Facebook ka password kaise pata kare: आज की हाइपर-कनेक्टेड दुनिया में, सोशल मीडिया हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। साथ ही साथ सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ साथ साइबर फ्रॉड का खतरा भी पहले से ज्यादा बढ़ गया है। फेसबुक, दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क होने के नाते, 2.8 बिलियन से अधिक monthly active users होने का दावा करता है, जो इसे साइबर अपराधियों के लिए एक प्रमुख लक्ष्य बनाता है। दुर्भाग्यवश, हैकिंग के नए नए तरीको के उदय के साथ, अब किसी भी Facebook अकाउंट के हैक होने का खतरा पहले से कही ज्यादा बढ़ गया है।
यही कारण है कि यह जानना आवश्यक है कि आप अपना “Facebook का पासवर्ड कैसे पता करें” और उसे कैसे सुरक्षित रखें। हाल के एक अध्ययन के अनुसार, 81% फेसबुक अकाउंट के डेटा का लीक होने का कारण कमजोर पासवर्ड होते हैं। जिससे कारण आपके फेसबुक खाते के लिए एक मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। इस लेख में, हम आपको Facebook अकाउंट का पासवर्ड खोजने के तरीकों के साथ साथ एक strong और Unique पासवर्ड बनाने के टिप्स आपको बतायेगे। ताकि आप अपने Facebook Id को हैकरों से सुरक्षित रख सके।
Facebook password recover करने के 3 आसान तरीके
यदि आप भी पर्सनल और प्रोफेशनल कामो के लिए अलग अलग फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए आपके किसी भी एक फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाना या खो जाना एक दुखद अनुभव हो सकता है। यहाँ आपके लिए फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को recover या reset करने के 3 तरीके बताये गए है।
1. मोबाइल नंबर का उपयोग करके Facebook ka password kaise pata kare
यदि आप अपना फेसबुक पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप अपने मोबाइल नंबर पर पासवर्ड रीसेट करने का लिंक भेजने का अनुरोध कर सकते हैं। इस लिंक के जरिये आप अपने फेसबुक अकॉउंट का एक नया बना सकते है और पुनः अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है। इस प्रोसेस को पूरा करने के स्टेप्स नीचे बताये गए है।
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को खोले।
Step 2: फेसबुक के लॉगिन स्क्रीन पर दिए गए “Forgotten Password” के विकल्प पर टैप करें।
Step 3: उसके बाद अगली स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और “Find Account” पर टैप करे।
Step 4: अब आपको फेसबुक अकाउंट का यूजर नेम और प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगी यदि यह आपकी ही प्रोफाइल है तो “Continue” के बटन पर टैप करे।
Step 5: अब आपके फेसबुक अकाउंट से जुड़े mobile number पर code मंगाने के लिए “continue” के बटन पर टैप करे।
Step 6: अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में Facebook द्वारा भेजे गये कोड को यहाँ दर्ज करे और “Continue” के बटन पर टैप करे।
Step 7: अब आपके सामने अपने फेसबुक के पासवर्ड को Reset करने का विकल्प आ जायेगे।
Step 8: अब अपने नए पासवर्ड के साथ फेसबुक पर लॉगिन करें।
2. ईमेल आईडी का उपयोग करके Facebook ka password kaise pata kare
इसी प्रकार, यदि आपने अपने email id को अपने Facebook खाते से लिंक किया है, तो आप अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं. फेसबुक आपके ईमेल आईडी पर verification code भेजेगा, जिसका उपयोग आप अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को खोले।
Step 2: फेसबुक के लॉगिन स्क्रीन पर दिए गए “Forgotten Password” के विकल्प पर टैप करें।
Step 3: उसके बाद अगली स्क्रीन पर “Search by email address instead” पर टैप करे।
Step 4: उसके बाद अगली स्क्रीन पर अपना ईमेल आईडी दर्ज करे और “Find Account” पर टैप करे।
Step 5: अब आपको फेसबुक अकाउंट का यूजर नेम और प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगी यदि यह आपकी ही प्रोफाइल है तो “Continue” के बटन पर टैप करे।
Step 6: अब आपके फेसबुक अकाउंट से जुड़े ईमेल पते पर code मंगाने के लिए “continue” के बटन पर टैप करे।
Step 7: अपने ईमेल इनबॉक्स में Facebook द्वारा भेजे गये कोड को यहाँ दर्ज करे और “Continue” के बटन पर टैप करे।
Step 8: अब आपके सामने अपने फेसबुक के पासवर्ड को Reset करने का विकल्प आ जायेगे।
Step 9: अब अपने नए पासवर्ड के साथ फेसबुक पर लॉगिन करें।
इसे भी पढ़े :
3. Username का उपयोग करके Facebook ka password kaise pata kare
अगर ऊपर बताये गए दोनों तरीको से आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करने में कोई दिक्कत आ रही यही जैसे कि आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस आप अभी एक्सेस नहीं कर पा रहे है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट के Username का यूज़ करके भी अपने पासवर्ड को Reset कर सकते है।
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को खोले।
Step 2: फेसबुक के लॉगिन स्क्रीन पर दिए गए “Forgotten Password” के विकल्प पर टैप करें।
Step 3: उसके बाद अगली स्क्रीन पर “Search by email address instead” पर टैप करे।
Step 4: उसके बाद अगली स्क्रीन पर अपना ईमेल आईडी के स्थान अपर अपना Username दर्ज करे और “Find Account” पर टैप करे। (नीचे पिक्चर में देखे )
Step 5: अब आपके सामने आपके Usename से बने कुछ अकाउंट आपको दिखाई देंगे इनमे से अपने अकाउंट के सामने टैप करे।
Step 6: उसके बाद आपके इस username के बने फेसबुक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर अपर एक वेरिफिकेशन कोड सेंड करने के लिए “Continue” के button पर टैप करे।
Step 7: अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में Facebook द्वारा भेजे गये कोड को यहाँ दर्ज करे और “Continue” के बटन पर टैप करे।
Step 8: अब आपके सामने अपने फेसबुक के पासवर्ड को Reset करने का विकल्प आ जायेगे।
Step 9: अब अपने नए पासवर्ड के साथ फेसबुक पर लॉगिन करें।
एक Strong Facebook Password बनाने के टिप्स
आज की AI की दुनिया में, जहां साइबर क्राइम दिन पे दिन बढ़ाते जा रहे है, ऐसे में आपके फेसबुक अकाउंट के लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड होना बहुत ही जरूरी है क्योकि मजबूत पासवर्ड ही आपके फेसबुक अकाउंट को हैकर्स और साइबर हमलावरों से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। लेकिन मजबूत फेसबुक पासवर्ड बनाते कैसे ? ये जानने के लिए यह कुछ टिप्स दिए गए है। जिनका अनुपालन करके आप भी एक मजबूत और यूनिक फेसबुक पासवर्ड बना सकते है।
लम्बे पासवर्ड का इस्तेमाल करे (Use Long Password)
एक छोटे पासवर्ड की तुलना में लम्बे पासवर्ड को क्रैक कर पाना ज्यादा मुश्किल होता है। क्योकि जितने ज्यादा लेटर्स होंगे पासवर्ड में उतने ही ज्यादा उस पासवर्ड के कॉम्बिनेशन और पेरमुटेशन भी बनेगे। इसलिए हैकर्स इसे आसानी से गेस्स नहीं कर पाएंगे। एक लम्बे पासवर्ड में काम से काम 8 अंक होने चाहिए। जैसे- ArunsharM$9996
पासवर्ड में वर्णो का संयोजन इस्तेमाल करे (Use Combination of Characters)
एक अच्छा पासवर्ड उसे कहा जाता है जिसमे Uppercase/lowercase अक्षरों, अंको(Numbers) और स्पेशल प्रतीकों (Symbols)का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे करने से आपका फेसबुक अकाउंट हैकर की पहुंच से हमेशा दूर रहेगा। जैसे- ArunsharM$9996
पासवर्ड में कोई जानकारी न दे (Avoid using any Information in password)
अपने फेसबुक के पासवर्ड में किसी भी तरीके की जानकारी वाले शब्दों का इस्तेमाल न करे जैसे आपका नाम, जन्मतिथि या आपका मोबाइल नंबर। क्योकि यह सब जानकरी आसानी से हैकर्स आपकी फेसबुक प्रोफाइल से प्राप्त कर सकते है। जैसे-Ravi16051991, Rashmi1996
फेसबुक पासवर्ड को बदलते रहे (change your Facebook Password Regularly)
अपने फेसबुक के पासवर्ड को समय समय पर बदलते रहना चाहिए। यह एक सबसे कारगर तरीका है अपने फेसबुक पासवर्ड को हैकर से बचने का। साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञों द्वारा यह सुझाव दिया जाता है कि पासवर्ड को हर तीन महीने के अंतराल में बदल देना चाहिए।
एक ही पासवर्ड को बार बार इस्तेमाल न करे (Don’t reuse passwords )
जब भी आप अपने फेसबुक या अन्य किसी सॉइल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को बदल रहे हो तो दोबारा किसी पहले से इस्तेमाल किये गए पासवर्ड को न बनाये। यानि अपने अगर ArunsharM#12586 पासवर्ड का इस्तेमाल 6 महीने पहले किया था तो दोबारा इसी पासवर्ड का इस्तेमाल न करे कोई यूनिक पासवर्ड को चुने। और साथ ही साथ एक ही पासवर्ड को हर सोशल मीडिया अकाउंट में इस्तेमाल न करे।
पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करे (Use a password manager)
अपने पासवर्ड को जनरेट करने और उसे सुरक्षित रखने के लिए एक पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करे। Password Manager एक ऐसा सॉफ्टवेयर टूल होता है जो आपकी एक स्ट्रांग और यूनिक पासवर्ड बनाने में और उसे सुरक्षित रखने में आपकी सहायता करता है।
FAQs
मेरा फेसबुक पासवर्ड क्या है?
यदि, आप अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है तो आप अपने अकाउंट से जुड़े मोबाईल नंबर या ईमेल एड्रेस की मदद से फेसबुक पासवर्ड को आसानी से Reset कर सकते है।
मैं अपना फेसबुक लॉगिन आईडी और पासवर्ड कैसे ढूंढूं?
यदि, आप अपने फेसबुक अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड दोनो भूल गए है तो सबसे पहले आपको अपना यूजरनेम पता करना होगा । फेसबुक अकाउंट का यूजरनेम पता करने के लिए आपको https://facebook.com/login/identify वेबपेज को ओपन करना है और बताए गए निर्देश का पालन करना है । एक बार फेसबुक लॉगिन आईडी मिल जाने के बाद आप आसानी से अपने फेसबुक का पासवर्ड Reset कर पाएंगे।
फोन नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें?
सबसे पहले आपको मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करके लॉगिन पेज पर दिए गए “Forgotten password” पर टैप करना है और अगले पेज पर अपना मोबाईल नंबर डालकर “find account” पर टैप करना है। इसके बाद आपके सामने बहुत सारे फेसबुक अकाउंट दिखेंगे जिनमे से आपको अपने अकाउंट पर क्लिक करना है । इस तरह आप अपने फेसबिक आईडी को पता कर सकते है ।
निष्कर्ष
इस लेख को पूरा पढ़कर अपने यह सीखा कि यदि आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कही गुम हो जाता है या आप पासवर्ड भूल जाते है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं आप आसानी से ऊपर बताये गए तीन तरीको से अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को दोबारा से Reset करके अपने अकाउंट को चालू कर सकते है। साथ ही साथ हमे यह बभी जानने को मिला कि एक मजबूत और यूनिक पासवर्ड कैसे बनाया जाता है। तो मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको इस लेख को पढ़कर आपके सरे सवालो के जवाब मिल गए होंगे। धन्ववाद।