अगर आपकी आयु भी 18 साल से अधिक है और आप भी अपने लिए voter id card बनवाना चाहते है पर ये नहीं जानते कि voter id online apply kaise kare तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। मैं आपको मतदाता पहचान पत्र (voter id card) से जुड़े सारे सवालों का उत्तर आगे इस लेख में देने जा रहा हू तो कृपया इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
भारत का चुनाव आयोग (Election Commission of India) लोकतांत्रिक चुनावों में उपयोग के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को मतदाता पहचान पत्र जारी करता है, जिसे मतदाता फोटो पहचान पत्र (Voter ID Card) भी कहा जाता है।
सरकार ने आम जनता के लिए, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, मतदाता पहचान पत्र का आवेदन करने लिए एक national voter portal बनाया है। यहां, मतदाता पहचान पत्र (voter id card) online apply करने में मदद करने के लिए सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करता हैं।
Voter Id, जिसे मतदाता पहचान के रूप में भी जाना जाता है, यह भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण पहलू है। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, 2021 तक, भारत में लगभग 900 मिलियन मतदाता पहचान पत्र धारक हैं।
वोटर आईडी कार्ड का इतिहास और कुछ तथ्य
भारत में सन 1933 में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने मतदाता सूची की accuracy को बढ़ाने और वोटिंग में फ्रॉड को कम करने के लिए electoral photo ID card (EPIC) या voter ID card को जारी किया।
चुनाव के समय मतदाता के व्यक्तिगत पहचान के रूप में वोटर आईडी कार्ड का उपयोग किया जाता है। Election commission of India के एक डाटा के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव में भारत की कुल जनसंख्या में से लगभग 67% लोगो ने मतदान में भाग लिया था।
पहले मतदाता पहचान पत्र कागज के बने होते थे और मैन्युअल रूप से जारी किए जाते थे, जिसमें मतदाताओं को पहचान के लिए निवास का प्रमाण देना होता था। टेक्नोलॉजी की प्रगति के साथ, मतदाता पहचान पत्र जारी करने और बनाने की प्रक्रिया अधिक कुशल और सुरक्षित हो गई है।
हाल के वर्षों में, भारत सरकार ने मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने और मतदाता पहचान पत्र आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने सहित, मतदाता पहचान पत्र प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। 2021 में, भारत के चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र में ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र की स्थिति की जांच और पता परिवर्तन करने का विकल्प भी पेश किया है।
कुल मिलाकर, भारत में मतदाता पहचान पत्र को अधिक सुरक्षित और कुशल बनने के लिए समय के साथ कई बदलाव हुए हैं। आपका voter ID देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
Voter ID Card Highlights 2023
योजना का नाम | मतदाता पहचान पत्र |
संस्था | भारत सरकार |
विभाग | भारत निर्वाचन आयोग |
लाभार्थी | भारत का नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | www.nvsp.in |
Voter id Online apply kaise kare
Voter ID card online apply करने के लिए, आप इन steps को फालो करे:
1- चुनाव आयोग की आधिकारिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2- नए मतदाता के पंजीकरण के लिए Login/Register बटन पर क्लिक करें।
3- इसके बाद अगले page पर आपको “Don’t have account, Register as new user” पर क्लिक करना है।
4- अब आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर और Captcha को भरके Send OTP के बटन पर क्लिक करना है। अब मोबाइल पर आए OTP को फिल करके account को verify करना है।
5- इसके बाद आपको I don’t have EPIC number पर टिक मारके अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर रजिस्टर पर क्लिक करना है।
6- अब आपको एक welcome का page दिखेगा उसपर क्लिक करके आपको अपने उसी मोबाइल नंबर और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना है।
7- लॉगिन करने के बाद आपको “apply for new Voter ID” पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक पेज open होगा उसमें आपका नाम(Name), उपनाम(Surname), राज्य (State) तथा Gender को सलेक्ट करके submit पर क्लिक करना है।
8- अब आपको अगले पेज पर New Voter Card के आवेदन के लिए Form-6 को भरना होगा। अतः फॉर्म-6 पर क्लिक करें।
9- Form-6 को आठ भागे में बांटा गया है इसे इस तरह भरे।
9.1सबसे पहले भाग में आपको अपने क्षेत्र के electoral registration officer की डिटेल्स भरनी होगी जिसे आपके राज्य का नाम, आपके जिले का नाम और अपने संसदीय क्षेत्र का नाम का भरना है।
9.2 फॉर्म के दूसरे भाग जिसमे आपकी आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है। जिसमे आपका पूरा नाम, उपनाम, आपके किसी रिश्तेदार का नाम (जैसे- माता, पिता, पति, पत्नी, इत्यादि), रिस्तेदार का उपनाम, रिस्तेदार से सम्बन्ध, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और आपका जेंडर(लिंग) (जैसे-स्त्री, पुरुष या अन्य ) की जानकारी देनी होगी।
9.3 फॉर्म के तीसरे भाग में आपको अपने जन्म की तारीख (date of birth ) को भरना है और साथ में इस तारीख को सत्यापित करने के लिए दस्तावेज (बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लइसेंस, आधार कार्ड तथा दसवीं या बारवीं की मार्कशीट ) को अपलोड करना है।
9.4 फॉर्म के चौथे भाग में आपको अपने घर का पूरा पता भरना है और इसे सत्यापित करने के लिए एक दस्तावेज (पासपोर्ट, आधार कार्ड, रेंट अग्ग्रिमेंट, पानी का बिल, बिजली का बिल, गैस का कनेक्शन आदि ) अपलोड करना है।
9.5 फॉर्म के पांचवे भाग में आपको अपनी अपनी नवीनतम फोटोग्राफ ( पासपोर्ट साइज फोटो जिसका बैकग्राउंड सफ़ेद हो ) को अपलोड करना है।
9.6 फॉर्म का छठे भाग दिव्यांग आवेदको के लिए है जिसमे दिव्यांगों को डिसेबिलिटी का प्रकार भरना है।
9.7 फॉर्म के सातवे भाग में आपको अपने परिवार किसी किसी भी सदस्य जिसका वोटर आईडी कार्ड पहले से ही बना हो, की डिटेल भरनी है।
9.8 फॉर्म के आठवें और अंतिम भाग में आपको एक घोषणा पत्र भरना है जिसमे आपका गांव, जिले, राज्य, निवास स्थान पर रहने की तारीख, जन्म की तारीख को सत्यापित करने के लिए अपलोड किये गए दस्तवेज का नाम, फॉर्म को भरने का स्थान तथा तारीख और अंत में captcha को भरना है। इसके बाद preview & submit के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर एक reference id मिलेगी जिसे आपको नोट करके रखना है। इस आईडी का उपगोय आपके आवेदन का स्टेटस जानने के लिए बहुत आवश्यक है।
अब आपको कुछ दिन इंतजार करना होगे और आपका वोटर आईडी कार्ड आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा और आप इसे ऑनलाइन भी डाउनडोड कर सकते है।
आपके वोटर आईडी कार्ड के आवेदन की स्तिथि जानने और डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आगे की लेख में बताई गई है।
नोट:-यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आप जिस राज्य में रहते हैं, उसके आधार पर मतदाता पहचान पत्र आवेदन की प्रक्रिया भिन्न हो सकती है।
मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) के फायदे
- यह नागरिकता के पहचान और निवास के प्रमाण रूप में काम करता है। इसे आप बैंक, स्कूल/कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में पहचान पत्र के रूप में दिखा सकते है।
- चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर मतदाता की पहचान की पुष्टि के लिए मतदाता पहचान पत्र का उपयोग किया जाता है।
- यह सरकार द्वारा जारी पहचान के रूप में कार्य करता है, जिसका उपयोग पासपोर्ट प्राप्त करने या बैंक खाता खोलने जैसे अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
- यह मतदाता की पहचान को सुनिश्चित करके मतदान में धोखाधड़ी को रोकने में मदद करता है।
- यह मतदान प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाता है, क्योंकि मतदानकर्मी पहचान पत्र का उपयोग करके मतदाताओं की पहचान को जल्दी से सत्यापित करने में सक्षम होते हैं।
- यह मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है क्योंकि जो लोग पहले पहचान की कमी के कारण मतदान करने में असमर्थ थे, वे अब ऐसा कर सकते हैं।
- इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों के लिए एक आईडी के रूप में किया जा सकता है।
मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आयु प्रमाण पत्र : जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, 10वीं कक्षा की मार्कशीट या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य दस्तावेज जो आवेदक की जन्मतिथि दर्शाता हो।
निवास प्रमाण पत्र : पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक जिसपर आपका पता शामिल हो, यूटिलिटी बिल (जैसे-बिजली, पानी, गैस, टेलीफ़ोन) या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य दस्तावेज जो आवेदक के वर्तमान पते को दर्शाता हो।
पासपोर्ट आकार की तस्वीर: एक पासपोर्ट साइज़ की फोटो जिसका बैकग्राउंड सफ़ेद हो।
मतदाता पहचान पत्र आवेदन के लिए पात्रता (eligibility )
नए मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए, एक व्यक्ति को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:
- केवल भारतीय नागरिक ही मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए, जो उस वर्ष की 1 जनवरी से मापी जाएगी जिस वर्ष में मतदाता सूची तैयार या संशोधित की जा रही है।
- उस निर्वाचन क्षेत्र का निवासी होना चाहिए जहां वे मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं।
- आवेदक को किसी चुनावी अपराध का दोषी ठहराया न गया है और अदालत द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित न किया गया हो।
- किसी अन्य विधानसभा या संसदीय क्षेत्र का मतदाता नहीं होना चाहिए।
आवेदन के लिए आवश्यक फॉर्म
नए मतदाता के रूप में आवेदन करें | फॉर्म-6 |
प्रवासी मतदाता के रूप में आवेदन करें | फॉर्म-6A |
मौजूदा निर्वाचकों द्वारा आधार संख्या की जानकारी के लिए | फॉर्म-6B |
मतदाता सूची में आपत्ति और नाम हटाने के लिए | फॉर्म-7 |
सुधार/स्थानांतरण/डुप्लिकेट ईपीआईसी और पीडब्ल्यूडी के अंकन के लिए आवेदन | फॉर्म-8 |
Voter ID Card Status कैसे चेक करे?
- national voter service portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पॉसवर्ड डालकर लॉगिन करे।
- उसके बाद आपको reference ID भरनी है जो आपको आवेदन भरने के बाद मिली थी।
- अब track status के बटन पर क्लिक करे।
- अब अगले पेज पर आप अपने आवेदन की स्तिथि को देख सकते है।
Voter id ko aadhar se kaise link kare (through NVSP portal)
Step-1: सबसे पहले राष्ट्रीय वोटर सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाए।
Step- 2: NVSP की वेबसाइट के होमपेज पर आपको एक Voter portal का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
Step-3: voter portal पर क्लिक करने के बाद आप लॉगिन पेज पर redirect हो जायेगे। यह पर आपको अपनी लॉगिन डीटेल भरनी है।
Step-4: लॉगिन करने के बाद आपको अगले पेज पर अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स भरनी है जैसे नाम, डिस्ट्रिक आदि उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना है।
Step-5: अब आपको “Feed Aadhar Number” पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी भरनी है और सबमिट पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा application has been submitted successfully।
Voter ID card ko Aadhar se kaise jode (through SMS)
- इसके लिए बस आपको अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एक मैसेज भेजना है।
- मैसेज भेजने का प्रारूप कुछ इस प्रकार का होना चाहिए ECILINK<स्पेस>EPIC Number<स्पेस>Aadhar Number उदाहरण: ECILINK MVB0904596 413407136754 इसे 166 या 51969 पर सेंड कर दे।
- इसके बाद आपको सक्सेसफुल आधार लिंक होने का मैसेज मिल जाएगा।
मोबाइल ऐप से वोटर आईडी और आधार कार्ड को कैसे लिंक करे
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से Voter helpline नाम के ऐप को डाउनलोड करे।
- Desclaimer को पढ़कर I agree के बॉक्स पर टिक करके next बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपनी भाषा को चुने और get started पर क्लिक करे।
- ऐप के होमपेज पर आपको Voter registration का ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको कुछ वोटर सर्विसेज (voter services) का पेज दिखेगा उसपर “Electoral Authentication Form (Form 6B)” पर क्लिक करे।
- अपना मोबाइल नंबर भरे और send OTP पर क्लिक करे।
- OTP फिल करे और पासवर्ड भरे और login par क्लिक करे।
- login करने के बाद Let’s start पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर Yes I Have Voter ID Number के विकल्प पर क्लिक करना होगा।इसके बाद अपना वोटर आईडी नंबर और अपने राज्य का चयन करें।
- इसके बाद Fetch Details के बटन पर क्लिक करें।इसके बाद आप की स्क्रीन पर आप की सरकार के पास मौजूद सभी जानकारी खुल जाएगी। इसे पढ़कर वेरीफाई करें और Next पर क्लिक करें।
- इसके बाद नेक्स्ट पेज पर फॉर्म 6 B खुल जाएगा। इसमें आप को अपने आधार की जानकारी देनी है।
- अपना मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी और संबंधित स्थान की जानकारी भरे और Done के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप को सभी जानकारी चेक करनी होगी और सही होने पर Confirm पर क्लिक करे।
- इसका साथ ही आप को एक नोटिफिकेशन आ जाएगा कि आप का एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है और रिफरेन्स आईडी भी मिल जाएगा।
- सभी जानकारी सरकार द्वारा सत्यापित होने के बाद आपका आधार और वोटर आईडी कार्ड लिंक कर दिया जाएगा।
Voter id Aadhar se kaise link kare offline
आप अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से ऑफलाइन माध्यम से भी लिंक कर सकते है। इसके लिए इन steps को फॉलो करे।
- सबसे पहले अपने नजदीकी BLO – बूथ लेवल ऑफिसर्स (Booth Level Officers) से संपर्क करें।
- इसके बाद आपको Form 6 B फिल करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भर दें। साथ ही संबंधित दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- अब आप के द्वारा दी गयी सभी जानकारियों को वेरीफाई किया जाएगा।
- इसके बाद बूथ ऑफिसर एडिशनल वेरिफिकेशन हेतु आप के घर या लोकेशन पर जाएगा।
- सभी जानकारी सत्यापित होने के बाद आधार और वोटर आईडी लिंक करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Voter ID Helpline number
अगर आपको वोटर आईडी कार्ड बनाने या फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो, तो निचे दिए गए पते पर संपर्क करे।
- Address: Nirvachan Sadan, Ashoka Road, New Delhi 110001EPABX: 23052205 – 10, 23052212 – 18, 23052146, 23052148, 23052150
- Faxline: 23052219, 23052162/63/19/45
- Helpline number: 1800111950
- Control Room: 23052220, 23052221
- Email: [email protected]
आशा करता हू कि आपको यह लेख “voter id online apply kaise kare” को पढ़कर जरूर कुछ सीखने को मिला होगा और आप ये जरूर जान गए होगे की नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए क्या करना है।
अगर अभी भी आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने या वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ने में कोई समस्या आ रही है तो मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं मैं जल्द से जल्द आपकी सहायता करूगा और अगर आपके कुछ सुझाव या प्रश्न है तो वो सब भी मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।
इसे भी पढ़े:–