आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं |ayushman card kaise banaye online

हेलो दोस्त, अगर आप “आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं” यह ढूंढते हुए यहाँ तक आये है तो जाहिर सी बात है कि आपको खुद की और परिवार की स्वास्थ चिंता है और यह एक जिम्मेदार व्यक्ति पहचान है। पर आपको शायद यह नहीं पता कि आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं | आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाते कैसे है | ayushman card kaise banaye | Ayushman card ke liye online apply kaise kare | Ayushman Bharat card registration kaise kare

आपको इन सभी सवालो का जवाब यहाँ इस लेख में जरूर मिलेगा और इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ने के बाद आपके, ayushman card, ayushman bharat card या जिसे ayushman golden card भी कहते है, से जुडी हर जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी से पहले हम थोड़ा सा यह जान लेते है कि आयुष्मान कार्ड होता क्या है और इस कार्ड के क्या फायदे है ?

Post में क्या है ?

आयुष्मान भारत कार्ड क्या है ?

आयुष्मान भारत कार्ड या आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY ) के तहत सभी लाभार्थीओ को दिए जाने वाला स्वास्थ बीमा कार्ड है। यह भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महत्वकाक्षी योजनाओ में से एक है इसे आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जाना जाता है।

इस योजना की घोषणा 2018 के केंद्रीय बजट में की गई थी और योजना योजना को हमारे माननीय प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 को झारखण्ड के रांची से पुरे देश में लागू किया। इस राष्ट्रीय स्वास्थ सुरक्षा योजना (NHPS) के तहत 10.4 करोड़ BPL कार्ड धारक परिवारों यानि की लगभग 50 करोड़ भारतीय नागरिको को प्रतिवर्ष/प्रतिपरिवार पांच लाख रूपए तक की इस य निशुल्क उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएंचिकित्सीय सुविधा का मुफ्त में लाभ उठा सकते है।

आयुष्मान भारत योजना की पात्रता क्या है?

आयुष्मान भारत योजना का लाभ पाने के लिए वो व्यक्ति पात्र है जिनका नाम 2011 के सामाजिक-आर्थिक और जातीय जनगणना (SECC ) की सूची में शामिल है। इस योजना के लिए पात्र व्यक्तियों को दो भागो में बाटा गया गया है।

  • ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व वंचित श्रेणी के लोग
  • शहरी क्षेत्र के गरीब व वंचित श्रेणी के लोग

PM-JAY Scheme:- ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की पात्रता की शर्ते

  • परिवार में को 16-59 वर्ष की आयु के भीतर कोई वयस्क / पुरुष / कमाने वाला सदस्य ना हो।
  • ऐसे परिवार जोकि कच्चे मकान में रहते है।
  • एक दिव्यांग व्यक्ति, जिसके परिवार कोई वयस्क कमाने वाला ना हो।
  • कूड़ा और गन्दगी साफ करने वाला परिवार।
  • अनुसूचित जाति या जनजाति (SC/ST) से संबंधित परिवार
  • भूमिहीन व्यक्ति जिसकी आय का मुख्य स्रोत दिहाड़ी मजदूरी हो।

PM-JAY Scheme:- शहरी क्षेत्र के लोगो की पात्रता की शर्ते

  • घर का कामकाज करने वाले व्यक्ति।
  • भिखारी (मांगकर गुजारा करने वाला व्यक्ति )
  • कूड़ा बीनने वाला
  • घरेलू काम काज के लिए रखे गए नौकर
  • गली-गली सामान बेचने वाले, मोची, हॉकर
  • निर्माण कार्य करने वाला मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, आर्टिस्ट, दर्जी, स्वीपर, माली, सफाई कर्मचारी
  • धोबी, प्लम्बर, राजमिस्त्री
  • इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, असेंबलर, रिपेयर का काम करने वाला व्यक्ति
  • ट्रांसपोर्ट वर्कर, कुली, रिक्शा चलाने वाला, कंडक्टर
  • वेटर, चपरासी, सामान डिलीवरी करना वाला, दुकान पर काम करने वाला हेल्पर
  • मोची, हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाला व्यक्ति, चौकीदार

आयुष्मान कार्ड के लिए कौन पात्र नहीं है।

  • वह व्यक्ति जिसके पास दुपहिया / तिपहिया / चौपहिया वाहन या फिर मोटर से चलने वाली नाव हो।
  • जिसके पर कोई मैकेनिकल या मोटर चालित खेती में सहायक यंत्र हो।
  • वह व्यक्ति जिसके पास किसान कार्ड है और उस कार्ड की क्रेडिट लिमिट 50000 रूपए है।
  • जो सरकारी कर्मचारी है।
  • जो व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित गैर कृषि उद्यम में कार्यरत है।
  • वह व्यक्ति जिसकी मासिक आय 10000 या उससे ज्यादा है।
  • जिसके पास रेफ्रीजरेटर या लैंडलाइन कनेक्शन हो।
  • जिनके पास खुदका पक्का मकान है।
  • जिनके पास 5 एकड़ या उससे ज्यादा की खेती करने लायक जमीन है।

आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए अवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के लिए पात्र है तो आपको अपना आयुष्मान भारत कार्ड या गोल्डन कार्ड बनवाने लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवशकता होगी।

  • मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • चिकित्सीय स्तिथि का घोषणा पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

आयुष्मान कार्ड की पात्रता कैसे चेक करें?

PM-JAY स्कीम का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पात्रता को जांचना होंगे जिसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step-1 सबसे पहले PM-JAY की वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in पर जाये।

Step-2 साइट पर जाकर Am I Eligible पर क्लिक करे।

PMJAY scheme website

Step-3 उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे अपना फ़ोन नंबर डाले फिर captcha को और Generate OTP पर क्लिक करे।

Step-4 दिए गए मोबाइल नंबर पर आये OTP को भरे और चेक बॉक्स पर क्लिक करके submit बटन पर क्लिक करे।

Step-5 उसके बाद अगले पेज पर स्टेट (राज्य ) और दी गई कैटगरी में से किसी एक विकल्प को चुनना है। मै उदाहरण के लिए अपने मोबाइल नंबर को चुन रहा हू।

Step-6 इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को डालकर search बटन पर क्लिक करे। आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी। उस लिस्ट में अगर आपका नाम है तो आप PM-JAY स्कीम का लाभ ले सकते है और अपना आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

यदि सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद record not found दिखता है तो select category में मोबाइल नंबर के अलावा दिए अन्य विकल्प को चुन कर बरी बरी से सर्च करे। उसके बाद भी अगर record not found ही दिखता है तो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए आवेदन करना होगा।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं | ayushman card registration online

यदि आप भी आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए आवशयक पात्रता को पूरा करते है तो आप भी अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। online Ayushman card apply करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। बस आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को क्रमबद्ध तरीके से फॉलो करना है।

Step-1 Ayushman Card kaise banaye सबसे पहले आपको PM-JAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

Step-2 उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा। अब आपको Grievance Portal पर क्लिक करना है।

ayushman card online kaise banaye

Step-3 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमे यहाँ आपको Register your Grievance पर क्लिक करना है।

Step-4 अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा इसमें आपसे grievance का कारण पूछेगा तो उसमे आपको PMJAY सलेक्ट करना है।

Step-5 इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन होगा। जिसमे आपको सारी जानकारी अच्छे से भरनी है और अपना राशन कार्ड की कॉपी भी अपलोड करनी है जिससे आपकी पात्रता की जाँच की जा सके। अंत में आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।

Ayushman card online apply kaise kare

Step-6 फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एक UGN (Unique Grievance Number ) मिलेगा जिसे आपको अच्छी तरह से सेव करके रख लेना है। क्योकि इस UGN की मदद से ही आप अपनी grievance की request को ट्रैक कर पाएंगे।

अब आपको कुछ दिन का इंतजार करना है। आपकी द्वारा दी गई जानकरी और डॉक्युमेंट्स की जाँच की जाएगी और यदि आप आयुष्मान भारत कार्ड के लिए पात्र होंगे तो आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा और आप इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड भी कर सकते है आपो कही जाने की जरुरत नहीं है।

आयुष्मान भारत योजना के लाभ | आयुष्मान कार्ड के फायदे

  • भारत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY ) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ सुरक्षा बीमा योजना है।
  • इस योजना में 2011 की SECC डाटा में शामिल सभी पात्र व्यक्तियों को शामिल किया गया है।
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख तक का इलाज मुफ्त के किया जाता है।
  • इसमें योजना में लाभार्थी के लिए 1,393 से अधिक चिकित्सीय प्रक्रियाओं, डॉक्टर की फीस, ऑपरेटिंग रूम, इंटेंसिव केयर यूनिट(ICU), डायग्नोस्टिक सर्विसेज, सर्जन आदि की लागत को भी शामिल किया जाता है।
  • आयुष्मान योजना के अंतर्गत, लाभार्थी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने के तीन दिन पहले के खर्चे से लेकर, हॉस्पिटल में भर्ती होने के 15 दिनों बाद तक का सारा खर्चा इस बीमा में शामिल किया गया है। जिसमे डॉक्टर द्वारा दी गई सभी दवाइओ का खर्च, परीक्षण आदि भी शामिल है।
  • आयुष्मान योजना के लाभार्थी किसी भी सरकारी अस्पताल और सूचीबद्ध किये गए प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा ले सकते है।
  • आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसी भी प्राथमिक, द्रितीय और तृतीय स्तर के इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • आयुष्मान भारत योजना किसी व्यक्ति उम्र, उसके परिवार के सदस्यों की संख्या या लिंग पर ध्यान न देते हुए सभी पात्र लाभार्थी को लाभान्वित करती है।
  • इस योजना में कोई भी लाभार्थी केवल आधार कार्ड, वोटर आईडी अथवा राशन कार्ड के जरिए पहचान साबित करके योजना का लाभ ले सकता है।

आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करे | Ayushman Card download

अगर आपका नाम भी 2011 के सामाजिक-आर्थिक और जातीय जनगणना (SECC) की सूची में शामिल है। तो आप अपना आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड बहुत ही आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिंट निकाल सकते है। इसके लिए बस आपको आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

Step 1– सबसे पहले Ministry of Health and Family Welfare की इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

Step 2– अब आपको सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा यहाँ Download Ayusman Card पर क्लिक करें।

Ayushman card kaise download kare
Ayushman card kaise download kare

Step 3– अब Aadhar card के सामने दिए गए बॉक्स पर टिक करके योजना का नाम, अपने राज्य का नाम और अपना आधार कार्ड नंबर भरने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करके Generate OTP पर क्लिक करे।

Ayushman card download

Step 4– अब आपको जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा उसपर एक 6 अंको का OTP आएगा उसे यहाँ भरकर Verify पर क्लिक करे।

Ayushman card download

Step 5– Verify पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका आयुष्मान कार्ड दिखेगा इसे आप download बटन पर क्लिक करके यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

मुझे पूरी आशा है की मेरा यह लेख “आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं” ने आपकी ayushman card kaise banaye, Ayusman card online apply, Ayushman card download जैसे कई सवालो का उत्तर देने में सहायक होगा। अगर इसके अलावा आपके मन में आयुष्मान कार्ड से जुड़ा कोई सवाल है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। मै जल्द से जल्द उस सवाल का उत्तर आपको प्रदान करुगा। धन्ववाद।

आयुष्मान कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

आयुष्मान कार्ड को बनाने में काम से काम 15 दिनों का समय लगता है।

आयुष्मान कार्ड में कितने पैसे आते हैं?

आयुष्मान भारत कार्ड से प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ ले सकता है।

आयुष्मान कार्ड से कौन कौन से अस्पताल में इलाज हो सकता है?

आयुष्मान कार्ड के जरिये इलाज करने के लिए अस्पतालों की सूची PM-JAY की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अस्पतालों की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।


इसे भी पढ़े-

वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाये ?

E-PAN कैसे बनवाये ?

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी