iphone इस्तेमाल करने वालो के लिए व्हाट्सप्प ले कर आया नया फीचर
Whatsapp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसमे यूजर 60 सेकण्ड्स का वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे।
हालाँकि यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग मोड में है पर जल्द ही आपको यह देखने मिलेगा इसका स्क्रीनशॉट आप इमेज में देख सकते है।
इस वीडियो मैसेज और अभी जो हम वीडियो शेयर करते है उसमे अंतर यह है कि वीडियो मैसेज को केवल real time में ही रिकॉर्ड किया और भेजा जा सकता है ।
इस वीडियो मैसेज को न तो सेव किया जा सकेगा नाही फारवर्ड किया जा सकता है। हालाँकि इसे स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिये आप रिकॉर्ड कर पाएंगे।
Video messages पूरी तरह से end-to-end encrypted रहेंगे यानि इन्हे केवल सेंड करने वाला और रिसीव करने वाला ही देख सकता है
Video messages के जरिये मिलने वाले वीडियो इस बात को प्रमाणित करता है कि इसे ऑन दी स्पॉट record करके भेजा गया है। इसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है।
Whatsapp इस फीचर पर अभी काम कर रहा है। अभी इसे केवल iOS डिवाइस पर टेस्ट किया गया है। जल्द ही इसे अन्य प्लेटफार्म पर भी टेस्ट किया जयेगा।