भारत के सबसे प्रमुख बैंको में से एक, जिसे हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) या BoB के नाम से भी जानते है। ये बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के वित्तीय उत्पाद और सर्विसेस प्रदान करती है। जिसमे से एक प्रोडक्ट है- BoB credit card, इसमें आपको कई सारी आकर्षक सुविधाएं और rewords point भी मिलते है जिनका उपयोग आप कई तरह से कर सकते है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड की इन सारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यूजर को सबसे पहले Bank of Baroda credit card login पोर्टल पर अपने क्रेडिट कार्ड को रजिस्टर करना होगा।
BoB credit card login करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। एक बार लॉगिन करने के बाद भी यूजर इस BoB Financial login पोर्टल के जरिये कई सारी सुविधाएं जैसे BoB credit card statement download करना, credit card की लिमिट को को सेट करना, BoB credit card online payment करने जैसे कई सारे काम आसानी से एक ही पोर्टल पर कर सकते है।
इस लेख में, मै आपको BoB Financial login portal के जरिये BoB Credit Card login करने की पूरी प्रक्रिया और Bank of Baroda credit card online payment करने की पूरी जानकारी step by step बताऊंगा, पर इससे पहले जो व्यक्ति पहली बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है उनके लिए यह जान लेना बहुत ही जरुरी है कि आखिर क्रेडिट कार्ड होता क्या है और इसे किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए जिससे को आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।
क्रेडिट कार्ड किसे कहते है ? | क्रेडिट कार्ड क्या है ?
आप अगर पहली बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने जा रहे है तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर होगा कि क्रेडिट कार्ड होता क्या है और यह आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक या मेटल का बना कार्ड होता है जो आपके लिए, किसी वस्तु या सुविधा के बदले विक्रेता को इस कार्ड के जरिये भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। आपको अभी अपनी जेब से कुछ भी भुगतान करने की जरुआत नहीं होती आपके बदले क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली बैंक इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आपके लिए भुगतान करती है और आपको कुछ समय बाद ब्याज और कुछ अतिरिक्त चार्ज के साथ बैंक को उस पैसे का लौटना होता है।
एक क्रेडिट कार्ड आपके लिए खरीदारी के जरिये एक अच्छा credit score या Cibil score बनाने माध्यम हो सकता है पर इसे जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने से मेरा मतलब है कि क्रेडिट कार्ड के बिल का समय से भुगतान करना , अपनी क्रेडिट लिमिट के अंदर की खर्च करना और high interest rate चुकाने से बचने से है।
अगर आप इन सब चीजों का ध्यान रखते है तो BoB credit card उपयोगकर्ता विशेष प्रकार के लाभों का आनंद ले सकते हैं, जैसे कम से कम खर्च में एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग, रेस्टोरेंट में डाइनिंग में विशेष छूट, यात्रा बीमा और बहुत कुछ। रोजमर्रा के खर्चों के लिए अपने बीओबी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके, आप रिवार्ड पॉइंट जमा कर सकते हैं और उन्हें आकर्षक ऑफ़र और छूट के लिए रिडीम कर सकते हैं। कुल मिलाकर, बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड आपके वित्त के प्रबंधन और आपकी खरीदारी का अधिकतम लाभ उठाने के लिए एक अच्छा साधन हो सकता है।
Bank of Baroda Credit Card login | BoB Credit Card Login kaise kare
यदि आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड है तो इस क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के लिए आपको सबसे पहले इस कार्ड को BoB Financial login portal पर रेजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करना होगा।
Step-1 सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
Step-2 इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको Register your Card के नीचे Sign-Up बटन पर क्लिक करना है।
Step-3 अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखेगा जिसमे आपको अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरनी है। जैसे 16 अंको का क्रेडिट कार्ड नंबर, कार्ड की एक्सपायरी डेट, आपकी जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिख रहा captcha code उसके बाद I accept the term and condition के चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
Step-4 उसके बाद अगले पेज पर आपसे आपका मोबाइल नंबर मागेगा जिस नंबर को अपने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय दिया था आपको वही नंबर यहाँ देना है। उसके बाद आपके फ़ोन पर एक वेरिफिकेशन का OTP आएगा जिसे भरकर Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
Step -5 अब आपको अगले पेज पर आपसे आपका यूजर नेम तथा पासवर्ड को सेट करने को कहेगा। एक यूनिक और स्ट्रांग पासवर्ड सेट करने के बाद आपको फिर Proceed के बटन पर क्लिक करना है। इसके साथ ही आपका Credit card registration का प्रोसेस कम्पलीट हो चूका है।
Step-6 अब आपको लॉगिन करने के लिए बस आपको अपना यूजर ईडी और captcha को भरना है को login के बटन पर क्लिक करना है।
BoB easy credit card क्या है ?
BoB easy Credit card, इंडिया की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंको में से एक बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा जारी किये जाने वाला बेसिक क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड सिमित इनकम वाले मध्यम वर्गीय व्यक्तियों/परिवार के लिए बहुत ही अच्छा है। क्योकि यह क्रेडिट कार्ड हर ट्रांजेक्शन पर कुछ न कुछ रिवॉर्ड जरूर देता है।
इसमें आप बैंक द्वारा सेट किये गए कम से कम मासिक स्पेंड लिमिट तक यूज़ करके आप अपने क्रेडिट कार्ड के वार्षिक मेंटेनेंस चार्जेस पर छूट भी ले सकते है और इस क्रेडिट कार्ड में कोई जोइनिंग फीस भी नहीं लगाती है।
Bank of Baroda Easy Credit Card benefits क्या है ?
- आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के easy credit card के हर 100 रूपए के ट्रांजेक्शन पर एक रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।
- इस कार्ड से किसी ग्रॉसरी आइटम, डिपार्टमेंटल स्टोर से किसी सामान और मूवीज की टिकट खरीदने के लिए किये गए हर 100 रूपए के ट्रांजेक्शन पर 5 गुना ज्यादा का रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेगा।
- अगर आप BoB Easy credit card के बिल का समय से भुगतान करते है तो आपको बिल के कुल अमाउंट के 0.5% का कैशबैक आपको अगले महीने के केडिट कार्ड के बिल में मिलेगा।
- Easy Credit Card में मिले रिवॉर्ड्स पॉइंट को आप कैशबैक या अन्य गिफ्ट वाउचर के जरिए रीडीम कर सकते हो।
- यदि आप इस कार्ड के जरिये 60 दिन के अंदर 6000 रूपए और एक साल में 35000 रूपए या उससे ज्यादा की खरीदारी करते है तो आपको अगले साल के लिए कार्ड पर कोई मेंटेनेंस चार्ज नहीं देना होगा।
- यदि आप bank of Baroda easy Credit Card से पुरे भारत के किसी भी फ्यूल पंप पर अपनी गाड़ी में कम से कम 400 रूपए या फिर अधिकतम 5000 रूपए का फ्यूल भरवाते है तो आपको ट्रांजेक्शन अमाउंट पर 1% का फ्यूल सरचार्ज की छूट मिलेगी।
- इस क्रेडिट कार्ड द्वारा किये गए मिनिमम 2500 रूपए तक के अमाउंट को आप 3 महीने या 6 महीने की आसान किस्तों में कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देकर भी चूका सकते है।
- इसमें कार्ड धारक को पर्सनल एक्सीडेंटल डेथ इंसोरेंस कवर भी मिलता है।
- अगर आपका BoB easy credit card कही खो जाता है और आप इसकी जानकारी 24 घंटे के अंदर बैंक ऑफ़ बड़ौदा को दे देते है तो आपको कार्ड के खो जाने के कारण होने वाले किसी नुकसान का भुगतान नहीं करना होगा।
- इसमें आपको 50 दिन तक का ब्याज मुफ्त भुगतान का समय दिया जाता है।
BoB Credit Card Payment कैसे करे ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के किसी भी क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान आप InstaPay के जरिये आसान से 4 स्टेप्स में कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को क्रमबद्ध तरीके से फॉलो करना है।
Step-1 सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्ड पेमेंट की साइट InstaPay पर जाना है। इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी साइट पर जा सकते है। https://www.bobcards.in/online-payment.htm
Step-2 उसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर और स्क्रीन पर दिए गए वेरिफिकेशन कोड को भरकर Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
Step -3 अगले पेज पर आपको अपना नाम और जरुरी डिटेल्स को भरकर Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
Step -4 अंतिम स्टेप में आपको UPI, Net banking या Debit Card में से किसी भी एक विकल्प को चुनकर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना है।
BoB bank Credit Card application status कैसे चेक करे ?
अपने BoB credit card application status को चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फोल्लोव करना होगा और आप इसके जरिये आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन के स्टेटस जान सकेंगे।
Step-1 सबसे पहले आपको BoB के credit card application tracking पेज पर जाना होगा। उसके लिए आप इस लिंक पर भी क्लिक करके जा सकते है। https://www.bobfinancial.com/track-application-status.jsp
Step -2 उसके बाद आपको इस पेज पर क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के बाद जो एप्लीकेशन नंबर मिला था उसको डालना है और Get Details पर क्लिक करना है।
Step -3 Get Details पर क्लिक करने के आपके सामने क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन का जो भी स्टेटस होगा वो आपको दिखाई देगा।
दोस्तों, मुझे पूरी उम्मीद है की आपको इस लेख “Bank of Baroda Credit Card Login kaise kare ” को पढ़कर आपको ये जरूर सिखने को मिला होगा कि BoB credit card registration कैसे करते है, BoB credit card payment कैसे करके है और Bank of Baroda credit card application status कैसे चेक करते है ?
अगर अभी भी आपके मन में BoB credit card से जुड़ा कोई सवाल है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। धन्यवाद।
FAQs
BoB credit card interest rate कितना है ?
Bank of Baroda Easy credit card पर 3.49% महीने का और एक साल पर 49.88% का interest rate लगता है।
bob credit card limit कितनी है ?
BoB easy credit card की शुरुआती लिमिट 6000 रूपए से लेकर 35000 रूपए तक है।
bob credit card statement password कैसे पता करे?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के statement का पासवर्ड 8 अंको से मिलकर बना होता है जिसमे पहले के चार अंक कार्ड धारक के नाम का पहले के चार अक्षर और अंतिम चार अंक आपके जन्मतिथि के दिन व महीने से मिलकर बना होता है। उदाहरण के लिए यदि आपका नाम Ayush है और आपकी जन्मतिथि 05 फ़रवरी 1995 है तो पासवर्ड होगा Ayus0502
इसे भी पढ़े?