UP Scholarship Status 2023 | यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करे, जानें पूरी प्रक्रिया

हेलो दोस्त, क्या आप भी अपनी स्कालरशिप को लेकर दुविधा में हो और यह जानना चाहते हो की मेरी स्कालरशिप का क्या स्टेटस है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो, आपको इस लेख में “UP scholarship status” की पूरी जानकारी मिलेगी। इसके लिए बस आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा वो भी बिना किसी भाग को स्किप किये हुए।

यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी छात्र और छात्राओं के लिए जोकि आर्थिक रूप से कमजोर है , उनके लिए छात्रवृति की सुविधा प्रदान की है। इस छात्रवृति को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ मापदंड निर्धारित किये गए है। जोभी छात्र/छात्रा इस मापदंड को पूरा करते है उन्हें सरकार की तरफ से एक निर्धारित धनराशि प्रदान की जाती है। यह उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी योजनाओ में से एक है जो सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी तथा अन्य अल्प संख्यक समुदाय के मेधावी और गरीब छात्रों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृति प्रदान करती है जिससे उनकी शिक्षा में पैसा समस्या न बने।

इस लेख की सहायता से सभी छात्र UP Scholarship Status 2023 को कैसे चेक कर सकते हैं? स्कॉलरशिप कैसे देखें? यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2023 कैसे चेक करें, स्कालरशिप स्टेटस चेक 2023 स्कालरशिप स्टेटस चेक 2021-22, स्कालरशिप बैलेंस चेक 2023, उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस, उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस 2023, up scholarship form स्टेटस स्कालरशिप बैलेंस चेक और कैसे पता कर सकते हैं कि किस कारण से आपको Scholarship नहीं प्रदान की गई? UP स्कालरशिप कब तक आएगा? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UP Scholarship Status 2023 की जाँच भी कर सकेंगे।

योजना का नामछात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली
राज्य उत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र
वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/
वर्ष 2022-23
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली की संछिप्त जानकारी

UP scholarship status 2022-23 latest update

उत्तर प्रदेश राज्य के छात्र व छात्राये बहुत दिन से परेशान थे की उनकी स्कालरशिप अभी तक क्यों नहीं आई, उन्हें इस बार स्कालरशिप मिलेगी या नहीं , scholarship ka status kaise check kare जैसे कई सवाल उनके मन में थे। आखिरखार उनके लिए रहत की साँस लेने का वक़्त आ गया है क्योकि सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट पर up scholarship ka status update कर दिया है। स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरुरी है।

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2023
  • सबसे पहले up scholarship की वेबसाइट पर जाये। click here
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद ऊपर दाये कोने में दिए गए Status बटन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद नीचे ड्रॉपडाउन menu में एप्लीकेशन स्टेट्स का वर्ष चुने।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि(DOB) और captcha भरे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Search के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी स्कॉलरशिप स्टेटस की पूरी जानकारी आपके सामने होगी।
scholarship ka status kaise check kare
scholarship ka status kaise check kare

इसके अलावा आप PFMS (Public Financial Management System) के जरिये भी अपनी स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते है।

PFMS के जरिये up scholarship ka status kaise check kare

account number se scholarship check kare
account number se scholarship check kare
  • सबसे पहले PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • भुगतान की स्तिथि जानने के लिए अपने बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और captcha को भरे और Send OTP on registered mobile No पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करे। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तो आपके भुगतान का स्टेटस दिखेगा नहीं तो “NO Record found” का मैसेज दिखाई देगा।

UP Scholarship 2022-23 Renewal कैसे करे

वो छात्र जिन्हे 2021-22 सत्र में छत्रवृति प्राप्त हुई है ऐसे छात्रों को इसबार दोबारा से नया फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है। उन छात्रों के लिए वे वेबसाइट पर रेन renewal का विकल्प दिया गया है। जिसमे छात्र पिछले वर्ष के लॉगिन डिटेल्स से ही 2022-23 सत्र के लिए स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म को भरने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • इसके बाद आपको STUDENT का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
  • STUDENT के बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको एक दूसरा Renewal का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको चार विकल्प दिखाई देंगे
    • Prematric student login (9th और 10th )
    • Intermediate student login (11th और 12th )
    • postmatric other than inter student login (12th के बाद के स्टूडेंट के लिए )
    • Postmatric Other state student login ( दूसरे स्टेट के स्टूडेंट्स के लिए )
  • ऊपर दिए गए विकल्पों मे से आपको अपने अनुसार विकल्प को चुन लेना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको 2021-22 सत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि तथा पासवर्ड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने स्कॉलरशिप का फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको जरुरी बदलाव करने होंगे और उसके बाद फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको भरकर सबमिट किये गए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकल लेना है है और जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ आपको कॉलेज/यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप विभाग में जमा करवाना होगा।

UP Scholarship फॉर्म भरने तथा स्टेटस देखने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

यूपी स्कॉलरशिप आधिकारिक वेबसाइट Click Here
रजिस्ट्रेशन आईडी से स्कॉलरशिप चेक करे Click Here
बैंक अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप चेक करेClick Here
PFMS से स्कॉलरशिप चेक करेClick Here
नया स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन Click Here
स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन नंबर पता करे Click Here
Fresh Candidate रजिस्ट्रेशन (9th & 10th)Click Here
Fresh Candidate रजिस्ट्रेशन (11th & 12th)Click Here
Fresh Candidate रजिस्ट्रेशन (college student)Click Here
Fresh Candidate रजिस्ट्रेशन (other state student)Click Here
Renewal Candidate रजिस्ट्रेशन (9th & 10th)Click Here
Renewal Candidate रजिस्ट्रेशन (11th & 12th)Click Here
Renewal Candidate रजिस्ट्रेशन (college student)Click Here
Renewal Candidate रजिस्ट्रेशन (other state student)Click Here

UP Scholarship 2022-23 online आवेदन कैसे भरे

त्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जोकि ऑनलाइन माध्यम से स्कॉलरशिप का फॉर्म चाहते है वह नीचे दिए गए दिशानिर्देशों पर पालन करे।

Step-1 नए उम्मीदवार जिन्होंने इस वर्ष यानि 2022-23 सत्र में प्रवेश लिया है या जिनका पिछले साल का स्कॉलरशिप फॉर्म किसी वजह से नहीं भर पाया था, वह छात्र सबसे पहले खुद को वेबसाइट पर Register करेंगे उसके बाद जो रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उसकी सहयता से fresh candidate के रूप में स्कॉलरशिप का फॉर्म भरेंगे और पुराने उम्मीदवार यानि जिन्होंने पिछले साल स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा था (जिनके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है ) और स्कॉलरशिप प्राप्त की थी। वो छात्र Renewal Candidate के रूप में फॉर्म भरेंगे। यह बात जरूर ध्यान रखे।

Step-2 UP scholarship का आवेदन करने से पहले सभी जरुरी कागजो/दस्तावेजों को एकत्र करके scan करले।

Step-3 इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

Step-4 फिर “STUDENT” के विकल्प पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने तीन विकल्प आएंगे। जो नए छात्र है वो सबसे पहले “Registration” वाले विकल्प पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करे और रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करले फिर आगे के स्टेप्स को फॉलो करे।

Step-5 अब नये छात्र Fresh candidate पर क्लिक करे और पुराने छात्र Renewal candidate का विकल्प चुने।

Step-6 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर छात्रवृति का फॉर्म खुलेगा उसमे मांगी गई जानकारी को भरे और फॉर्म को सेव करके सबमिट के बटन पर क्लिक करे।

Step-7 फॉर्म को सबमिट करने के बाद भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकल ले और ध्यान रखे अगर फॉर्म को भरते वक़्त अगर किसी वजह से फॉर्म अधूरा रह जाता हो तो तीन दिन के अंदर उस फॉर्म को जरूर भरकर सबमिट करदे।

सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि फॉर्म को भरने से पहले सभी निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ ले।

छात्रों के लिए UP Scholarship से जुड़े महत्वपूर्ण दिशानिर्देश PDF download

  • यूपी छात्रवृत्ति किसी भी जाति वर्ग से संबंधित सभी आवेदकों के लिए समान रूप से उपलब्ध है।
  • उन कॉलेजों के उम्मीदवार, जिन्हें प्राधिकरण द्वारा ब्लैकलिस्ट किया गया है, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे, अतः आपका कॉलेज/स्कूल ब्लैकलिस्टेड है या नहीं इसकी जाँच आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
  • छात्रों के लिए स्कॉलरशिप आवेदन पत्र के साथ बैंक पासबुक की फोटोकॉपी की हार्डकॉपी संलग्न करना महत्वपूर्ण है।
  • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे व्यक्तिगत रूप से संबंधित विभाग में आवेदन पत्र जमा करें, साथ ही उन्हें अपना मुख्य ईमेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर देना होगा।
  • आवेदक द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी और दस्तावेज प्रामाणिक और वास्तविक होने चाहिए। यदि प्रदान की गई जानकारी गलत पाई जाती है, तो आवेदन और सहेजे गए डेटा को बोर्ड द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा, और आपकी स्कॉलरशिप नहीं आएगी।
  • परीक्षा में असफल छात्र छात्रवृत्ति के पात्र नहीं हैं और उन्हें छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए।
  • छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपने UP Scholarship Status की जांच कर सकते हैं।
  • UP Scholarship Status देखने के लिए उन्हें बस आवेदन के समय मिली अपनी आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
  • जो छात्र पहले से पोर्टल पर पंजीकृत हैं, उन्हें दूसरे साल स्कॉलरशिप आवेदन करते समय बस Renewal candidate का विकल्प चुनकर फॉर्म का खाते का नवीनीकरण करना होगा। कोई नए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।
  • छात्रवृत्ति के संबंध में सभी अपडेट समय के नियमित अंतराल में आधिकारिक पोर्टल पर अपडेट किए जाते हैं। आवेदकों से अनुरोध है कि वे नियमित अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट के संपर्क में रहें।
  • यदि छात्रों को निर्धारित अवधि के भीतर यूपी छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं होती है, तो उन्हें अपने क्षेत्र में संबंधित समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।

स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पिछले साल परीक्षा की मार्क शीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक
  • फीस रसीद संख्या
  • वार्षिक गैर वापसी योग्य राशि
  • नामांकन संख्या
  • आधार कार्ड नंबर
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार स्कैन फोटो

स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता

  • उत्तर प्रदेश स्कूल, कॉलेज, संस्थान या विश्वविद्यालय के साथ नामांकित अभ्यर्थी इस छात्रवृत्ति फॉर्म के लिए योग्य होंगे।
  • कक्षा 10वीं को उत्तीर्ण करके कक्षा 11वीं में एडमिशन ले चुके उम्मीदवार योग्य हैं।
  • कक्षा 11वीं को उत्तीर्ण करके कक्षा 12वीं में एडमिशन ले चुके उम्मीदवार योग्य माने हैं।
  • किसी स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले चुके अभ्यर्थी इस छात्रवृत्ति फॉर्म हेतु योग्य हैं।

FAQs

यूपी स्कॉलरशिप 2022 कैसे चेक करे?

स्कॉलरशिप का स्टेटस जानने के लिए इस वेबसाइट पर जाये और रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि भरकर लॉगिन करे।

अपने मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

मोबाइल से स्कॉलरशिप का स्टेटस जानने के लिए स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर स्कालरशिप का स्टेटस जाने।

अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

अपने बैंक अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए PFMS की वेबसाइट पर जाये।

यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले?

अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है तो इस वेबसाइट की मदद से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जान सकते है।

स्कॉलरशिप कैसे चेक करें आई या नहीं?

स्कॉलरशिप चेक करने के लिए यूपी स्कॉलरशिप की इस वेबसाइट पर जाये।

मै आशा करता हू कि आपको यह लेख “UP Scholarship Status 2023 | यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करे, जानें पूरी प्रक्रिया” को पढ़कर जरूर स्कॉलरशिप का स्टेटस जानने तथा नया फॉर्म भरने का तरीका जानने में मदद मिली होगी। अभी भी अगर आपका कोई सवाल है या अन्य कोई समस्या आ रही है तो मुझे कमैंट्स में जरूर बताये। धन्यवाद।


इसे भी पढ़े

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी