Aadhar card biometric lock or unlock kaise kare

Aadhar card biometric lock or unlock online: आज के डिजिटल युग में, जहां हर जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है। इस स्तिथि में अपने ऑनलाइन उपलब्ध दस्तावेजों को सुरक्षित रखना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

इन्ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में एक है आपका आधार कार्ड जोकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। यह एक ऐसा अनिवार्य दस्तावेज है जो भारत में पहचान सत्यापन की आधारशिला के रूप में कार्य करता है और इसे हम कही भी जरुरत पड़ने पर ऑनलाइन एक्सेस कर सकते है। पर यही इसकी एक खामी भी है जिसमे साइबर अपराधी हमेशा सेंध लगाने की फिराक में रहते है।

इस “आधार कार्ड लॉक या अनलॉक कैसे करें” गाइड में, हम आधार कार्ड लॉक या अनलॉक करने की प्रक्रिया के बारे से विस्तार से जानेगे और पता लगाएंगे कि ऐसा करना क्यों आवश्यक है।

Post में क्या है ?

आधार कार्ड क्या है ?

आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक करने की प्रकिया जानने से पहले थोड़ा यह पता कर लेते है कि आधार कार्ड क्या है और यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है ?

आधार कार्ड एक 12 अंको की यूनिक पहचानकर्ता संख्या है जिसे भारत कि एक सरकारी संस्था UIDAI द्वारा हर भारतीय को जारी किया जाता है।

इसे पहचान पत्र और पते के प्रमाण के रूप में उपयोग किया जाता है और यह बैंक खाता खोलने, सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने और यहां तक कि आयकर रिटर्न दाखिल करने सहित कई प्रकार की सेवाओं प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

आधार कार्ड को लॉक करना क्यों जरुरी है ?

आज के समय में प्राइवेसी और पर्सनल डाटा की सिक्योरिटी एक चिंता का विषय है। आप अपनी गोपनीय जानकारी को किसी ऐसे व्यक्ति के हाथो में नहीं देना चाहेंगे जो आपकी निजी और वित्तीय जानकरी का उपयोग करके आपको हानि पहुचाये।

अपने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक इनफार्मेशन को लॉक करने से आपके डाटा की सुरक्षा और पुख्ता हो जाती है और आप साइबर अपराधी द्वारा किये जाने वाले अनधिकृत एक्सेस और आपकी निजी जानकारी के लीक होने की चिंता से छुटकारा पा सकते है।

आधार कार्ड को लॉक कैसे करे ऑनलाइन

अपने आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए अपनी बॉयोमीट्रिक्स जानकारी को ऑनलाइन लॉक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।

Step #1 आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर करे।

अपने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डिटेल्स को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Aadhar card ki official website

Step #2 आधार कार्ड पोर्टल में लॉगिन करे।

वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको myAadhaar पोर्टल में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको चित्र में दिख रहे login के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step #3 आधार कार्ड नंबर और OTP दर्ज करे।

लॉगिन के बटन पर क्लिक करने बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर और Captcha दर्ज करना होगा और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा। उस OTP को आपको Enter OTP के स्थान पर दर्ज करना है और फिर login के टैब पर क्लिक करना है।

Aadhar card login process

Step #4 Lock/Unlock Biometrics को चुने।

लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक Services का पेज खुलेगा। जिसमे आपको Lock / Unlock Biometrics को सेलेक्ट करना है।

Aadhar card biometrics lock or unlock process

Step #5 Consent को पढ़कर ok करे।

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको बॉयोमीट्रिक्स को लॉक करने के लिए सहमति पर क्लिक करना होगा और उसके बाद Next पर क्लिक करना होगा। Next पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड का बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट + आयरिश प्रिंट + फेस ) लॉक को जायेगे।

बॉयोमीट्रिक्स जानकारी लॉक होने के बाद आप केवल OTP आधारित authentication ही कर पाएंगे।

Aadhar card Biometrics locking process

इसे भी जाने : आधार कार्ड से पैसे कैसे निकले

आधार कार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक कैसे करे ऑनलाइन

आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डिटेल्स को अनलॉक करने का प्रोसेस भी बहुत आसान है। आप इसे उसी UIDAI की वेबसाइट पर जेक कर सकते है। बायोमेट्रिक अनलॉक करने के लिए आगे बताये गए प्रॉसेस को ध्यान से फॉलो करे।

Step #1 आधार कार्ड पोर्टल में लॉगिन करे।

वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको myAadhaar पोर्टल में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको चित्र में दिख रहे login के बटन पर क्लिक करना होगा।

Aadhar card login portal

Step #2 आधार कार्ड, Captcha और OTP दर्ज करे।

लॉगिन के बटन पर क्लिक करने बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर और Captcha दर्ज करना होगा और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा। उस OTP को आपको Enter OTP के स्थान पर दर्ज करना है और फिर login के टैब पर क्लिक करना है।

Aadhar card portal login process

Step #3 Lock/Unlock Biometrics टैब को चुने।

अब आपके सामने एक Services का पेज खुलेगा जिसमे आपको एक Lock / Unlock Biometrics का टैब दिखेगा जिसमे पहले से ही ताले (Lock ) का चिन्ह बना होगा। (जैसा चित्र में दिखाया गया है ) इस टैब पर आपको क्लिक करना है।

Step #4 Temporary या permanent अनलॉक का विकल्प चुने।

इसके बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाए देंगे। पहला अपने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डिटेल को Temporary unlock करने का और दूसरा Permanently unlock करने का। आपको अपने हिसाब से एक विकल्प को चुनना है। मै उदहारण के लिए Unlock Biometrics Permanently के विकल्प को चुन रहा हूँ।

इसके बाद आपको next बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके पर Successfully Unlock का मैसेज आ जायेगा। अब आपका आधार कार्ड अनलॉक हो चूका है।

इस प्रकार आप अपने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी को कभी भी ऑनलाइन Lock या Unlock कर सकते है।

क्या सीखा ?

आज के समय में अपने डाटा की सुरक्षा करना सर्वोपरि है। क्योकि आधार कार्ड बस एक प्लास्टिक का टुकड़ा नहीं है बल्कि यह आपकी पहचान है इसके जरिये आपकी सभी वित्तीय जानकरी भी जुडी हुई है।

इसलिए ऊपर बताये गए “आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक कैसे करे ” की गाइड के द्वारा आप अपने आधार कार्ड की सुरक्षा को और पुख्ता कर सकते है।


FAQs


आधार कार्ड को कैसे लॉक करें?

Step #1 आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर करे।
Step #2 आधार कार्ड पोर्टल में लॉगिन करे।
Step #3 आधार कार्ड नंबर और OTP दर्ज करे।
Step #4 Lock/Unlock Biometrics को चुने।
Step #5 Consent को पढ़कर ok करे।

आधार अनलॉक होने में कितना समय लगता है?

नीचे बताये गए steps को फॉलो करके आप कुछ ही मिनटों में अपने आधार कार्ड को अनलॉक कर सकते है।
Step #1 आधार कार्ड पोर्टल में लॉगिन करे।
Step #2 आधार कार्ड, Captcha और OTP दर्ज करे।
Step #3 Lock/Unlock Biometrics टैब को चुने।
Step #4 Temporary या permanent अनलॉक का विकल्प चुने।

आधार बायोमेट्रिक लॉक क्या है?

आधार कार्ड की बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग एक ऐसी सेवा है जो आधार धारक को अपने बायोमेट्रिक्स जानकारी को लॉक करने और स्थाई या अस्थायी रूप से अनलॉक करने की अनुमति देता है।

क्या आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक करने के पैसे देने पड़ते है ?

नहीं, आपको आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी को लॉक या अनलॉक करवाने के लिए किसी भी प्रकार काकोई शुल्क नहीं देना होता है। यह सुविधा बिलकुल फ्री है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

1 thought on “Aadhar card biometric lock or unlock kaise kare”

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी