Dream11 se paise kaise kamaye (गाइड 2024 )

Dream11 एक फैंटसी गेमिंग से बढ़कर पैसे कमाने का गोल्डन मौका भी है। इस पर आप अपने गेम को इंजॉय करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। अगर आपको भी जानना है कि Dream11 se paise kaise kamaye तो आपको हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Dream11 ने फैंटसी गेमिंग को शिखर तक पहुंचने का काम किया है खासकर क्रिकेट को। क्योकि भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल ही नहीं बल्कि एक धर्म की तरह है। इसलिए आपको ड्रीम 11 के सारे ऐड भी क्रिकेटरों को ही करते देखते होंगे। तो चलिए आपको बताते है कि ड्रीम 11 से पैसे कैसे जीते।

Dream11 पर पैसे कैसे जीते

Dream11 ने इसी लोकप्रियता को अपने ऐप के माध्यम से भुनाने का काम किया है। इस ऐप पर आप अपनी फैंटसी टीम बनाकर खेल का आनंद लेने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। लेकिन पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है इसके लिए आपको थोड़ी स्ट्रेटिजी लगनी पड़ेगी। इस गाइड में मै आपको Dream 11 से जुड़े सारे सीक्रेट बताने वाला हूँ।

Dream 11 क्या है ?

ड्रीम 11 एक फैंटसी गेमिंग प्लेटफार्म है जिसपर आप क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे गेम में एक फैंटसी टीम बनाकर खेल सकते है। ड्रीम 11 पर आप असली के खिलाड़िओ के साथ अपनी एक virtual team बना सकते है और उन्ही खिलाड़िओ के मैदान में किये जा रहे प्रदर्शन के आधार पर आपको points दिए जायेगे। जो भी किसी एक मैच में सबसे ज्यादा points कमायेगा उसे points के आधार पर विजेता घोषित किया जाता है और साथ ही लाखो का इनाम भी दिया जाता है।

Dream 11 पर सबसे ज्यादा points को अर्जित करने के लिए आपको सही खिलाडी और रणनीति की जरुरत होती है। इस आर्टिकल में, मै आपको ड्रीम 11 पर गेम को जितने की सभी जरुरी रणनीति और टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहा हूँ।

Dream11 पर फैंटसी गेम कैसे खेले ?

Dream11 पर फैंटसी गेम, जैसे कि क्रिकेट को खेलने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

dream 11 par game khgele aur paise kamaye banner

Steps #1 Dream11 ऐप को डाउनलोड करे।

Dream11 को आप सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योकि इंडियन गवर्नमेंट ने चांस के आधार पर इनाम जिताने वाली ऐप्स को बेटिंग ऐप्स के अंतर्गत रखा है। इसलिए इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको Dream11 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाके डाउनलोड करना होगा। ध्यान रहे प्ले स्टोर पर dream11 जैसी दिखने वाली बहुत से फेक ऐप्स मौजूद है इसलिए ऐप डाउनलोड करने से पहले इसकी जाँच जरूर कर ले।

Dream11 ऐप डाउनलोड करने का लिंक-  https://www.dream11.com/download-app

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जाके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके SMS के जरिये डाउनलोड लिंक भी माँगा सकते है।

Step #2 Dream11 पर फ्री अकाउंट बनाये।

ऐप को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है। उसके बस Get Started पर क्लिक करना है। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा और आपको दर्ज करना है। इस तरह से आप Dream11 पर अपना अकाउंट बना सकते है।

Step #3 मैच को सेलेक्ट करे।

ड्रीम 11 पर अकॉउंट बनाने के बाद आपको ऊपर की तरफ बहुत सारे गेम दिखाई देंगे जैसे क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल। इनमे से आपको किसी एक गेम को चुन लेना है। मै उदाहरण के लिए क्रिकेट को चुनकर आपको इसमें टीम कैसे बनाते है और पैसे कैसे जीतते है यह आगे बताने वाला हूँ।

Step #4 अपनी टीम बनाये।

यह Dream11 पर किसी भी गेम को खेलकर पैसे कमाने का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है। यहाँ पर आपको अपनी गेम की नॉलेज का इस्तेमाल करना है। सभी खेल रहे खिलाड़ियों के स्टैट्स को अच्छे से जांचना और उसके बाद ही 100 क्रेडिट पॉइंट्स का इस्तेमाल करके अपने 11 खिलाड़ियों को चुनना है।

Tips- गेम को जीतने के लिए एक महत्वपूर्ण तरकीब यह है कि ऐसी टीम बनाई जाए जिसमें ऐसे खिलाड़ी हों जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छे हों यानि की आपको आल राउंडर का चुनाव करना है । इस तरह, आप अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, ये खिलाड़ी टीम के कप्तान और उप कप्तान बनने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।

इसके अतिरिक्त, छोटे मैचों में, ऐसे गेंदबाजों को चुनें जो पावरप्ले और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करते हों। इससे विकेट लेने की संभावना बढ़ जाती है और है एक विकेट पर आपको सबसे अधिक पॉइंट मिलेंगे।

Step #5 Contest को ज्वाइन करे।

अब अपनी चुनी हुई टीम के साथ किसी भी एक contest को ज्वाइन करे। आप प्रैक्टिस के लिए फ्री एंट्री फी वाले contest को भी ज्वाइन कर सकते है। इसके बाद आपको बस अपने चुने हुए खिलाड़िओ के द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करनी है। शुरुआत में ज्यादा बड़े कांटेस्ट को ज्वाइन न करे क्योकि इनपर सबसे ज्यादा कम्पटीशन रहता है और जितने की संभावना सबसे कम। इसलिए मेरी सलाह में शुरुआत में छोटे-छोटे कांटेस्ट में भाग ले।

Dream11 से पैसे कैसे निकाले ?

Dream 11 से पैसे निकलना बहुत ही आसान है पर यह ध्यान रखे कि पैसे अपने बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आपको अपना KYC पूरा करना होगा। अगर अपने अभी तक KYC पूरा नहीं किया है तो इसे पूरा कर ले। KYC करने के लिए सही स्टेप्स आगे बताया गया है। अभी आप यह जाने कि Dream11 से पैसे कैसे Withdraw करे।

Step #1 अपने फोन में Dream 11 ऐप को अपने मोबाइल में open करे और screen के बाई तरफ ऊपर दिखाई दे रहे प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे।

Step #2 अब आपके फोन की स्क्रीन पर My Balance का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उसपर क्लिक करे।

Step #3 अब आपके सामने आपके द्वारा जीते गए winning amount के सामने Withdraw Instantly  का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।

Step #4 अब आपके फोन की स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट के last के चार नंबर दिखाई दे रहे होंगे और उसके नीचे अमाउंट भरने का ऑप्शन आ रहा होगा। आपको अब जितने पैसे निकलने है वह नंबर यह दर्ज करना है और उसके बाद Widthdraw Now पर क्लिक करना है।

Step #5 अब आपके सामने इस ट्रांजेक्शन को कम्पलीट करने के लिए कन्फ़र्मेशन का पॉपअप मैसेज आएगा। आपको यहाँ Confirm पर क्लिक कर देना है।

Confirm पर क्लिक करने के बाद कुछ ही देर में यह पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर पर दिए जायेगे। जिसे आप इस पैसे को एटीएम के जरिये निकल सकते हो

Dream11 पर KYC कैसे करे

बिना Dream 11 पर KYC को कम्पलीट किये आप इसमें जीते हुए पैसे नहीं निकल सकते है। इसलिए Dream 11 पर KYC कम्पलीट करना बहुत ही जरुरी है और इसका प्रोसेस भी बहुत आसान है। जलिये जानते है कि ड्रीम 11 पर KYC कैसे करते है।

Step #1 अपने फोन में Dream 11 ऐप को अपने मोबाइल में open करे और screen के बाई तरफ ऊपर दिखाई दे रहे प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे।

Step #2 अब आपके फोन की स्क्रीन पर My Balance का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उसपर क्लिक करे।

Step #3 अब आपके सामने आपके द्वारा जीते गए winning amount के सामने Verify to Withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।

Step #4 अब आपको अपना KYC पूरा करने के लिए तीन चीजों को वेरीफाई करना है पहला मोबाइल नंबर दूसरा आपका ईमेल आईडी और तीसरा आपका पैनकार्ड। अगर अपने अभी अपना पैनकार्ड नहीं बनवाया है तो इस आसान प्रोसेस से आप अपना पैनकार्ड इंस्टेंटली बनवा सकते है।

Step #5 मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल और ईमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे आपको यहाँ दर्ज करना है। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर और मेल आईडी वेरीफाई हो जायेगा। पंकारक को वेरीफाई करवाने के लिए आपको अपना पैनकार्ड नंबर और उसकी फोटो को यहाँ अपलोड करना है। 24 घंटे के अंदर आपका पैन कार्ड वेरीफाई हो जायेगा।

इस तरह आप अपना KYC आसानी से कम्पलीट कर सकते है। जोकि dream11 से पैसे निकले या ट्रांसफर कर के लिए बहुत ही जरुरी है।

निष्कर्ष

अपने इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यह जान लिया होगा कि Dream 11 से पैसे कैसे कमाते है और साथ ही साथ dream 11 से जीते हुए पैसे को बैंक में कैसे ट्रांसफर करते है।

FAQs


क्या ड्रीम 11 सच में पैसा देता है?

हां, ड्रीम 11 पर जितने के बाद आपको पैसे सच में मिलते है। ड्रीम 11 पर आप अपनी गेम को एनालिसिस करने की स्किल को इस्तेमाल करके सच में पैसे कमा सकते है।

ड्रीम 11 का पैसा कब आएगा?

ड्रीम 11 से पैसे withdraw करने के 48 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिये जाते है।

ड्रीम 11 का मालिक कौन है?

हर्ष जैन, भावित शेठ और वरुण डागा Dream 11 के सह-संस्थापक है। इसे इन्होने 2008 में लंच किया था।


ड्रीम 11 जीतने पर कितना टैक्स?

Dream 11 या अन्य किसी भी ऑनलाइन फैंटसी गेमिंग ऐप पर पैसे की निकलने पर आपको 30% टैक्स देना होगा।

क्या मैं बिना पैन कार्ड के dream11 से पैसे निकाल सकता हूं?

आप बिना अपने पैनकार्ड के ड्रीम 11 से पैसे नहीं निकाल सकते है। पैसे निकालने के लिए KYC करना जरुरी है और KYC के लिए पैनकार्ड चाहिए।

क्या ड्रीम 11 जैसे एप्प्स पर करोड़ों रुपए जीतना संभव है?

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी