गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए –आज के ज़माने में मोबाइल गेम खेलना बस टाइमपास करने का साधन नहीं बल्कि घर बैठे पैसे कमाने का जरिया भी बन गया है। मोबाइल गेमिंग की पॉपुलैरिटी इंडिया में बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। आप को यह जानकर हैरानी होगी कि इंडिया 42 करोड़ ऑनलाइन गेमर के साथ दुनिआ में चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा गेमिंग हब है।
जैसे कि आप जानते हि होंगे की भारत, दुनिया में सबसे ज्यादा युवा जनसंख्या वाला देश है और इन युवाओ का रुझान पुराने खेल और मनोरंजन के साधनो से हटकर डिजिटल गेमिंग और एंटरटेनमेंट की तरफ ज्यादा है। इसलिए इंडिया में मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री 38% प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रही है और साथ ही साथ बढ़ रहा है आपके लिए मोबाइल पर गेम खेल कर पैसे कमाने का मौका।
इस आर्टिकल में मै आपको बताने जा रहा हूँ कि कैसे मोबाइल में गेम खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। इसलिए बस आपको इन आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ना है ताकि आपसे गेम कलहल कर पैसे कमाने की कोई भी तरीका छूट न जाये।
ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए कि गेम कहाँ खेले। गेम खेलने के कई तरीके है जैसे गेमिंग कंसोल, पीसी गेम और मोबाइल गेमिंग। इनमे से हर जरिया का अपना अलग फायदा और नुकसान है।
कुछ गेम भी अन्य गेमों की तुलना में अधिक पैसे कमाने का मौका देते है इसलिए गेम और गेम खेलने का साधन आपको अपने जरुआत के हिसाब से चुनना होगा। अगर आप एक अच्छे गेमर है या अभी आप अपनी गेमिंग स्किल को डेवलप कर रहे है तब भी आप इन तरीको से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकता है।
ये वो पांच तरीके है जिनसे आप अपनी गेमिंग स्किल का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन गेम स्ट्रीमिंग
आपको अगर ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है तो आप इस स्किल के जरिये अपने गेम प्ले को स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जैसे की YouTube या Twitch पर लाइव स्ट्रीम कर सकते है। इसके बाद आपको इन प्लेटफार्म के पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ना होगा और एक बार जब आप ऐड, स्पॉंसरशिप और डोनेशन के जरिये पैसे कमा सकते है।
गेमिंग कंटेंट बनाकर
आप जिस भी गेम को खेलते है उसके हिसाब से वीडियो या लिखकर कंटेंट बना सकते है और उसे YouTube, Facebook या फिर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है। अगर आपका कंटेंट आप जैसे गेमर को पसंद आता है तो लोग आपके साठग जुड़गे और आप advertising और sponsorship के जरिये पैसे कमा सकते है।
गेम टेस्टर बनकर
सभी बड़ी गेमिंग कंपनी जब किसी भी गेम को मार्किट में लंच करती है उससे पहले अपने गेम की टेस्टिंग के लिए बीटा गेम टेस्टर से अपने गेम को टेस्ट करवाती है। ताकि उसमे कोई बग या कोई और खामी हो तो उसे समय रहते दूर किया जा सके। तो आप इन कंपनियों के बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम से जुड़ सकते है और ऑनलाइन गेम को टेस्ट करके पैसे कमा सकते है।
Virtual Game item बेचकर
आप मिशन पर आधारित गेम जैसे कि PUBG, Free Fire और Call of Duty को खेलते समय बहुत सारी गेमिंग accessories जैसे कि स्पेशल गन, तरह तरह की गाड़िया, स्पेशल सूट को कलेक्ट करते होंगे। इन एक्स्ट्रा accessories को आप गेम के अंदर ही ऑनलाइन सेल करके भी पैसे कमा सकते हो।
Game Developer बनकर
आग आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और कोडिंग की जानकारी है तो आप खुद से गेम भी डेवलप कर सकते यही और उसे google plays store और apple store पर पब्लिश कर सकते है। इसके बदले आपको ऐड के जरिये पैसे कमा सकते है।
Paytm से game खेलकर पैसे कैसे कमाए
अपने ऑनलाइन पेमेंट के लिए Paytm को कभी न कभी तो जरूर इस्तेमाल किया होगा पर क्या आपको यह पता है तो आप इसके Paytm पर गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते है। पेटएम की पैरेंट कंपनी द्वारा बनाये गए Fantasy gaming app जिसका नाम है Paytm First Game पर गेम खेल कर खूब सारे पैसे कमा सकते है।
Paytm First game क्या है ?
Paytm First Game एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है जिसे Fintech कंपनी Paytm ने बनाया है। इस गेमिंग ऐप में आप Rummy, Fantasy games, Pokar, Ludo, Block Puzzles, Quiz, और Racing जैसे बहुत सारे गेम को अपने मोबाइल में खेल कर पैसे कमा सकते है।
Paytm First Game के जरिये आप फ्री में या फिर अपने पैसे लगाकर गेम को खेल सकते है और जीते हुए पैसो को Paytm कैश के जरिये अपने पेटीएम वैलेट में या फिर डायरेक्ट बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है। इस ऐप में हमेशा बड़े बड़े टूर्नामेंट चलते रहते है जिसमे आप भाग ले सकते है और इसमें जितने पर बड़े इनाम जैसे बड़ी कार या फिर लाखो रूपए भी जीत सकते है।
पेटीएम फर्स्ट गेम को रेफर करके पैसे कमाए
अगर आपको गेम नहीं भी खेलना है तब भी आप इस गेम को अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। इसे रेफर करने पर आपको 500 रूपए तक का कैश बोनस मिल सकता है और गेम जो ज्वाइन करने पर आपको 50 रूपए का बोनस मिलेगा।
Paytm First Game Download कैसे करे?
Paytm First Game को आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट (firstgames.in) से डाउनलोड कर सकते है क्योकि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इस गेम को डाउनलोड करने के दो तरीके है।
1- इस वेबसाइट पर जाकर आपको इसमें दिखाई गई जगह पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर इस ऐप को डाउनलोड करने का लिंक आएगा।
2- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक क़्र कोड दिखेगा, जिसे अपने मोबाइल से स्कैन करने के बाद आपको एक डोनलोड लिंक मिलेगा। उस लिंक के जरिये आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Ludo गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
मेरे हिसाब से सभी ने कभी न कभी तो लूडो का गेम तो जरूर खेला होगा। क्योकि या गेम इतना आसान और रोमांचक है जिसे कोई भी बिना किसी स्किल के खेल सकता है। चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा सभी इस गेम को साथ मिलकर भी खेल सकते है। पर क्या आप जानते यही कि इस लूडो गेम को खेलकर आप पैसे भी कमा सकते है। चलिए तो जानते है वो कौन कौन से लूडो गेम है जिन्हे आप मोबाइल में खेलकर अपनी पॉकेट मनी का खर्चा निकल सकते है।
WINZO पर लूडो कैसे खेले और पैसे कमाए
WINZO एक पॉपुलर ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है और इस ऐप पर आप लूडो खेलकर पैसे कमा सकते है। यह एक genuine app है। क्योकि मिस्टर महेंद्र सिंह धोनी इस ऐप के ब्रांड अम्बैसडर है। winzo पर ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप फ्री में या फिर अपने कुछ पैसे लगाकर ऑनलाइन लूडो गेम खेल सकते है और जितने पर मिलने वाले पैसे को UPI, Paytm, Phonepe, Gpay या डायरेक्ट बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते है। यह ऐप आपको 12 भाषाओ में किसी भी गेम को खेलने की सहूलियत प्रदान करता है।
WINZO ऐप कैसे डाउनलोड करे
Winzo ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट (https://www.winzogames.com/) पर जाना होगा क्योकि यह ऐप गूगल या एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे।
आपको Winzo की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Get App Link SMS पर क्लिक करना है। इसके तुरंत बाद आपको फ़ोन पर एक लिंक आएगा जिसपर क्लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे।
Note- ज्यादा देर तक गेम खेलने से आपकी इसकी लत लग सकती है और इसमें आप अपनी या अपने माता-पिता की मेहनत की कमाई को गवा सकते है। इसलिए किसी भी गेम को एक निश्चित समय के लिए और जिम्मेदारी के साथ खेले।
निष्कर्ष
अपने जाना कि आप अपने मोबाइल पर गेम खेल कर भी कैसे पैसे कमा सकते है। वैसे गेम खेलकर हर कोई अमीर तो नहीं बन सकता पर अपनी पॉकेट मनी भर के पैसे तो निकल ही सकता है। घर बैठे मोबाइल में गेम खेलकर सिर्फ टाइम बर्बाद करने से अच्छा है कि आप इससे गेम के मजे लेने के साथ साथ कुछ पैसे भी कमा ले।
FAQs
मैं कौन सा गेम खेल सकता हूं और पैसे जीत सकता हूं?
मेरी नजर में सबसे आसान और बिना किसी अतिरिक्त कैशल के खेले जाना वाला गेम है लूडो और आप इस गेम को WINZO या First Game जैसे मोबाइल ऐप पर खेल कर पैसे भी कमा सकते है।
क्या हम Winzo से पैसे कमा सकते हैं?
हां, आप Winzo ऐप को डाउनलोड करके 50 रूपए का बोनस अमाउंट जीतने के साथ साथ इसपर ऑनलाइन ढेरो गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
क्या लोग वास्तव में अपने फोन पर गेम खेलने के पैसे कमाते हैं?
गेम खेलकर हर कोई अमीर तो नहीं बन सकता है पर हां यह जरूर कह सकता हूँ कि आप इससे कुछ पैसे जरूर कमा सकते है। आजकल फंतासी गेम बहुत पॉपुलर हो रहे यही और लोग इसमें लाखो जीत भी रहे है। पर आपको ध्यान से कोई भी ऑनलाइन गेम खेलना चाहिए।