नई ईमेल आईडी कैसे बनाये– आज के दौर में एक ईमेल आईडी का होना उतना ही जरुरी है जितना की एक बच्चे के लिए उसका जन्म प्रमाण पत्र।
क्योकि चाहे आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति हो या फिर एक स्टूडेंट आपको हर जगह एक ईमेल आईडी की जरूरत तो पड़नी ही है। इसलिए आपको भी अपना ईमेल आईडी जल्द से जल्द बना लेना चाहिए।
इस गाइड में, मै आपको एक email id kaise banaye से लेकर एक मजबूत पासवर्ड बनाने तथा ईमेल कैसे करते है यह सब कुछ बताने वाला हूँ।
साधारण भाषा में समझे तो ईमेल आईडी एक ऐसा डिजिटल माध्यम है जिसके जरिये आप कही पर भी बैठ कर, इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल या लैपटॉप से किसी भी दूसरे व्यक्ति को, जिसके पास एक ईमेल आईडी और इंटरनेट कनेक्शन हो, उसे कोई भी मैसेज, इनफार्मेशन या डाटा और इमेज, वीडियो या ऑडियो फाइल को अटैचमेंट के द्वारा दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते है वो भी बस कुछ ही सेकड़ो में।
तो आप समझ सकते यही की ईमेल आईडी इतनी महत्वपूर्ण क्यों है। ईमेल आईडी के जरिये कोई भी आपको कभी भी कनेक्ट कर सकता है और उसे आपके पास जाने की भी जरुरत नहीं है। इसे आप एक डिजिटल पासपोर्ट की तरह समझ सकते है।
एक ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस के दो मुख्या भाग होते है। पहला यूजर नाम और दूसरा डोमेन नाम। जैसे कि मेरी ईमेल आईडी है- [email protected] तो इसमें आपका
Username- xyz
Domain name- gmail.com
Email ID किस प्लेटफॉर्म पर बनाये
अब एक नई Email ID बनाये का अगला कदम है एक Email service provider को चुनना। मार्किट में बहुत से ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है जोकि आपको फ्री में ईमेल आईडी बनाये की सहूलियत देते है।
हम यह पर कुछ सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस प्रोवाइडर जैसे कि Gmail, Outlook और Yahoo mail के बारे में जानते है वह कौन-कौन से फीचर अपने यूजर को देते है इसके आधार पर आप किसी भी प्लेटफार्म का चयन कर सकते है।
मै आपको Gmail को छोड़कर बाकि और प्लेटफार्म पर अपनी ईमेल आईडी कैसे बना सकते है उसके बारे में step by step बताने जा रहा हूँ। क्योकि Gmail पर ID कैसे बनाये उसके बारे में पूरी जानकरी मैंने इस आर्टिकल में दे दी है आप इसे पढ़ सकते है।
Outlook email id kaise banaye in hindi
Outlook mail दुनिया की जानी मानी टेक कंपनी Microsoft Corporation की ईमेल सर्विस है। ज्यादातर बड़ी कम्पनियाँ अपने employee से कम्युनिकेशन के लिए outlook mail का ही इस्तेमाल करती है। आइये जानते है आउटलुक पर ईमेल आईडी कैसे बनाते है ?
Step #1 Outlook के Sign Up पेज पर जाये।
Outlook में email बनाने के लिए सबसे पहले आपको Outlook के ऑफिशल Signup पेज पर जाना है। जोकि कुछ इस तरह का दिखाई देगा।
Step #2 अपना Username और domain चुने।
अब आपको यह पर पहुंचने के बाद अपना ईमेल एड्रेस (Email Address) चुनना है। इसे बड़े ध्यान से चुने क्योकि इसे बाद में बदला नहीं जा सकता है।
आपका ईमेल एड्रेस या यूजरनाम पढ़ने और याद करने में आसान होना चाहिए। ताकि आप जिसे अपना email address बताये, वह इसे आसानी से समझ सके।
अब आउटलुक के दो domain name ( outlook.com या hotmail.com ) में से किसी एक डोमेन नेम को चुने। जैसे की चित्र में दिखाया गया है। इसके बाद Next पर क्लिक करे।
अगर यह ईमेल एड्रेस उपलब्ध होगा तो आपको अगले पेज पर भेज देगा, जिसमे आपको अपने ईमेल का पासवर्ड बनाना है।
अगर आपके द्वारा चुना हुआ ईमेल एड्रेस उपलब्ध नहीं होगा तो आपके सामने Someone has already this email address. Try another name का मैसेज दिखायेगा। इस स्तिथि में आपको कोई दूसरा username चुनना होगा। जैसे की चित्र में दिखाया गया है।
Step #3 एक strong password चुने।
अब आपको अपनी ईमेल आईडी के लिए एक मजबूत पासवर्ड चुनना है। ध्यान रहे आपको कोई ऐसा पासवर्ड नहीं बनान है। जिसे आसानी से क्रैक किया जा सके। एक स्ट्रॉग पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर का होना चाहिए।
इसमें एक Upper case, एक Lower case, एक number और कम से कम एक symbol जरूर होना चाहिए। एक मजबूत पासवर्ड दर्ज करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करे।
Step #4 अपनी personal info भरे।
अब आउटलुक अकाउंट को सेटअप करने के लिए अब आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी जैसे की आपका पूरा नाम, आपकी country और अपनी जन्मतिथि को दर्ज करना होगा। अपनी दर्ज करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करे।
Step #5 अपनी ईमेल अकाउंट को verify करे।
अब आपको अपने ईमेल अकाउंट को वेरीफाई करना है ताकि यह कन्फर्म किया जा सके कि यह email एक इंसान द्वारा बनाया जा रहा है नाकि किसी robot द्वारा।
ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए आपको एक आसान से puzzle को हल करना होगा और इसके बाद आपका अकाउंट verify हो जायेगा। जैसे कि चित्र में दिखया गया है।
इस तरह आपका अकाउंट बनकर इस्तेमाल करने के लिए ready है।
Yahoo email id kaise banaye in hindi
Yahoo mail भी Google की Gmail की तरह ही एक ईमेल सर्विस प्रदान करने वाली वेब एप्लीकेशन है। इसे 1997 में Yahoo Inc. द्वारा लांच किया गया था।
यह भी आपको फ्री में ईमेल आईडी बनाने की सुविधा प्रदान करती है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है कि याहू मेल पर अकाउंट कैसे बनाते है।
Step #1 Yahoo Mail को इंटरनेट पर सर्च करे।
Yahoo Mail पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपने ब्राउज़र से Yahoo Mail सर्च करना होगा। उसके बाद सबसे पहले लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा। उसके बाद create account पर क्लिक करे।
Step #2 नाम, ईमेल आईडी और जन्मतिथि भरे।
create account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा। जहां पर आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी का यूजर नेम, अपनी नई ईमेल आईडी के लिए एक मजबूत पासवर्ड और जन्म तिथि को भरना है और इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करना है।
Step #3 Account को secure करे।
Continue पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना recovery मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा। ऐसा आपके ईमेल अकाउंट की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए किया जा रहा है। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Send Code पर क्लिक करे।
Step #4 मोबाइल नंबर Verify करे।
अब आपको दिए गए नंबर पर एक कोड (OTP ) आएगा उसे यहाँ दर्ज करके Verify पर क्लिक करना है। वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद, आपका Yahoo Mail account बनकर तैयार है। अब आप किसी को भी इस मेल आईडी से मेल कर सकते है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल को पड़ने के बाद मुझे पूरी उम्मीद है कि आप एक नई Email ID बनाना पूरी तरह से सिख गए होंगे। मैंने अपनी तरफ से हर छोटी से छोटी जानकारी इस आर्टिकल में देनी की कोशिश की है जिससे आपको email id बनाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आये।
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिससे उनको भी अगर एक नै ईमेल आईडी बनाने में कोई परेशानी न हो।