किसी भी व्यक्ति के सामने कभी भी एक्स्ट्रा पैसो की जरुरत पड़ सकती है और ऐसी स्तिथि में यदि आपकी आर्थिक मदद करने वाला न हो तो व्यक्ति के पास पर्सनल लोन लेने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है। इस आर्टिकल में आप आगे ये जानेगे कि Aadhar card se loan kaise le और उन Instant Loan aapअप्लीकेशन के बारे में भी जानेगे जिनसे आप काम से काम डॉक्यूमेंट में कुछ ही मिनिटो में आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है।
मेरी यह सलाह है कि व्यक्ति को पर्सनल लोन लेने से पहले यह जरूर सोच लेना चाहिए कि वाकई में आपको इस लोन की आवश्यकता है भी या नहीं। क्योंकि कभी कभी व्यक्ति लोन को न चुका पाने के कारण आर्थिक मुसीबत में पड़ जाते है। आपको पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए जब आपके पास इसे चुकाने के लिए मासिक आय का जरिया हो।
Personal loan क्या है और यह अन्य लोन से कैसे अलग है ?

पर्सनल लोन एक Unsecured loan (असुरक्षित लोन) लोन है जिसे कोई भी व्यक्ति किसी वित्तीय प्रबंधन संस्था जैसे बैंक या कोई क्रेडिट लैंडिंग संस्था से ले सकता है। secured loan जैसे की कार लोन, गोल्ड लोन या होम लोन की तरह पर्सनल लोन में किसी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती है।
पर्सनल लोन में बैंक, व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री, सिबिल स्कोर और व्यक्ति की वित्तीय स्तिथि की अवलोकन करके लोन प्रदान करता है। पर्सनल लोन और अन्य लोन में एक प्रमुख अंतर यह है भी है कि आप पर्सनल लोन को आप किसी भी काम के लिए यूज़ कर सकते हो जैसे अपना कोई उधार चुकाने में, घर का रेनोवेशन करने में, या फिर कोई सामान जैसे की फ़ोन , लैपटॉप या अन्य कोई उपकरण खरीदने में पर कार लोन को केवल कार खरीदने के लिए, होम लोन को केवल घर ख़रीदाने के लिए ही यूज़ कर सकते है।
Aadhar card se loan kaise le | Aadhar card se kaise lone le
आपको अगर किसी फाइनेंसियल इमरजेंसी की वजह से पैसे की बहुत आवश्यकता है तो इस स्तिथि में आप नीचे बताये गए एप्लीकेशन की मदद से आधार कार्ड के जरिये आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है। इसलिए आपको काम से काम डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी और आपको इसके लिए कही जाने की भी जरूरत नहीं है। आपको सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही करना है और एक बार आधार कार्ड के जरिये KYC हो जाने के बाद आप कुछ ही मिनिटो में लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।
इस ऐप का यूज़ मैंने खुद यूज़ किया है। आप पूरी तरह इस ऐप पर भरोसा कर सकते है। यदि आप इस ऐप पर टाइम से अपने लोन का भुगतान करते है तो आपको अगले लोन के लिए और एक्स्ट्रा क्रेडिट लिमिट मिलती है और यदि आप लोन को समय से पहले पूरा भुगतान करके बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा फीस भी देने को जरूरत नहीं होती।
NAVI App se loan kaise le

Navi एक फाइनेंसियल सर्विस प्रोवाइडर एप्लीकेशन है। इसे Flipkart के पूर्व को-फाउंडर सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल स्थापित किया है। इस ऐप के जरिये इनका मकशद फाइनेंसियल सर्विसेज को टेक्नॉलजी के साथ जोड़कर पारदर्शिता के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना है।
सन 2018 में Navi Finserv limited की शुरुआत के बाद, इस ऐप के जरिये डेढ़ लाख लोगो ने इनकी सर्विस को यूज़ किया और बस 3 महीने के अंदर ही ये इंडिया की सबसे बड़ी लैंडिग कंपनी में से एक बन गई।
इस आर्टिकल में आपको ये जानने को मिलेगा कि Navi App के जरिये कितना लोन ले सकते है, लोन के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है, Navi ऐप से लोन लेने पर कितने प्रतिशत ब्याज लगता है और क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
Navi Instant Cash Loan
यह एक पूर्णता Paperless instant personal loan की सुविधा प्रदान करता है। इस app के द्वारा कोई भी नौकरी पेशा या बिजनेसमैन आसानी से 20 लाख तक का लोन बस कुछ ही मिनिटो में प्राप्त कर सकता है। कैश लोन प्राप्त करने के लिए आपको बस आधार कार्ड या पैनकार्ड के जरिये अपना KYC करना होता है इसके बाद फाइनेंसियल बैकग्राउंड का आकलन करने के बाद आपको 5 मिनिट के अंदर ही लोन अमाउंट आपके बताये गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Navi Instant cash loan के कुछ फीचर्स
- इसमें आपको सबसे काम 9.9 % का interest rate मिलता है।
- इसमें आपको कोई भी लोन processing fee नहीं देनी पड़ती है।
- आप लोन को 3 महीने से लेकर 72 महीने तक की आसान EMI से चुका सकते है।
- अगर आप लोन को समय से पहले बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई Foreclosure fee नहीं देनी होती।
Navi Cash Loan लेने के लिए eligibility
- लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- आपकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आप एक salaried या self-employed होने चाहिए।
- आपका Cibil Score, 640 या उससे अधिक होना चाहिए।
- आपकी सालाना आय काम से काम 3 लाख होनी चाहिए।
Navi personal loan के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
Navi App से आप कौन-कौन सा लोन ले सकते है
- कार लोन
- बाइक लोन
- फ़ोन लोन
- मैरिज लोन
- ट्रेवल लोन
- लैपटॉप लोन
NAVI App से लोन लेने का पूरा प्रोसेस
आपको भी अगर Instant loan की आवश्यकता है तो आप Navi App के जरिये लोन ले सकते है। इसके लिए आपको बस नीचे बताये गए steps को follow करना है।
Step-1 सबसे पहले आपको इस लिंक से NAVI App को डाउनलोड कर लेना है। आप इसे डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड का सकते है। (मेरी सलाह है कि आप पहले पुरे प्रोसेस को पढ़कर समझ ले उसके बाद ही ऐप को डाउनलोड करे )

Step-2 Install करने के बाद आपके मोबाइल पर कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा। अब Get Started पर क्लिक करे।

Step-3 अब आपको अपना फ़ोन नंबर देना है उसके बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा उसे fill करने verify पर क्लिक करना है।

Step-4 मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद नेक्स्ट पेज पर आपको बेसिक डिटेल्स भरनी है। जैसे कि आपका पूरा नाम, जन्मतिथि (DOB ) और पैनकार्ड नंबर। details भरने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है।

Step-5 अब आपको अगले पेज पर work details भरनी है जैसे आपके आमदनी का साधन और महीने की सैलरी। उसके बाद Next पर क्लिक करना है।

Step-6 अब आपको एप्लीकेशन को सब्मिट कर देना है।

Step-7 अब navi आपके द्वारा दे गई जानकारी और आपकी credit history को चेक करेगा और आपको best offer दिखयेगा।

Step-8 चेकिंग प्रॉसेस होने के बाद आपके सामने आपका approved लोन अमाउंट दिखायेगा। अब आपको आपकी सहूलियत के हिसाब से repayment tenure को सेलेक्ट करना है।

Step-9 अब आपको उस बैंक अकाउंट की डिटेल्स देनी है जिस अकाउंट में आप ये लोन अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते है। डिटेल्स भरने के बाद Next पर क्लिक करना है।

Step-10 बैंक details वेरीफाई होने के बाद अगले पेज पर Auto Repayment को सेटअप करना है। इसे आप net banking या पफर debit card के जरिये कर सकते है। इसका मतलब यह ह कि आपको यहाँ उस बैंक अकॉउंट की जानकारी देनी है जिस बैंक अकाउंट से आप अपने लोन की EMI हर महीने देना चाहते हो। अगर आप उसी बैंक से EMI को भरना चाहते हो जिस अकाउंट पर आपका लोन अमाउंट आया था तो आपको बस Next के बटन पर क्लिक करना है।

Step-11 ये सारा प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपको आखरी पेज पर आ जाना है और इस पेज पर अगर आप लोन के साथ आप एक हेल्थ इंस्युरेन्स भी लेना चाहते है तो हेल्थ इंस्युरेन्स के बॉक्स पर क्लिक करना है अथवा आपको डायरेक्ट Get Loan के बटन पर क्लिक करना है। बस आपके अकाउंट में कुछ ही देर में आपका लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

अगर आपको अभी भी कुछ समझ न आया हो तो आप नीचे दिए वीडियो को भी देख सकते हो।
इसे भी पढ़े:- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकले ?
FAQs
5 मिनट में कौन सा एप्स लोन देता है?
अगर आपको 5 मिनट में लोन में चाहिए तो आप NAVI ऐप से लोन प्राप्त कर सकते है।
मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?
मोबाइल से लोन प्राप्त करना बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आपको अपने फ़ोन पर NAVI ऐप को डाउनलोड करना है और लोन लेने के लिए जरुरी KYC को कम्पलीट करना है।
पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
पैन कार्ड के जरिये अगर आप लोन लेना चाहते हो तो आपको आपके Cibil score के आधार पर पैनकार्ड से आपको 5000 रूपए से लेकर 10,00,000 रूपए तक का लोन मिल सकता है।
मुझे कैसे पता चलेगा कि किसी ने मेरे नाम पर कर्ज लिया है?
अगर आपको यह पता करना है कि आपके नाम पर किसी और ने लोन लिया है या नहीं इसके लिए आपको सबसे पहले आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को डाउनलोड करना है। आप चार क्रेडिट ब्यूरो (CIBIL, Experian, Equifax, or CRIF High Mark) में से किसी एक से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त करें और किसी भी ऋण या क्रेडिट खाते की जांच करें जिसे आप नहीं पहचानते हैं। यदि आपको ऐसा लोन अकाउंट एक्टिवेट दीखता है जिसे आपके नहीं लिया है तो उसे तुरंत क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करें।
निष्कर्ष
मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल “Aadhar card se loan kaise le” को पढ़कर यह जान गए होने की किस तरह आप आधार और पैन कार्ड की मदद से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है। पर आपको इस बात का विशेष ध्यान देना है कि आप किसी ऐसे कम्पनी के ऐप से लोन लेने की कोसिस न करे जिससे आपके साथ कोई धोखाधड़ी हो। हमेसा किसी भरोसेमंद बैंक या RBI से रेजिस्टर्ड NBFC से ही लोन ले।