आज के इस डिजिटल युग में जहां बैंक से जुड़ा लगभग हर काम ऑनलाइन हो जाता है वही आज भी हमें अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए बैंक जाना पड़ता है और एक अप्लीकेशन लिखकर अपने होम ब्रांच में देनी होती है तब जाकर कही हमारा अकाउंट बाद किया है । आप भी अगर अपना बैंक अकाउंट बंद करना चाहते है और आपको भी नहीं पता है कि “bank account close application” कैसे लिखते है तो आपको आगे हम बैंक खाता बंद करने की एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखते है यह बतातेगे और साथ ही साथ यह भी बतायेगे कि एक बचत खाता बंद करवाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।
बैंक खाता बंद करने के एप्लीकेशन क्यों लिखना पड़ता है
बैंक खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है यह जानने से पहले, हम यह समझते है कि यह क्यों जरुरी होता है। कोई भी बैंक आपका खाता बंद करने के लिए आपसे एक एप्लीकेशन क्यों लिखवाती है।
इस एप्लीकेशन का काम आपके बैंक खाते की सुरक्षा करना और RBI के निर्देशों का पालन करना है। यह एप्लीकेशन एक ऑफिसियल रिकॉर्ड की तरह काम करता है।
यह एप्लीकेशन यह सुनिश्चित करता है कि दोनों पक्षों (आप और आपका बैंक ) की सहमती से इस बैंक खाते को बंद किया जा रहा है। ताकि भविष्य में आपको और बैंक को किसी प्रकार के कानूनी मामले में न उलझना पड़े।
बैंक खाता बंद कराने पहले क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
अगर आप भी अपना सेविंग अकाउंट बंद करने जा रहे है तो इन बातों को जरूर जान ले ताकि आपको अकाउंट बंद होने के आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
- ऑटो पेमेंट को बंद करे : अगर आपके अकाउंट से कोई भी Monthly Payment जाती है जैसे की लोन की EMI, OTT का Monthly subscription या फिर किसी भी प्रकार का बिल पेमेंट जोकि आपके अकाउंट से हर महीने ऑटो पेमेंट के रूप में कटता हो उसे बंद करा देना चाहिए।
- किसी प्रकार का बकाया पेमेंट: अगर आपके अकाउंट में कोई पेमेंट आने वाली हो जैसे कि ITR Return, किसी प्रकार का रिफंड अमाउंट या फिर किसी कस्टमर से कोई बकाया पेमेंट आने वाली हो तो उसे क्लियर करने के बाद ही अपना बैंक अकॉउंट को बंद करे।
- बैंक अकाउंट को बंद करने का चार्ज : कई बैंक एक निश्चित अवधि से पहले अपना बैंक अकाउंट बंद करने पर आपसे एक Account Closing Charge वसूलते है। यह हर बैंक के लिए अलग अलग हो सकता है। इसलिए बैंक अकाउंट को बंद करने से पहले अपने बैंक में जाकर पता करले कि बैंक अकाउंट बंद करने पर क्या चार्ज लगेगा।
- बैलेंस अमाउंट को ट्रांसफर करे: आपके सभी बकाया भुगतान करने के बाद भी अगर आपके अकाउंट में कोई बकाया धनराशि है तो उसे या तो निकाल ले या फिर अपने नए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा ले।
- अकाउंट बैलेंस और बैंक स्टेटमेंट : बैंक अकाउंट बंद करने से पहले अपने अकाउंट बैलेंस को जरूर चेक करले और अपने बैंक पासबुक को अपडेट कर ले।
बैंक खाता बंद करने लिए जरुरी दस्तावेज
- बैंक की ओरिजिनल पासबुक
- बैंक अकाउंट नंबर
- एटीएम कार्ड
- पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैनकार्ड आदि )
- निवास प्रमाण पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि )
- चैक बुक (अगर इशू किया गया है तो)
bank account close application format (Hindi)
सैंपल एप्लीकेशन-1
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंदक,
[बैंक का नाम]
[शाखा का स्थान]
विषय: बचत खाता बंद करने के लिए आवेदन
आदरणीय सर / मैडम,
मैं आपके बैंक में पिछले 10 वर्षो से आपके बैंक में खाताधारक हूँ। पर मै अब अपने कुछ निजी कारणों से अपना खाता बंद करना चाहता हूं। कृपा करके मेरी यह विनती स्वीकार करे और मेरे बैंक अकाउंट को बंद करने की कृपा करे।
मेरा खाता संख्या XXXXX-XXXXXX यह है।
मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप जल्द से जल्द मेरे बैंक अकाउंट को बंद करने की कृपा करे।
अनुलग्नक:
1-बैंक पासबुक
2-आधार कार्ड
धन्यवाद।
[अपना नाम ]
[हस्ताक्षर]
[मोबाइल नंबर]
sbi account close application in hindi
सैंपल एप्लीकेशन-2
सेवा में, दिनांक- ____________
शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक आफ इंडिया, कानपुर
विषय :- बैंक खाता बंद कराने के सम्बन्ध में ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि, मैं आलोक कुमार (खाता संख्या -00520002563) आपके बैंक का खाताधारी हूँ। मै निजी कारणवश अपने खाता को चालू रखने में असमर्थ हूँ
अत: महोदय से अनुरोध है कि मेरा बैंक खाता बंद करते हुए बाकी का कुल राशि मुझे भुगतान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
अनुलग्नक :- पासबुक छायाप्रति
प्रार्थी
आपका नाम
खाता संख्या
bank account close application
सैंपल एप्लीकेशन-3
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक, कानपुर
विषय :- बैंक खाता बंद कराने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम) आपकी बैंक का खाताधारक हूँ मेरा खाता नंबर (अपना खाता संख्या) है तथा ATM नंबर यह (अपना ATM नंबर लिखे) है। मैं आपकी बैंक की सुविधा कई वर्षों से लेता आ रहा हूँ परंतु किसी कारणों से मैं अपना यह खाता बंद कराना चाहता हूँ ।
अत: आपसे निवेदन है की खाता बंद करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
आपका आभारी
आपका नाम
मोबाइल नंबर:-
खाता नंबर:-
ATM नंबर –
सम्बंधित जानकारी:
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन pdf
आप अगर खुद से बैंक खाता बंद करने की एप्लीकेशन नहीं लिखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक से PDF फॉर्मेट में Saving account closure application डाउनलोड कर सकते है।
SBI bank account closing form pdf
SBI BANK SAVING ACCOUNT CLOSURE FORMAxis bank account closing form pdf
AXIS BANK SAVING ACCOUNT CLOSURE FORMPNB bank account closing form pdf
PNB BANK SAVING ACCOUNT CLOSURE FORMbank account closing application bank of baroda pdf
BOB BANK SAVING ACCOUNT CLOSURE FORMहमने क्या जाना (निष्कर्ष)
ऊपर बताये गए सैंपल बैक अकाउंट को बंद करने की एप्लीकेशन का फॉर्मेट का इस्तेमाल करके आप किसी भी बैंक का खाता बंद करा सकते है। आपको बस बैंक और ब्रांच का नाम अपने हिसाब से बदलना है। बाकी का फॉर्मेट लगभग हर बैंक के लिए एक जैसा ही होता है। बाकि आप डायरेक्ट बैंक में जाकर भी रिसेप्शन काउंटर पर बैंक अकाउंट बंद करने का फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
FAQs
Q1. घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे बंद करें?
अगर आपको अपना बैंक अकाउंट बंद करना है तो आपको अपनी होम ब्रांच यानि कि जिस बैंक की शाखा में अपने अपना अकाउंट खुलवाया था, आपको उसी बैंक की ब्रांच में जाना होगा। खाता को ऑनलाइन घर बैठे बंद करने का कोई विकल्प नहीं है।
Q2. कितने दिन बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?
बैंक खाता बंद करने की एप्लीकेशन देने के बाद आपके अकाउंट 7 से 10 दिनों के अंदर बंद हो जाता है।
Q3. क्या बैंक खाता बंद करने के लिए चार्ज लगता हैं?
RBI की बैंक अकाउंट को बंद करने को लेकर कोई स्पष्ट गाइडलाइन्स नहीं है। अगर आप अपना अकाउंट खुलवाने के एक साल के अंदर की अपना खाता बंद करवाते है तो आपको बैंक 500 से लेकर 1000 रूपये तक का चार्ज लेती है।
Q4. बैंक खाता बंद करने के बाद चेक और एटीएम का क्या करे ?
जब आप अपना बैंक अकाउंट बंद करते है तो आपको बैंक अकाउंट बंद करने की एप्लीकेशन के साथ ही अपनी चेकबुक और एटीएम बैंक में वापस करना होता या फिर आप उसे हमेशा के लिए खुद से नष्ट कर सकते है ताकि अपने चेकबुक और एटीएम का गलत इस्तेमाल न किया जा सके।
Q5. बैंक अकाउंट बंद नहीं करने से क्या होगा ?
अगर आप अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो सबसे अच्छा यही है कि आपको अपना अकाउंट बंद कर देना चाहिए। क्योकि अपने यदि अपना बचत खाता जीरो बैलेंस अकाउंट वाला नहीं खुलवाया है तो आपको मिनिमम बैलेंस जैसे कि 1000 से लेकर प्राइवेट बैंक में तो 10,000 तक मेन्टेन करना होगा नहीं तो आपको बैंक अकाउंट मैंटीनैंस चार्ज देना होगा।