आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ( बस 5 मिनिट में )| Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale

इस आर्टिकल के जरिये मैं आपको आधार कार्ड से पैसे निकलने से जुड़े सरे सवालो Aadhar card se paise kaise nikale | aadhar card se paise kaise nikalate hain | aadhar card se paise nikalna | aadhar se paise nikale | aadhar se paise kaise nikala jata hai जैसे सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में मिलेगा।

भारत में आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के साथ- साथ भारत सरकार ने कई ऐसी सुविधाएं भी प्रारम्भ कि जिसे आप आधार कार्ड के द्वारा एक्सेस कर सकते है। उन सुविधाओं में से एक सबसे बड़ी सुविधा है आधार कार्ड से पैसे निकलने की सुविधा। आधार से पैसे निकलने की सुविधा ऐसे जगहों पर बहुत ही प्रचलित हुई जहा पर बैंक एटीएम नहीं है और बैंक जाके पैसे निकलना कितना मुश्किल होता है ये तो आप जानते ही होंगे।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर आप ये जरूर जान जायेगे कि आधार कार्ड का उपयोग करके बैंक अकाउंट से पैसे कैसे निकले जाते है और क्या आधार कार्ड से पैसे निकलना सुरक्षित है?। इस आर्टिकल में आपको वो सारी जानकारी और मार्गदर्शिका बताई जाएगी जोकि आधार से पैसे निकलने के लिए आवश्यक है। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

आधार कार्ड क्या है और इसकी क्या उपयोगिता है ?

aadhar card kya hai

भारत सरकार द्वारा, भारत के नागरिको को एक 12 अंको का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर जारी किया जाता है। जिसे हम और आप आधार कार्ड के नाम से जानते है। यह आधार कार्ड, धारक के लिए उसकी पहचान का प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ के रूप में भी सब जगह मान्य होता है।

आधार कार्ड हर भारतीय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है क्योकि यही आधार कार्ड बैंक में अकाउंट खोलने, पासपोर्ट के लिए आवेदन करने, इनकम टेक्स रिटर्न फाइल करने और सरकार की बहुत सारी योजनाओ और सुविधाओं का लाभ उठाने जैसे अन्य कामो के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

वित्तीय लेनदेन या सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी वित्तीय सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। संछेप में कहे तो आधार कार्ड भारत की डिजिटल इकॉनमी को बढ़ाने और सोशल वेलफयर स्कीम को हर घर तक पहुंचने में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।

Aadhar card se paise kaise nikale | आधार से पैसे कैसे निकले

आधार कार्ड से पैसे निकलने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जोकि निम्नलिखित है –

  • आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS ) की मदद से आधार से पैसे निकले

AEPS (Aadhar Enabled Payment System ) से पैसे कैसे निकले

AePS kya hai
AePS kya hai

AEPS से पैसे कैसे निकाले:- आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS): AEPS एक बैंकिंग सेवा है जिसे मोबाइल एटीएम या micro ATM के नाम से भी जाना जाता है। यह ग्राहकों को Aadhar card se paise nikalne, जमा करने और बैलेंस पूछताछ जैसे लेनदेन के कार्यो में काम आती है। आधार से पैसे निकालने के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन करे।

Step-1 सबसे पहले आपको आपके क्षेत्र में उपलब्ध उस ई-मित्र या बैंक मित्र के पास जाना होगा जहां मोबाइल एटीएम या माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध हो।

Bank mitra

Step-2 उसके बाद आपको अपने आधार का 12 अंको वाला नंबर बताना है और अपने फिंगरप्रिंट को स्कैनर के जरिये स्कैन करना है।

Step-3 वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपके सामने माइक्रो एटीएम पर आपके आधार कार्ड से जुड़े सभी बैंक अकाउंट दिखने लगेंगे।

Step-4 अब आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट को चुन सकते है पर यह ध्यान रहे आपको उसी अकाउंट नंबर को चुनना है जिससे आपका मोबाइल नंबर जुड़ा जुड़ा हो।

Step -5 अब आपके सामने माइक्रो एटीएम पर दो विकल्प दिखाई देंगे। 1- Money Transfer 2- money Withdrawal आप दोनों में से किसी भी विकल्प को अपने सुविधानुसार चुन सकते है। अगर आपको अपने अकाउंट से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे भेजने है तो Money Transfer का विकल्प चुने और यदि आपको पैसे निकलने है तो आपको Money Withdrawal का विकल्प चुनना होगा।

Step-6 विकल्प को चुनने के बाद अब आपको आपका अमाउंट भरना है और Ok बटन पर क्लिक करना है। अब आपको दुकान वाला आपके द्वारा निकली गई राशि को आपको दे देगा।

क्या आधार कार्ड से पैसे निकलना सुरक्षित है?

आधार कार्ड से पैसे निकलना, जमा करना और भेजना तब तक सुरक्षित है जब तक आप RBI द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग के लिए बनाये गए सुरक्षा नियमो का पालन करते हो। वैसे आधार कार्ड एक सिक्योर सिस्टम पर आधारित यूनिक आइडेंटिफिकेशन कार्ड है जसमे आपको बायोमेट्रिक डाटा पूर्णता सुरखित है।

आधार एनेबलेड पेमेंट सिस्टम में आधार कार्ड के जरिये पैसे निकलने या भेजने से पहले आपकी पहचान को पक्का करने के लिए आपके उंगली के फिंगरप्रिंट या आयरिश (आँख की पुतली ) के प्रिंट का मिलान आपके रेजिस्ट्रेड बायोमेट्रिक डाटा से किया जाता है और सबकुछ अच्छी तरह से जाँच लेने के बाद की आपके बैंक अकाउंट से पैसे को निकला या भेजा जाता है। इन सब सुरक्षा के बाद भी आपको नीचे बताये गए नियमो का पालन करना चाहिए जिससे आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी से हमेशा सुरक्षित रहेंगे।

  • अपने आधार कार्ड की इनफार्मेशन को जैसे आधार नंबर या फिंगरप्रिंट को किसी अनजान व्यक्ति के साथ कभी साझा न करे।
  • हमेशा आधार कार्ड के जरिये पैसे भेजने या निकलने के लिए भरोसेमंद सिस्टम या ऐप का उपयोग करे।
  • समय समय पर अपने बैंक अकॉउंट के ट्रांजेक्शन को चेक करते रहे और किसी भी प्रकार के अवैध लेनदेन की जानकारी तुरंत आपके बैंक की नजदीकी शाखा या बैंक कॉस्टमर केयर में दर्ज कराये।
  • अपने फ़ोन में किसी किसी unknown source से किसी थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड न करे।
  • अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जरूर लिंक कराये।
  • किसी अनजान व्यक्ति को फ़ोन पर OTP या UPI कभी न बताये।

आधार कार्ड से पैसे निकलने के लिए जरुरी दस्तावेज

आधार कार्ड से बिना बैंक जाये पैसे निकलने के लिए आपके पास इन डाक्यूमेंट्स का छ्पना बहुत ही जरुरी है।

  • एक वैध आधार कार्ड।
  • आधार कार्ड, बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट और आपके आधार कार्ड से जरुरु लिंक होना चाहिए।

आधार कार्ड से पैसे निकलने के फायदे

  • आधार कार्ड से पैसे निकललाइनों में नहीं ने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आपको पैसे का लेनदेन करने के लिए बैंक की लम्बी लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
  • आधार से पैसे निकलने के लिए बैंक की तरह आपको किसी भी प्रकार का withdrawal form (निकासी फॉर्म ) नहीं भरना होता।
  • आपको बैंकिंग से जुड़े सारे कामो को आप AEPS के जरिये आसानी से घर बैठे भी कर सकते हो।

निष्कर्ष

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको इस लेख “Aadhar se paise kaise nikale ” को पूरा पढ़कर यह जरूर जानने को मिला होगा कि सिर्फ आधार कार्ड के जरोये पैसे कैसे निकले जाते है। अगर अभी भी आपके मन में आधार से पैसे निकलने में कोई दिक्क्त आ रही है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। धन्यवाद।


इसे भी पढ़े:-

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लॉगिन कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

1 thought on “आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ( बस 5 मिनिट में )| Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale”

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी