बिना कोडिंग के गेम कैसे बनाये | game kaise banaye

Bina coding ke game kaise banaye: आज से कुछ साल पहले, गेमिंग ऐप बहुत ही जटिल प्रोग्रामिंग कोड के द्वारा बनाये जाते थे जिन्हे लिखना और उनमे कुछ बदलाव करना बहुत ही कठिन होता था। किसी भी गेम में एक छोटे से ऑब्जेक्ट को स्क्रीन पर मूव कराने के लिए बहुत ही जटिल कोड को लिखने की जरुरत होती थी, पर अब ऐसा नहीं है।

आज के समय में भले ही आप एक कोडिंग एक्सपर्ट ना हो तब भी आप एक अच्छा खासा दिखने और काम करने वाला गेम ऐप बना सकते है। हां ये जरूर कह सकते है कि गेम में एडवांस फीचर को जोड़ने के लिए आपको थोड़ी कोडिंग की जरुरत पड़ेगी।

पर अगर आप एक अभी तक कोडिंग के बारे में ज्यादा नहीं जानते, तो भी इंटरनेट पर बहुत से ऐसे टूल और वेबसाइट मौजूद है जिनकी मदद से आप एक आसानी से अपना पहला एंड्राइड गेम बना सकते है।

ये वेबसाइट और टूल उन लोगो के लिए काफी कामगार है जो गेम डेवलेपमेंट की फील्ड में अपना हाथ आजमाना चाहते है पर कोडिंग नहीं जानते या अभी कोडिंग नहीं सीखना चाहते।

इस “game kaise banaye” की गाइड में मैं आपको एक टूल की मदद से एंड्राइड गेम बनाना सिखाऊंगा और उसे मोबाइल में खेलकर भी दिखाऊगा।

अपना एंड्राइड गेम कैसे बनाये ( How to make own android game )

इंटरनेट पर बहुत से टूल और वेबसाइट मौजूद है जिनके जरिये आप बिना किसी कोडिंग नॉलेज के ऐप बना सकते है जिनकी एक लिस्ट मैं आपको इस आर्टिकल के अंत में दे दूँगा।

पर मैंने जिस वेबसाइट की मदद से एक एंड्राइड गेम को बनाया है उसका नाम है QuickApp Ninja इस टूल की मदद से मैंने एक बहुत ही अच्छे से मोबाइल पर चलने वाला वाला गेम बनाया है जिसका नाम है Guess The Flag

आप भी इसी तरह का एक गेम या फिर और भी गेम जो इस वेबसाइट पर बनाये जा सकते है, उसे आसानी से बना सकते है। तो चलिए मैं आपको इस गेम को बनाने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताता हूँ जिससे आप भी अपने लिए बिना किसी कोडिंग के गेम बना सके।

Step #1 QuickApp Ninja की वेबसाइट जाये।

सबसे पहले आपको QuickApp Ninja की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आप इसके नाम से इसे अपने ब्राउज़र पर सर्च कर सकते है या फिर इस लिंक की पर क्लिक करके भी डायरेक्ट इसकी वेबसाइट पर सा सकते है। इसके वेबसाइट देखने में कुछ इस प्रकार से है।

quickApp Ninja se game kaise banaye

Step #2 अपना account बनाये।

इस वेबसाइट पर जाके आपको Register Now पर क्लिक करना है। उसके बाद Google के आइकॉन पर क्लिक करके अपनी gamil id की मदद से अपना अकाउंट बना लेना है। अगर आपके पास gmail आईडी नहीं है तो आप इसे बनाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर एक नया जीमेल अकाउंट बना सकते है।

This image has an empty alt attribute; its file name is q2-1024x455.webp

Step #3 गेम के लिए Template चुने।

अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डेशबोर्ड दिखाई देगा। यहाँ पर आपको सबसे पहले Create New Game पर क्लिक करना होगा।

how to create game on QuickApp Ninja

उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा। जिसमे आपको तीन तरह के गेम के टेम्पलेट दिए गए होंगे। Guess The Picture , Tiles और 4 Pics 1 Word इनमे से आपको कोई भी एक टेम्पलेट को सेलेक्ट कर लेना है।

how to create app on without coding

मैंने Guess the Picture वाले टेम्पलेट को सेलेक्ट करके अपने लिए गेम को बनाया था। तो आपको मैं अभी उसी का उदाहरण ले के आगे के स्टेप बताउगा। टेम्पलेट को सेलेक्ट करने के लिए Use This Template पर क्लिक करे।

Step #4 अपना game बनाये।

टेम्पलेट को सेलेक्ट करने के बाद आपको आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखे देगा। इसमें आपको ऊपर की तरफ एक कुछ option दिखाई देंगे। जिनके बारे में थोड़ा आपको बताना चाहूँगा।

QuickApp Ninja dashboard explanation

1- Design:- इस टैब में आपको, अपने गेम के डिज़ाइन को बदलने तथा उसके फीचर के बारे में जानने को मिलेगा।

2- Content:- ये आपके गेम डेवलोपमेन्ट के लिए सबसे महत्वपूर्ण टैब है। इसके द्वारा ही आप आने गेम को बनायेगे और उसमे इमेज और गेम प्लान को डिज़ाइन कर पाएंगे।

3-Sound:- इसमें आप अपने गेम के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक और गेमप्ले म्यूजिक को सेट कर सकते है। मेरी सलाह में इसे आप डिफ़ॉल्ट पर ही सेट रहने दे।

4-Icon:- इस टैब के द्वारा आप अपने गेम के लिए आइकॉन को सेट कर सकते है। इस आइकॉन के द्वारा ही आपके गेम की पहचान होगी।

5- Settings:- जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि इस टैब के जरिये आप अपने गेम ही सेटिंग्स जैसे कि गेम का नाम, कॉन्टेक्ट ईमेल आईडी, गेम की URL आदि को सेट कर सकते है।

6-Menotization:- इस टैब के द्वारा आप अपने गेम को Google Add Mob या फिर फेसबुक ऐड आदि से कनेक्ट कर सकते यही और ऐप पर दिखने वाली ऐड के जरिये पैसे कमा सकते है।

अब आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है और डायरेक्ट Content वाले सेक्शन पर आ जाना है। यहाँ पर आके आपको कम से कम 20 गेम लेवल को बनाना होगा।

आप गेम के लेवल अपने गेम के हिसाब से बना सकते है जैसे मैंने अपने गेम के लिए एक टॉपिक चुना कि मुझे अपने गेम में खेलने वालो से किसी देश के झंडे के बारे में या उस देश के बारे में कुछ hint देकर उससे उस देश के नाम को guess करवाना है।

इसी तरह आप भी अपना टॉपिक चुन सकते है जैसे Guess the Celebrity name, Guess the sport name, Guess the movie name जैसे कोई भी टॉपिक पर अपना गेम बना सकते है।

गेम के लिए hint बनाने के लिए आप (1) ChatGPT की भी ,मदद ले सकते है। जोकि इस ऐप में इनबिल्ट ही है। या फिर खुद से hint बनाकर उसे टाइप कर सकते है और उसके साथ इमेज को भी अपलोड कर सकते है। इमेज को आप एकबार में (2 ) Bulk में भी अपलोड कर सकते है। एक बात का ध्यान रखे कि इमेज का साइज 600X600 Px ही रखे।

Step #5 Game में Level बनाये।

जैसा कि मैंने अपने लिए “Guess the flag” गेम के लिए इसमें दुनिया की 20 देशों के राष्ट्रिय झंण्डो के लिए 20 अलग-अलग तरह के प्रश्नो को तैयार किया और इमेज को इन प्रश्नो के साथ जोड़ दिया। इससे हमारे गेम के लिए 20 से ज्यादा levels तैयार हो चुके है। इसी तरह आपको अपने गेम के लिए कम से कम 20 लेवल तैयार करने है।

गेम के लिए 20 लेवल बनाने के बाद अब आपको Icon के मेनू पर आ जाना है और अपने गेम के लिए यहाँ दिए गए आइकॉन के डिज़ाइन में से किसी एक को सेलेक्ट कर लेना है। अब आपको गेम के लिए थोड़ी बहुत सेटिंग करने होगी जैसा कि मैंने ऊपर बताया है और उसके बाद (1) Generate Game के टैब को क्लिक करना होगा और कुछ ही मिनटों में आपका गेम बनाकर तैयार हो जायेगा।

अब बार जब आपका गेम बनकर तैयार हो जाता है तब आप इसे अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते है। ध्यान रहे game की APK File ही डाउनलोड करे। इसके बाद इस APK फाइल को आप अपने कंप्यूटर से मोबाइल में ट्रांसफर करके इसे इनस्टॉल करले और अपने द्वारा बनाये गए गेम का आनंद ले और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

Step #6 Game को डाउनलोड करे।

अगर आप मेरे द्वारा बनाये गए गेम को खेलना चाहते है तो इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। इसके कुछ स्क्रीनशॉट आपके प्रूफ के लिए मैं यह शेयर कर देता हूँ। जिससे आपको यह ना लगे की मैंने बिना किसी गेम को बनाए ऐसे ही आपको कुछ भी बता दिया।

Download Game
bina coading ke game kaise banaye

निष्कर्ष

देखा अपने की किस तरह आप बिना किसी कोडिंग की नॉलेज के भी एक एंड्राइड गेम बनाया जा सकते है। आप इस गेम गूगल प्ले स्टोर पर भी डाउनलोड कर सकते है। जिससे कोई भी आपके द्वारा बनाये गए गेम को डाउनलोड करके खेल पायेगा।

FAQs

Q1- फ्री में गेम कैसे बनाएं?

फ्री में मोबाइल गेम बनाये के लिए आप QuickApp Ninja ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इस वेबसाइट की मदद से आप फ्री में गेम बना सकते है।

Q2- फ्री में 2d गेम कैसे बनाते हैं?

फ्री में 2D गेम बनाने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करे।
Step #1 QuickApp Ninja की वेबसाइट जाये।
Step #2 फ्री में अपना account बनाये।
Step #3 गेम के लिए Template चुने।
Step #4 अपना game बनाये।
Step #5 Game में Level बनाये।
Step #6 Game को डाउनलोड करे।

Q3-गेम बनाना शुरू करने के लिए मुझे क्या चाहिए?

गेम बनाने के लिए आपको बस एक कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के साथ एक इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत है।

Q4-मोबाइल गेम बनाना कितना आसान है?

इंटरनेट पर बहुत से टूल और वेबसाइट मौजूद है जिनके जरिये आप बिना किसी कोडिंग नॉलेज के ऐप बना सकते है आप QuickApp Ninja इस टूल की मदद से बहुत ही आसानी से बिना किसी कोडिंग जी जानकारी के भी मोबाइल पर चलने वाला वाला गेम बना सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी