक |
लोन एप्लीकेशन का प्रकार | ऑनलाइन प्रोसेस |
लोन प्रोसेसिंग टाइम | इंस्टेंट लोन |
paytm से loan कैसे ले ?
पेटीएम सिर्फ एक मोबाइल वैलेट से बढ़कर अब भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए उनकी फाइनेंसियल जरुरतो के लिए एक one stop solution बन गया है। Paytm के मोबाइल ऐप के जरिये आप बस 2 मिनट में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। वो भी घर बैठे बैठे। इसके लिए आपको किसी बैंक में भी जाने की जरूरत नहीं है। इसका प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है।
अगर आपको भी एक इंस्टेंट पर्सनल जरुरत है तो Paytm पर लोन अप्लाई कैसे करते है ? यह जानने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :
स्टेप-1: Paytm को डाउनलोड करके open करे।
यदि फोन में Paytm ऐप नहीं है तो सबसे पहले अपने फोन में यदि आप एंड्राइड यूजर है तो गूगल प्लेस्टोर से और यदि iOS यूजर है तो एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर पेटीएम ऐप को डाउनलोड करे। ( मै उदाहरण के google play store से paytm ऐप डाउनलोड कर रहा हू। )
स्टेप-2: Paytm ऐप पर अकाउंट बनाये और बैंक को लिंक करे।
ऐप को open करे और अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाये। अब आपको नीचे बैंक अकाउंट add करने का एक विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आपके बैंक अकाउंट को लिंक करे। लिस्ट में आपको बहुत से बैंक के नाम दिखाई देंगे इनमे से आपको अपना बैंक का नाम सेलेक्ट करना है। loan approved होने के बाद आपका पैसा इसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा।
स्टेप-3: पर्सनल लोन के सेक्शन पर जाये।
अब ऐप में दिखाई गए Personal loan के सेक्शन पर जाये और Get it Now पर क्लिक करे।
स्टेप-4: Basic details भरे और Loan amount को सेलेक्ट करे।
पर्सनल लोन के सेक्शन में जाने के बाद आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे कि पैनकार्ड नंबर, जन्मतिथि, आपकी ईमेल आईडी और आपका Occupation type भरने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी फाइनेंसियल हिस्ट्री के आधार पर आपको एक लोन ऑफर किया जायेगा। इसे आप सुविधानुसार 24 महीने या 30 महीने की EMI के आधार पर सेलेक्ट कर सकते है। जैसा कि फोटो में दिखाया गया है। ध्यान रहे यह लोन अमाउंट और चुकाने की अवधि व्यक्ति के अनुसार अलग अलग हो सकता है।
स्टेप-5 KYC वेरिकेशन करे।
अब आपको अपना KYC वेरिफिकेशन करना होगा। इसके लिए आपको कोई भी एक गवर्नमेंट आईडी को लेकर एक सेल्फी लेनी है और उसे अपलोड करना है।
स्टेप-6 Bank details को वेरीफाई करे और लोन प्राप्त करे।
KYC का प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद अब आपको इस स्टेप में अपनी बैंक डिटेल्स जैसे कि आपका नाम और बैंक अकाउंट नंबर को एक बार चेक कर लेना है। अगर सब कुछ सही है तो आगे proceed पर क्लिक करना है। इसके बाद कुछ ही देर में आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जायेगा।
आपको इस लोन को चुकाने के लिए Paytm ऐप में ही EMI का विकल्प मिल जायेगा। आप EMI को अपने बैंक अकाउंट, Paytm wallet या फिर डेबिट कार्ड से भी पे कर सकते है।
पेटीएम से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria) क्या है ?
- आयु: अपनी आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आधार लिंक मोबाइल नंबर: आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- सिबिल स्कोर: CIBIL Score कितना होना चाहिए ये तो paytm ऐप में कही नहीं लिखा है अपर एक अच्छा CIBIL SCORE आपके लोन के अप्प्रूव होने के चांसेज़ को बढ़ा देता है।
पेटीएम से लोन लेने की जरुरी डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
पेटीएम से लोन लेने के फायदे
- आपको Flexible लोन अमाउंट और Tenure चुनने का मौका मिलता है।
- यह पूरी तरह से डिजिटल ऑनलाइन प्रोसेस है। इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं होती।
- इसकी सुविधा 24X7 उपलब्ध है। आप किसी भी समय और कही से भी बस अपने मोबाइल की सहायता से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है।
- आप इस लोन को कभी भी Foreclose कर सकते है। इसके लिए आपको अलग से अतिरिक्त पैसे देने की भी जरूरत नहीं है।
- Paytm आपको मार्किट के अनुसार competitive interest rate देता है। जिससे आपको अधिक EMI नहीं देनी पड़ती है।
Paytm से लोन Default होने के नुकसान
- क्रेडिट स्कोर पर असर: अगर आप समय पर अपने लोन का भुगतान नहीं करते है तो आपका सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ता है। हो सकता है कि आपको आगे कोई बैंक लोन न दे।
- लीगल परिणाम: लोन समय से ना भरना या EMI स्किप करने की स्तिथि में आपको पेनल्टी या लीगल नोटिस भी आ सकता है।
Note: किसी भी बैंक या लैंडिंग ऐप से लोन लेने से पहले उसके बारे में सारी जानकारी पता कर ले। हमेशा RBI से Approved बैंक या लोन ऐप से ही लोन ले।
पेटीएम कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
पेटीएम के कस्टमर केयर एक्सेक्यूटिव से बात करने के लिए इस टोल फ्री नंबर ( 18001201740/0120-4456-456 ) पर कॉल करे। आप ईमेल से भी पेटीएम को कांटेक्ट कर सकते है। ईमेल: https://paytm.com/care
निष्कर्ष
अगर आप यहाँ तक आ गए है तो अपनेpaytm से loan कैसे ले इसके प्रोसेस के बारे में अच्छे से जान लिया होगा। paytm ने अपने कस्टमर्स के लिए लोन लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान बना दिया। इसका सारा प्रोसेस ऑनलाइन है और आप घर बैठे बस मोबाइल से इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है।
FAQs
क्या पेटीएम से लोन लेना सेफ है ?
पेटीएम एक trusted फाइनेंसियल प्लेटफार्म है। जोकि RBI द्वारा approved NBFC की लिस्ट में भी आता है। इसलिए पेटीएम से लोन लेना पूरी तरह से सेफ है।
पेटीएम से लोन approve होने में कितना समय लगता है ?
पेटीएम से लोन लेने का पूरा प्रोसेस डिजिटल और पेपरलेस है। इसलिए आपको कुछ ही मिनटों में लोन प्राप्त हो जाता है। पेटीएम तो यहाँ तक दवा करता है कि 2 मिनट आप लोन प्राप्त कर सकते है।
पेटीएम पर कितना लोन मिल सकता है?
पेटीएम पर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और एलिजिबिलिटी के आधार पर आपको लोन दिया जाता है। यह अमाउंट 10,000 से लेकर 3,00,000 तक का हो सकता है।
क्या मै Paytm लोन prepay कर सकता है ?
हां, आप लोन को कभी भी Foreclose या prepayment कर सकते है। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा।
क्या होगा अगर में टाइम पर EMI पे नहीं करता हू तो ?
अपने लोन की EMI को समय से ना भरने पर आपको पेनल्टी और लेट फीस भी चुकानी पड़ेगी। इसके साथ साथ आपके क्रेडिट स्कोर पर भी नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ेगा।