airtel ka data kaise check kare: जानिए किन-किन तरीको से आप एयरटेल का डाटा चेक कर सकते है ?

airtel ka data kaise check kare: एक ऐसे दिन की कल्पना कीजिए, जब आप एक रोमांचक ऑनलाइन गेम में डूबे हुए हैं या फिर अपना पसंदीदा शो को ऑनलाइन देख कर रहे हैं, तभी अचानक आपका ऑनलाइन गेम या शो चलना बंद हो जाता है। आप सोच में पड़ जाते हो कि क्या पता हुआ। मेरे साथ भी कई बार ऐसा अनुभव हो चुका है।

तभी आपको अहसास होता है कि आपका एयरटेल मोबाइल डेटा खत्म हो चुका है। पर आपको नहीं पता कि airtel ka data kaise check किया जाता है। इस लेख के जरिये हम आपको हर वो तरीका बताये जिससे आप अपने एयरटेल सिम का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है। इस आर्टिकल के बीच में मैंने एक खास तरीका बताया है जोकि एयरटेल बैलेंस डाटा को पता करने का सबसे तेज़ ट्रिक है। उसे जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

किन-किन तरीको से आप एयरटेल का डाटा चेक कर सकते है ?

अगर आप अपने मोबाइल में एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते है तो आप नीचे बताये गए किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल के जरिये एयरटेल सिम का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है।

  • Airtel Thanks app से एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक करे ?
  • USSD code से Airtel me data kaise check kare
  • एयरटेल वेबसाइट से airtel ka data kaise check kare

Airtel Thanks app से एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करे ?

एक एयरटेल यूजर के मोबाइल में Airtel Thanks app का होना बहुत जरुरी है क्योकि आप इसके जरिये एयरटेल की सभी सुविधाओं जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करना, पोस्टपेड बिल पेमेंट करना, डाटा बैलेंस चेक करना को आसानी से इस ऐप से कर सकते है। Airtel Thanks App से अपने airtel का डाटा चेक करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप-1 मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Airtel Thanks App को download करे। (डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे )

airtel thanks app on google play store

स्टेप-2 इसके बाद अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से ऐप में लॉगिन करे। लॉगिन करने के लिए आपको अपना एयरटेल नंबर दर्ज करना है।

airtel thanks app on google play store

स्टेप-3 इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करे। यदि आपके पास पहले से ही मोबाइल में airtel thanks app है तो ऊपर के दोनों स्टेप्स को ignore करे।

स्टेप-4 ऐप में एंटर करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का ले-आउट दिखाई देगा। इसमें से आपको डाटा बैलेंस देखने के लिए services के टैब पर क्लिक करना है।

स्टेप-5 services पर आने के बाद आपके नाम के क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके एयरटेल नंबर पर जोभी डाटा प्लान activate है उसकी पूरी जानकारी आपके सामने कुछ इस तरह से दिखाई देगी। यहाँ से आप अपने एयरटेल सिम पर बचे डाटा को देख सकते है।

इस टैब के अंदर आपको यह जानकारी मिलेंगे।

  • डेली डाटा बैलेंस
  • वैलेडिटी
  • एडिशनल डाटा पैक की वैलेडिटी और बचा हुआ डाटा बैलेंस

USSD code से Airtel ka data kaise check kare

USSD code की मदद से अपने एयरटेल सिम का डाटा चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप-1 अपने फोन के कॉल ऐप में जाये।

स्टेप-2 Dial pad को open करे और *121*2# टाइप करके कॉल के बटन पर टैप करे।

USSD code की मदद से airtel ka data kaise check kare

स्टेप-3 कुछ सेकंड इंतजार करने के बा आपकी मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस तरह पॉपअप होगा। जिसमे आपके एयरटेल डाटा बैलेंस की जानकारी के लिए Current pack Info पर जाने के लिए 1 टाइप करके send के बटन पर टैप करना है।

USSD code की मदद से एयरटेल का डाटा कैसे चेक करे

स्टेप-4 अब कुछ सेकंड के बाद आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह का मैसेज दिखेगा। जिसमे आपके डेली के बचे हुए डाटा की जानकरी होगी।

airtel ka data kaise check kare

Trick: इस USSD code की मदद से अपने एयरटेल नंबर का डाटा बैलेंस पता कर सकते है। यह तरीका ज्यादा लोगो को नहीं पता होगा पर आप इसे जानेगे।

स्टेप-1 इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल के डायल पैड पर जाकर *125*1541# टाइप करे कर कॉल के बटन पर क्लिक करे।

airtel ka balance data kaise check kare

स्टेप-2 अब आपके सामने आपके द्वारा daily data pack में से यूज़ किये गए डाटा की जानकारी आपको मिल जाएगी।

airtel ka balance data kaise check kare

एयरटेल की वेबसाइट से airtel ka data kaise check kare

एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जेक भी आप अपने एयरटेल नंबर का बैलेंस डाटा पता कर सकते है। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप-1 सबसे पहले Airtel की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। आपको कुछ इस प्रकार की वेबसाइट दिखाई देगी। (वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे )

airtel ki website se airtel ka data kaise check kare

स्टेप-2 अब आपको यहाँ पर अपना एयरटेल का मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के बटन पर क्लिक करना है।

airtel ki website se airtel ka data kaise check kare

स्टेप-3 अब आपके एयरटेल मोबाइल नंबर पर आये OTP को यहाँ दर्ज करे और Login के बटन पर क्लिक करे।

airtel ki website se airtel ka data kaise check kare

स्टेप-4 अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जहा आपके एयरटेल नंबर पर चल रही सेवाओं की जानकारी उपलब्ध होगी और आप यही से बैलेंस डाटा को भी चेक कर सकते है।

airtel ki website se airtel ka data kaise check kare

इसे भी पढ़े:

jio ka number kaise nikale: जानिए सबसे आसान तरीका
email id ka password kaise pata kare ?

FAQs

एयरटेल की एमबी कैसे चेक की जाती है?

एयरटेल सिम पर डेली डाटा में से यूज़ किये डाटा को पता करने के लिए आपको बस अपने फ़ोन से *125 *1541# टाइप करके कॉल के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल पाए एक मैसेज दिखेगा जिसमे आपके द्वारा आज यूज़ किये गए डाटा की जानकारी होगी।

Airtel सिम में 1 जीबी डाटा लोन कैसे ले ?

अपने Airtel सिम से *121# डायल करें या *141*567# टाइप करें। फिर “डाटा लोन” Option पर जाएं और “1 जीबी डाटा लोन” Option का चयन करें। यदि आप योग्य हैं, तो Airtel आपको आपके नंबर पर 1 जीबी डेटा लोन की सुविधा प्रदान करेगा।

एयरटेल में 1gb डाटा कितने रुपए में मिलता है?

 इस प्लान की कीमत 181 रुपये है। इसमें आपको 1 GB डेटा प्रति दिन मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं।

निष्कर्ष

यदि आप यहाँ तक पहुंच गए है तो इसका मतलब है अपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके अपने एयरटेल सिम के मोबाइल डाटा बैलेंस को पता करने में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योकि अपने तीन तरीको से डाटा बैलेंस को पता करना सिख लिया है। धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी