कर दी न अपने गलती और हो गई फोटो डिलीट। पर अब क्या करे ? यही सोच रहे है ना आप कि कैसे अब मै मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये। कोई बात नहीं हर समस्या का समाधान तो होता ही है और आप जब मेरी साइट पर आ ही गए है तो आपको कोई न कोई कारगर समाधान तो देना ही पड़ेगा।
चिंता मत करिये आपकी कीमती फोटो वापस आ जाएगी।डिलीट फोटो को वापस लेन के कई तरीके है जिन्हे मै यहाँ एक-एक करके बताउगा। आप अपनी आवयश्कता के अनुसार उस तरीके का इस्तेमाल करके फोटो को वापस ला सकते है।
एंड्राइड फोन से डिलीट फोटो को कैसे Recover करे
अगर आप एंड्राइड फोन इस्तेमाल करते है तो आपके पास किसी डिलीट की हुई फोटो या वीडियो को वापस लेन के तीन तरीके है वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के मदद के।
- Phone Gallery से फोटो को recover करे।
- Google photo से फोटो को recover करे।
- Google Drive की मदद से फोटो और वीडियो को recover करे।
Phone gallery से डिलीट फोटो को वापस कैसे लाये
के बिना बिना फोटो या वीडियो और आपके फोन की गैलरी से कोई महत्वपूर्ण फोटो डिलीट हो गई है तो आप नीचे बताये गए method का यूज़ करके, उन फोटोज को वापस ला सकते है। लेकिन यहाँ शर्त यह है की डिलीट की गई फोटो 30 से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए यानि उस फोटो को डिलीट किये हुए 30 दिन या उससे काम दिन ही बीते हो।
Step #1 सबसे पहले अपने फोन के गैलरी को खोले।
Step #2 अब Album के सेक्शन में जाये और नीचे की तरफ स्क्रोल करे।
Step #3 अब Deleted Items के विकल्प पर टैप करे।
Step #4 अब डिलीट की गई फोटो को Restore करे।
इस तरह से 30 दिन से कम पुरानी डिलीट फोटोज को को आप इस तरह से recover कर सकते है। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
Google photos से डिलीट फोटोज कैसे वापस लाये
Google Photos, जोकि एंड्राइड फोन में फोटोज को सेव करने का default ऐप है। अगर अपने अपनी फोटोज और वीडियो का बैकअप ले रखा है तो आपकी सारी फोटो और वीडियो यही दिखेगी। इस ऐप में आपके द्वारा डिलीट की गई फोटो और वीडियो का 60 दिन तक का बैकअप रहता है। इसके बाद ये फोटोज और वीडियो अपने आप हमेशा के लिए डिलीट हो जाती है।
फिर आप यहाँ से आप फोटो या वीडियो को दोबारा से restore नहीं कर सकते है। अगर आपको किसी फोटो या वीडियो को डिलीट किये हुए 60 दिन नहीं हुए है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी फोटो को दोबारा से वापस ला सकते है।
Step #1 सबसे पहले अपने फोन में google photos ऐप को खोले।
Step #2 अब नीचे की तरफ दिख रहे library के सेक्शन पर क्लिक करे।
Step #3 अब आपको Bin नाम का एक विकल्प मिलेगा उसे open करे। इसी में आपको सभी 60 दिनों के अंदर डिलीट की हुई फोटो और वीडियो दिखाई देगी।
Step #4 अब आपको उस फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसे आप दोबारा से फोन की गैलरी में वापस लाना चाहते हो।
Step #5 अब आपको restore के विकल्प पर क्लिक करना है। आपके क्लिक करते ही वह फोटो या वीडियो दोबारा से आपकी फोन की गैलरी में दिखाई देने लगेगी।
Google Drive से डिलीट फोटोज को कैसे वापस लाये
Google Drive जोकि एक Cloud based storage सर्विस है जिसे गूगल द्वारा बनाया गए है। इस पर आप अपनी किसी भी फाइल जैसे कि फोटो और वीडियो को स्टोर करके रख सकते है और जरुरत पड़ने पर इसे कही से भी एक्सेस कर सकते है। अगर अपने अपनी किसी फोटो या पूरा का पूरा एल्बम गूगल ड्राइव पर सेव करके रखा था और गलती से वह डिलीट हो गया गई तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स से आप दोबारा से रिकवर कर सकते है। बस एक बात का ध्यान रखना है कि वह फाइल 30 दिन से ज्यादा पुराणी ना हो।
Note: आपको उसी gmail id से अपने google Drive में login करना है। जिससे अपने अपने फोन में लॉगिन कर रखा है।
Step #1 सबसे पहले अपने फोन में google Drive ऐप को खोले।
Step #2 अब ऊपर की तरफ दिख रहे तीन लाइन्स पर क्लिक करे।
Step #3 अब आपको Bin या Trash नाम का एक विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करे। अब आपको वो सभी फाइल, फोटो और वीडियो दिख जायेगे जिन्हे अपने पिछले 30 दिनों के भीतर डिलीट किया था।
Step #4 अब आपको उस फोटो या वीडियो के साथ में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना है।
Step #5 तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको restore का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे।
इस तरह से आप अपने Google Drive से डिलीट हुई फोटोज या वीडियो फाइल को वापस ला सकते है। पर यह ध्यान रखे यह केवल फोटो या वीडियो के डिलीट होने के 30 दिनों के अंदर ही मुमकिन है। इसके बाद आप अपनी फाइल को किसी भी तरह से recover नहीं कर पाएंगे।
FAQs
डिलीट किए गए फोटो कब तक रिकवर किए जा सकते हैं?
बिना बैकअप लिए हुए फोटोज अगर फोन से डिलीट हो जाते है तो आप उन्हें 30 दिनों के भीतर रिकवर कर सकते है और अगर अपने बैकअप ले रखा है तो 60 दिनों के अंदर अंदर आप फोटोज को रिकवर कर सकते है।
क्या मैं 1 साल पुरानी हटाई गई तस्वीरें पुनर्प्राप्त कर सकता हूं?
अगर अपने अपनी तस्वीरो को डिलीट करने से पहले उसका backup फोन में ले रखा है या अपने किसी क्लाउड स्टोरेज में सेव करके रखा है तो आप इसे पुनप्राप्त कर सकते है।
क्या मै अपने SD कार्ड से डिलीट फोटो को भी रिकवर कर सकता हूँ।
हां, क्यों नहीं आप मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटोज को Recover कर सकते हो पर इसके लिए आपको एक Recovery software की जरुरत होगी।
निष्कर्ष
तो अपने सीखा कि किसी आप अपने एंड्राइड फोन से डिलीट फोटोज को आसानी से बिना किसी ऐप के Recover कर सकते है। वैसे आपको अपनी महत्वपूर्ण फोटोज और वीडियो का बैकअप ले कर रखना चाहिए। जिससे आपको किसी फोटो के डिलीट होने का दर न रहे।