9 तरीको से जाने ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाये (2024 )

Ghar baithe paise kaise kamaye- इंटरनेट पैसे कमाने का वह समुद्र है जिसमे से आप जितने चाहे उतने कमा सकते है वो भी घर बैठे बैठे। अगर बस आपके पास एक स्मार्टफोन है जिसमे इंटनेट कनेक्शन है तो बस इतना ही काफी है ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए।

आप इंटरनेट से घर बैठे बहुत सरे बिज़नेस भी चालू कर सकते हो जिसमे आपको बड़ी टीम बनाये जी भी जरुरत नहीं पड़ेगी। ऐसे कई ऑनलाइन बिज़नेस और सर्विस है जिसे आप अकेले ही या फिर 2-4 ;लोगो की टीम के साथ घर बैठे ही स्टार्ट कर सकते हो।

इस लेख में आपको 9 से ज्यादा तरीके बताने जा रहा हूँ। जिनसे आप 2024,में घर बैठे पैसे कमा सकते हो वो बस एक मोबाइल की मदद से। साथ ही साथ मै वो साडी स्किल और जरुरी टूल के बारे में भी बताउगा जिनकी जरुरत आपको इन 9 से ज्यादा आईडिया को एक बिज़नेस में बदलने में मदद मिलेगी और अंत में आपको एक महत्वपूर्ण टिप भी दूगा जो आपके बहुत काम आने वाली है इस ऑनलाइन पैसे कमाने की यात्रा में।

Post में क्या है ?

2024 में पैसे कैसे कमाए वो भी घर बैठे बैठे

आजकल घर बैठे पैसे कामना बहुत आसान हो गया है। यहाँ आसान का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आपको बिलकुल मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, मेहनत तो आपको करनी पड़ेगी पर आपको उतनी पूंजी और लोगो की जरुरत नहीं होगी जीतनी एक पारम्परिक बिज़नस को चालू करने में होती है।

चलिए अब आते है उन 9 तरीको पर जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और ये आईडिया अभी उतने competitive भी नहीं है इसलिए आपको जल्द ही इसमें रिजल्ट दिखाई देने लगेंगे।

  • ई-कॉमर्स स्टोर बनाना
  • ब्लॉग्गिंग करना
  • YouTube चैनल शुरू करना
  • ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेचना
  • मोबाइल ऐप बनाना
  • वेबसाइट डेवलप करना
  • सोशल मीडिया मैनेजर बनाना
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • कंटेंट लिख्नना

#1 ई-कॉमर्स स्टोर बनाकर पैसे कैसे कमाए

ई-कॉमर्स स्टोर या इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का मतलब है एक ऐसी दुकान जिसमे आप ऑनलाइन सामान बेच कर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको कोई किसी फिजिकल स्टोर पर बैठ कर अपने ग्राहक के आने का इंतज़ार भी नहीं करना पड़ता। आप घर बैठे बैठे बस एक कंप्यूटर या मोबाइल से ही इस बिज़नेस को चला सकते है।

e-commerce storese  online paise kaise kamaye banner

ई-कॉमर्स स्टोर बनाने के लिए जरुरी चीजे

  • ई-कॉमर्स प्लेटफार्म (eCommerce platform)
  • प्रोडक्ट जिसे आप बेचेंगे (Product to sell )
  • डोमेन नाम और होस्टिंग (Domain Name and Hosting plan )
  • लेनदेन के लिए गेटवे (Payment gateway )
  • विज्ञापन और प्रोडक्ट प्रमोशन (Advertisement and Promotion plan )
  • ग्राहक सेवा (Customer service strategy )

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म (eCommerce platform)

e-commerce प्लेटफार्म आपकी ऑनलाइन दुकान के लिए उस जगह की तरह यह जहां पर आपकी ऑनलाइन दुकान स्थापित होती है और यही पर आपका सारा सामान व्यवस्थित रहता है। यह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म आपकी दुकान को बनाने और सुसज्जित करने की सुविधा प्रदान करते है। इसके निम्नलिखित फायदे है।

विश्वभर में पहुंच (Global reach )– इन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिये आपकी दुकान एक सिमित क्षेत्र तक ही सिमित नहीं रहती है बल्किउ दुनिया भर के लोग आपकी ऑनलाइन दुकान से सामान खरीद सकते है। मन लीजिये अगर आप दिल्ली में अपने घर बैठे एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर खोलते है तो अमेरिका का ग्राहक भी आपकी ऑनलाइन दुकान से सामान खरीद सकता है और आपको भुगतान कर सकता है।

कम ओवरहेड कास्ट (Lower overhead cost)– एक e-commerce स्टोर को खोलने और चलने की जो कीमत होती है वह एक पारम्परिक दुकान को चलने की कीमत से बहुत ही कम होती है क्योकि आपको किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा ओवरहेड चार्ज जैसे की दुकान का किराया, बिजली का बिल और दुकान का मेंटेनेंस चार्ज जैसी अतिरिक्त खर्च नहीं देना होता है।

24/7 खुली दुकान (24X7 availability)– एक पारम्परिक दुकान जहां केवल एक निचित समय केलिए ही खुली रह सकती है वही ऑनलाइन स्टोर चौबीसो घंटे खुले रहते है। आपके ग्राहक किसी भी समय आपके ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर से अमन को खरीद सकते है।

कम सेटअप कॉस्ट (Cost effective setup )- आप ऑनलाइन ई -कॉमर्स तो काम लागत में ही सेटअप कर सकते है इसके लिए आपको किसी को सिक्योरिटी मनी और बयाना देने की भी जरुरत नहीं होती है और इसे आप बस एक दिन में ही सेटअप करके ऑनलाइन स्टार्ट भी कर सकते है।

डाटा और उसका विश्लेषण (Data & Analytics )– एक ऑनलाइन स्टोर में आने वाले सभी ग्राहकों का सारा विवरण आपको देखने को मिलता है। यानि की आप यह पता लगा सकते है कि आपका कौन सा सामान ज्यादा बिक रहा है, आपके ग्राहक किस जगह से आ रहे और आपके किन सामने को ग्राहक नापसंद कर रहे यानि की किन सामान की Quality खराब है। यह सब डाटा आपके e-commerce store में उपलब्ध रहता है।

आसान विस्तार क्षमता (Easy Scalability)– जैसे-जैसे आपका ई-कॉमर्स स्टोर बढ़ाने लगता है तो आप उसी के अनुसार आपके online store का विस्तार कर सकते वो भी बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के। जबकि एक ऑफलाइन स्टोर को बड़ा करने में बहुत समस्या आती है क्योकि आपके पास लिमिटेड जगह होती है जहां आप लिमिट में ही सामान को रख सकते है जाकी ऑनलाइन स्टोर में ऐसी कोई दिक्कत नहीं अति है। बस आपको अपनी प्रोडक्ट लिस्टिंग को बढ़ाना होता है और हो गया आपका ऑनलाइन स्टोर स्केल।

ग्राहक को सहूलियत (Convenience to customers )- एक ecommerce स्टोर पर ग्राहक अपनी सहूलियत के अनुसार घर बैठे आपके खली समय में, दिन के 24 घंटे में से किसी भी समय शॉपिंग कर सकता है। क्योकि आजकल लोग अपने अपने कामो में इतने व्यस्त है कि उन्हें समय भी नहीं मिलता कि वह किसी फिजिकल स्टोर पर जा सके। इसलिए आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते है।

ऑनलाइन स्टोर शुरू करने के लीयते 5 बेस्ट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म

  • Shopify
  • Woo Commerce (WordPress)
  • Wix eCommerce
  • BigCommerce
  • Magento

प्रोडक्ट का चुनाव (Product to sell )

आपको ई-कॉमर्स स्टोर में बेचने के लिए अपने प्रोडक्ट को चुनना होगा। जिसे आप अपनी online store में बेचेंगे। आपके प्रोडक्ट का चुनाव मार्किट की डिमांड, प्रोडक्ट की टारगेट ऑडियंस आपके इंटरेस्ट और एक्सपर्टीज के अनुसार करना होगा।

डोमेन नेम और होस्टिंग प्लान (Domain & Hosting )

अब आपको अपनी ऑनलाइन स्टोर के लिए एक नाम की जरुरत होगी जैसे कि एक पारम्परिक दुकान का नाम रखा जाता है वैसे ही आपको अपनी ऑनलाइन दुकान का एक नाम चुनना होगा। पर यह नाम आपको खरीदना होगा और इसे इंटरनेट की भाषा में डोमेन नेम कहते है। यह domain name ही इंटरनेट पर आपकी दुकान का पता होगा।

Hosting को आप इसप्रकार से समझ सकते यही कि जैसे आपको अपनी फिजिकल दुकान खोलने के लिए जगह की आवश्यकता होती है उसी प्रकार एक ई-कॉमर्स स्टोर खोलने के लिए होस्टिंग की जरुरत होतो है। कुछ ecommerce प्लेटफार्म आपको होस्टिंग प्रदान करती है जैसे कि Shopify और कुछ प्लेटफार्म पर अपनी ऑनलाइन दुकान खोलने के लिए आपको एक Hosting की जरुरत होती है है कि Woo Commerce.

लेनदेन के लिए गेटवे (Payment gateway )

ऑनलाइन स्टोर में पैसे की लेनदेन के लिए आपको एक payment gateway की जरुरत होती है। जिसके जरिये आप अपने ग्राहकों से पैसे का लेनदेन करेंगे। आपके ग्राहक इसी पेमेंट गेटवे की मदद से आपकी दुकान से सामान खरीदने के बाद आपको ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या UPI के जरिये पेमेंट करेंगे।

इस पेमेंट गेटवे का चुनाव आपको सोच समझ कर करना होगा क्योकि यह पैसो का मामला है। इसलिए हमेशा भरोसेमंद payment gateway का चुनाव करे। जैसे कि PayPal, Stripe, Razorpay, Instamojo आदि।

विज्ञापन और प्रोडक्ट प्रमोशन (Advertisement and Promotion plan )

अब आपको अपंनी online store और product का प्रमोशन करना होगा। यह एक ई-कॉमर्स स्टोर की सफलता और असफलता के लिए सबसे ,महत्वपूर्ण कारक है। डरिये मत आपको किसी प्रोडक्ट को लेकर घर घर नहीं जाना होगा। इसके लिए आपको यूज़ करना है आज के समय के सबसे पॉवरफुल मध्यम का जिसका नाम है सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स (पहले ट्विवटर) आदि।

इन सोशल मीडिया और साथ ही सर्च इंजन जैसे कि गूगल और बिंग सर्च पैसे देकर ऐड चला सकते है। जिससे आसानी से आपकी टारगेट ऑडियंस या ग्राहक आपकी ऑनलाइन दुकान तक पहुंच सके।

ग्राहक सेवा (Customer service strategy )

किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर की सक्सेस उसके satisfied customer से निर्धारित होती है। इसलिए आपको ऑनलाइन स्टोर को सफल बनाने के लिए after service का विशेष ध्यान देना चाहिए। इस काम के लिए आप एक अलग से आदमी भी रख सकते है जो आपके ग्राहकों की समस्या का निदान कर सके।


#2 ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

2024 में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको पारम्परिक तकनीक में थोड़ा सा बदलाव करना होगा पर ब्लॉग्गिंग अभी भी ऑनलाइन घर में बैठकर पैसे कमाने का सबसे पुराना तरीका है। अगर आप लिखने के शौकीन है तो ब्लॉगिंग आपके लिए ही है।

ब्लॉगिंग का मतलब है आपकी खुद की एक मैगज़ीन या न्यूज़ पेपर जिसमे आप अपने विचार, अनुभव या आप जिस क्षेत्र में एक्सपर्ट है, उस विषय के बारे में बारीक़ जानकारी शेयर कर सकते है। Blogging खुद के विचारो को अपने तक ना रखकर, आप जैसे विषयो में रूचि रखने वाले लोगो तक पहुंचना है। जैसे आप अभी इस आर्टिकल को पढ़ रहे है यह एक ब्लॉग है जिसपर मै जानकरी शेयर करता हूँ और आप जैसे लोग आके इसे पढ़ते है।

blogging karke online paise kaise kamaye banner

ब्लॉगिंग आपके Passion, चाहे वह टेक्नोलॉजी, ट्रेवल, फ़ूड, म्यूजिक या फिर किसी अन्य विषय में हो और किसी विषय की जानकारी को दुनिया के हर व्यक्ति के साथ शेयर करने का माध्यम है और साथ ही साथ आप अपने ब्लॉग को मॉनिटाइज करके पैसे भी कमा सकते है।

Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल के जरिये लोगो तक ऐसी जानकारी पहुचानी होगी जिसे लोगो को जरुरत है। अगर आप अपने ब्लॉग पर ज्ञान से पूर्ण जानकारी साझा करेंगे तो लोग आपसे जुड़ेंगे।

इस तरह से आपकी एक खास विषय में रूचि रखने वाली फॉलोवर्स की संख्या बढ़ेगी और फिर आप अपने ब्लॉग की किसी ऐड नेटवर्क जैसे कि Google AdSense से मॉनिटाइज करके या फिर अपने ब्लॉग पोस्ट पर किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Blogging कैसे शुरू करे

ब्लॉगिंग की शुरुआत आप Blogger जोकि गूगल का खुद का बिलकुल फ्री प्लेटफार्म है, उससे कर सकते है। या फिर अगर आपके पास पैसा है इन्वेस्ट करने के लिए तो आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाकर, ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते है। इसके साथ आपको कुछ जरुरी स्किल की जरुरत होगी जिसे आप आसानी से कुछ ही महीनो में सीख सकते है। नीचे कुछ जरुरी चीजों की लिस्ट है जिसके बारे में आपको ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले जानना जरुरी है।

  • ब्लॉग के विषय का चुनाव (Niche Selection )
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (Basics of SEO )
  • लेख की गुणवत्ता (Quality of articles )
  • कीवर्ड को खोजना (Keyword Research )
  • ब्लॉग को मॉनिटाइज करना ( Blog Monetization )

2024 में ब्लॉग शुरू करने के लिए Step by Step गाइड

अगर अपने ब्लॉग शुरू करने की ठान ही ली है तो यह है 2024 में एक नया ब्लॉग शुरू करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

Step #1 Niche का चुनाव

एक ब्लॉग को शुरू करने से पहले सबसे पहले एक टॉपिक जिसे ब्लॉगिंग की भाषा में नीच (Niche) कहते है, का चुनाव करना सबसे महत्त्वपूर्ण है। Niche का चुनाव आप अपनी किसी विषय में रूचि, उस विषय में विशेष ज्ञान या फिर अपने अनुभवों के आधार पर कर सकते है।

अगर आपको लगता है कि लोग इस विषय में जानने के इच्छुक होंगे और इस विषय में इंटरनेट पर बहुत काम जानकरी है या फिर जानकरी तो है पर आधी अधूरी है। तो आप उस विषय का चुनाव करके अपने बोग को शुरू कर सकते है।

Step #2 ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का चुनाव

आपको ब्लॉग को होस्ट करने के लिए एक प्लेटफार्म की जरुरत होगी। आप शुरुआत में फ्री प्लेटफार्म के साथ शुरुआत कर सकते है। Blogger जोकि एक गूगल का ही प्रोडक्ट है इसपर आप फ्री में ब्लॉग होस्ट कर सकते है।

इसके अलावा भी कई प्लेटफार्म है जिसमे की सबसे पॉपुलर है WordPress. इस पर लगभग इंटरनेट पर दिखाई देने वाली 39.4 % ब्लॉग या वेबसाइट होस्ट की जाती है और यह आकड़ा 2025 तक बढ़कर 50% तक होने वाला है। पर यह एक paid प्लेटफार्म है इसके लिए आपको महीने की कुछ फीस चुकानी होगी। Wix.com और medium जैसे अन्य प्लेटफार्म भी है जहा आप अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर सकते है।

Step #3 Domain का चुनाव

अब बरी आती है domain name की। यानि की आपके ब्लॉग का इंटरनेट एड्रेस। आपको अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नेम का चुनाव इस प्रकार से करना चाहिए कि लोग इसे आसानी से याद कर सके और यह आपकी Niche से के अनुसार होना चाहिए। bollymoviereviewz.com इसके Domain name से ही पता चल जा रहा है कि यह एक बॉलीवुड मूवी रिव्यु का ब्लॉग है।

Domain name को आप नीचे दिए गए वेबसाइट से खरीद सकते है।

Step #4 Hosting का चुनाव

Hosting का मतलब है अपप्के ब्लॉग के लिए इंटरनेट पर एक जगह। जहा पर आपके ब्लॉग का सारा डाटा सेव रहेगा। आप फ्री प्लेटफार्म जैसे कि Blogger ( step #2 में बताया गया है ) से शुरुआत करते है तो आपको होस्टिंग की जरुरत नहीं है पर आप self hosted प्लेटफार्म जैसे कि WordPress से अपने ब्लॉग की शुरुआत कर रहे है तो आपको एक होस्टिंग प्रोवाइडर की जरुरत होगी।

Hosting खरीदने से पहले आपको उसकी स्पीड, कस्टमर सपोर्ट और सिक्योरिटी जैसे फैक्टर पर जरूर ध्यान दे। आप इन होस्टिंग प्रोवाइडर में से किसी एक का चुनाव कर सकते है।

Step #5 ब्लॉग इंस्टॉल और कस्टमाइज करे

domain name और hosting plan खरीदने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग को होस्टिंग प्लेटफार्म पर इंस्टॉल करना है और इसपर एक लाइट वेट थीम जैसे की Newspaper या Astra का इस्तेमाल करके कस्टमाइज करना है। कस्टमाइज़ का मतलब है ब्लॉग के कलर, फॉन्ट और लेआउट का चुनाव करना।

Step #6 कीवर्ड रिसर्च करे

कीवर्ड रिसर्च किसी भी ब्लॉग की सफलता का सबसे महत्वपूर्ण पहलु है। अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने से पहले आपको जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है उसके लिए कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए। क्योकि बिना कीवर्ड रिसर्च के ब्लॉग पोस्ट लिखने से आपके ब्लॉग पर लोग नहीं आएंगे और आप शुरुआत में ही हताश हो जायेगे। अगर आप चाहते है कि आपके ब्लॉग पर पहले दिन से ही ट्रैफिक आने लगे तो सबसे ज्यादा समय आपको कीवर्ड रिसर्च पर ही देना चाहिए।

Step #7 कंटेंट लिखना

अब आपको अपने ब्लॉग पर पहला आर्टिकल लिखने की शुरुआत करनी है। शुरुआत में हो सकता है आपका कंटेंट पढ़ने में या स्ट्रक्चर के हिसाब से उतना परफेक्ट न लगे। पर आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है। शुरुआत में सबके साथ ऐसा ही होता है। समय के साथ आप भी लिखने में माहिर हो जायेगे और आपका कंटेंट का स्ट्रक्चर भी सुधार जायेगा।

आप अपने बजट के अनुसार एक कंटेंट राइटर से भी आर्टिकल लिखवा सकते है। पर मेरे खुद के अनुभव के आधार पर मै तो यही सलाह दूगा कि शुरुआत में अपने आप से ही कंटेंट लिखे। अपने कंटेंट को और बेहतर बनाने के लिए ब्लॉग पोस्ट में जरूरत के हिसाब से इमेज का भी प्रयोग जरूर करे।

Step #8 ब्लॉग को सर्च इंजन के लिए Optimize करे

आपको अपने ब्लॉग को सर्च इंजन जैसे कि Google और Bing search में ज्यादा से ज्यादा Discoverable बनाने के लिए Search Engine Optimizations (SEO) के बेसिक को सीखना होगा। searchable ब्लॉग पोस्ट बनाने के लिए आपको अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करना होगा, मेटा डिस्क्रिप्शन को कीवर्ड के अनुसार बनाना होगा और एक valuable कंटेंट लिखना होगा जिससे लोगो की हेल्प हो सके। तभी सर्च इंजन आपके पोस्ट में टॉप पेज में दिखायेगा।

Step #9 ब्लॉग को प्रमोट करे

शुरुआत में आप अपने ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है। आप अपने niche से सम्बंधित फेसबुक ग्रुप्स से जुड़कर वह अपनी पोस्ट को शेयर कर सकते है या फिर Quora पर अपने आर्टिकल से सम्बंधित question का answer देकर नीचे अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक दे सकते हो। पर ध्यान रहे इसका सोच समझ क्र ही इस्तेमाल करे। कही गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन को ऐसा न लगे की आप स्पैम कर रहे है। इस बात का ध्यान रखकर अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर प्रमोट करे।

Step #10 अपने ब्लॉग पर consistent रहे

और अंत में पर सबसे जरुरी, अपने ब्लॉग पर consistently काम करे। शुरुआत में हो सकता है अपने ब्लॉग पर लोग न आये पर आप काम करना न बंद करे। अपना काम करते रहे, 3 से 4 महीने के अंदर आपको परिणाम दिखना शुरू हो जायेगे। क्योकि गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन की नज़र में किसी नए ब्लॉग को authority बनाने में थोड़ा समय तो लगता ही है।


#3 YouTube चैनल से पैसे कैसे कमाए

जब दूसरे कमा रहे है तो आप क्यों नही कमा सकते है YouTube से। मेरी मने तो अगर आप यूट्यूब पर पहली बार कोई चैनल स्टार्ट करने जा रहे है तो आपको किसी एक Niche से सम्बंधित चैनल को स्टार्ट करना चाहिए। जिससे कि आप एक लॉयल ऑडियंस बना सके जो एक स्पेसिफिक टॉपिक के वीडियो देखना पसंद करती है। जैसे की टेक गैजेट के रिव्यु चैनल, ट्रेवल ब्लॉग चैनल, मेकअप टुटोरिअल चैनल, कुकिंग चैनल, मूवी रिव्यु चैनल।

YouTube Channel se  online paise kaise kamaye banner

यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करने की भी जरुरत नहीं है बस जरुरत है तो एक मोबाइल फोन और रक इंटरनेट कनेक्शन की जोकि आपके फोन में होगा ही। तभी तो आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है। 2024 में यूट्यूब चैनल स्टार्ट करके उससे पैसे कमाने के लिए आपको इन बातो का ध्यान रखना होगा।

1- Quality Content बनाने पर फोकस करे – एक सफल YouTube चैनल बनाने के लिए आपको High Quality और valuable content बनाने पर फोकस करना होगा। आपको सबसे पहले एक ऐसे टॉपिक का चुनाव करना है जिसपर आपकी रूचि हो और फिर उस टॉपिक से सम्बंधित ऐसा हाई क्वालिटी कंटेंट बनाना है जो आपकी टारगेट ऑडियंस को पसंद आये। चाहे वह वीडियो कोई Tutorial हो, Vlog हो या Review वीडियो या कोई पPrank वीडियो। आपको बस ऐसा कंटेंट बनाना है जो लोगो के लिए informative, interesting या entertaining हो।

2- Audience engagement और community building- अपने यूट्यूब फॉलोवर्स के साथ कमैंट्स, सोशल मीडिया और कम्युनिटी पोस्ट के जरिये लगातार संपर्क बनाकर रखे। अपने चैनल से जुड़े हुए लोगो के साथ कम्युनिटी बनाने से आपका और ऑडियंस के बीच एक हेल्थी कनेक्शन और भरोसे स्थापित होता है।

YouTube से पैसे कमाने के 5 Genuine तरीके

अगर अपने 2024 में एक यूट्यूब चैनल बनाने की ठान ही लिया है तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप किन-किन तरीको से अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हो। youtube चैनल से पैसे कमाने के ये कुछ genuine तरीके है जिनके द्वारा आप भी पैसा कमा सकते हो।

1- Google AdSense: यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर और भरोसेमंद तरीका है google Adsense से पैसे कामना। यह गूगल का ही add network है। जैसे ही आप यूट्यूब मॉनीटाइज़ेशन के मिनिमम criteria को पर कर लेते है जोकि है 1000 सब्सक्राइबर और पिछले 12 महीनो में कम से कम 4000 घंटो का वाच टाइम होना जरुरी और Youtube Short fund से बोनस पाने के लिए आपके शार्ट वीडियो पर पिछले 90 दिनों में कम से कम 10 मिलियन views होने चाहिए।

इसके बाद आप YouTube Partner Program (YPP) में अप्लाई कर सकते है। इसके बाद अगर आपकी एप्लीकेशन accept हो जाती है तो गूगल आपके वीडियो पर ऐड दिखायेगा और आपको ऐड पर आने वाले views और click के अनुसार आपको हर महीने पैसे दिए जायेगे।

2 – Channel Membership: यूट्यूब चैनल मेम्बरशिप भी एक तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का। इसके लिए आपके चैनल पर कम से कम 30,000 सब्सक्राइबर (गेमिंग चैनल के लिए 1000 सब्सक्राइबर ) हो चाहिए। चैनल मेम्बरशिप में आपके सब्सक्राइबर आपको महीने की कुछ फीस देकर आपके एक्सक्लूसिव content को देख सकते है one to one और बदले में आपको membership-Only Perks जैसे कि badges, custom emojis और Live chat जैसे स्पेशल फीचर पा सकते है।

3- Super Chat and Super Stickers: इस फीचर के जरिये आप लाइव स्ट्रीम के दौरान आपके सब्सक्राइबर चैट मैसेज और super stickers को खरीद सकते है जो देखने में दूसरे मैसेज से बिलकुल अलग दिखाते है।

4-Merchandise Shelf: अगर आपकी कोई प्रोडक्ट लाइन है तो आप इसे डायरेक्ट आपके YouTube चैनल के shopping टैब के द्वारा डायरेक्ट अपने सब्सक्राइबर को बेच सकते है।

5-Sponsored Content and Brand Partnerships: आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी ब्रांड और मशहूर पर्सनालिटी के साथ collaborate करके sponsored कंटेंट बना सकते है अपने सब्सक्राइबर के लिए और इसके बदले आप ब्रांड के अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते है। पर ध्यान रहे कि इस तरह के ब्रांड प्रमोशन यूट्यूब की मॉनीटाइज़शन पालिसी के मुताबित की करना चाहिए।


#4 Online कोर्स बनाकर बेचे और पैसे कमाए

अगर आपकी किसी विशेष क्षेत्र जैसे कि बिज़नेस कोचिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, प्रोडक्ट मार्केटिंग या हेल्थ कोचिंग में आपकी अच्छी खासी नॉलेज है तो आप अपना खुद का एक ऑनलाइन कोर्स बनाकर ऑनलाइन सेल कर सकते है। यह कोर्स किसी ई-बुक, प्रसेन्टेशन, ऑडियो- वीडियो या फिर पॉडकास्ट के फॉर्म में हो सकता है।

online course banakar paise kaise kamaye banner

इस ऑनलाइन कोर्स को आप Udmey जैसे प्लेटफार्म पर या फिर अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर बेच सकते है। आपको ऐसे कोर्स बनाने पर ध्यान देना चाहिए जो मार्किट में उपलब्ध कोर्स से कुछ हटकर लोगो की कॉमन प्रॉब्लम को हल करती हो और एक बाजिव प्राइस पर उपलब्ध हो।


#5 मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए

मोबाइल ऐप जोकि मोबाइल एप्लीकेशन का शार्ट फॉर्म है। यह एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जोकि मोबाइल डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन और टेबलेट में काम करता है। यह एक specific task जैसे कि गेमिंग, कॅल्क्युलेटिंग, ऑनलाइन बुकिंग जैसे टास्क को परफॉर्म करने के लिए बनाये जाते है। इन्हे आप स्मार्टफोन के ऐप स्टोर (गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर ) से डाउनलोड कर सकते है।

mobile app banakar paise kaise kamaye banner

5 तरीके जिनसे ऐप बनाकर पैसे कमाए

एक मोबाइल बनाकर आप निम्नलिखित तरीको से पैसे कमा सकते है।

Paid Apps: आप ऐप बनाकर इसे प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर पर paid app की तरह लंच कर सकते है। जिनसे यूजर एक निश्चित फीस देकर आपके ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सके।

In-App Purchases: आप अपने ऐप के अंदर ही कुछ प्रीमियम फीचर खरीदने का विकल्प रख सकते है। जिसमे यूजर आपके ऐप में पैसे देकर उस प्रीमियम फीचर को यूज़ कर सके।

Subscription Models: आप अपने ऐप में सब्सक्रिप्शन मॉडल को भी अपना सकते है। जिसमे यूजर आपके ऐप को इस्तेमाल करने के लिए हर महीने आपको कुछ फीस दे।

Advertisements: आप अपने ऐप के अंदर बैनर ऐड या डिस्प्ले ऐड को चला सकते है। जिससे आपको एडवर्टाइज़र से पर क्लिक या पर इंप्रेशन का पैसे मिले।

Freemium model: आप अपने ऐप को यूजर को फ्री में इनस्टॉल करनेकी परमिशन दे सकते पर ऐप को अपग्रेड करने के लिए कुछ फीस चार्ज कर सकते है। इस अपग्रेडेड वर्ज़न में यूजर को कुछ स्पेशल फीचर और ऐड फ्री एक्सपेरिएंस मिलेगा।


#6 Website बनाकर पैसे कैसे कमाए

वेबसाइट बनाकर पैसे कामना भी आजकल बहुत ट्रेंड में है। आप शुरुआत में छोटी कंपनी या शुरुआती ब्लॉगर के लिए वेबसाइट बनाकर पैसे कामना की शुरुआत कर सकते है और इसके लिए आपको coding सिखने की भी जरुरत नहीं है।

Website banakar paise kaise kamaye banner

अगर आपको ना पता हो तो मै बता दू कि वेबसाइट एक वेब पेजों का कलेक्शन होता है जिसे इंटरनेट के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। वेबसाइट को आकर्षक बनाने के लिए इसमें इमेज, टेक्स्ट, वीडियो और कई इंटरैक्टिव एलिमेंट को जोड़ा जाता है। जैसे कि Howtohindihelp.in इन वेबसाइट को बड़े बड़े सर्वर पर होस्ट किया जाता है। जिसके लिए यूजर को एक monthly फीस चुकानी होती है।

पर इसके लिए आपको ज्यादा कोडिंग knowledge की भी ज्यादा जरुरत नहीं पड़ती है। क्योकि मार्किट में अब कैसे ऐसे एडवांस Web Builder और Website developer tool आ गए है जिन्हे शुरुआत में किसी खास ट्रेनिंग की भी जरूरत नहीं पड़ती है। जैसे कि WordPress, Wix और Shopify इन सभी टूल के द्वारा आप बस Drag & Drop करके एक अच्छी वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है।


#7 सोशल मीडिया मैनेजर बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए

आप कोई न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर या लिंक्डइन में से किसी एक प्लेटफार्म का इस्तेमाल जरूर करते होंगे पर क्या आपको ये पता है कि आप सोशल मीडिया मैनेजर बनाकर इससे घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।

सोशल मीडिया मैनेजर वह व्यक्ति होता है जो किसी कंपनी, ऑर्गनाइज़ेशन या एक व्यक्ति के लिए उसके सोशल मीडिया एकाउंट्स को मैनेज करता है। यानि उसके लिए कंटेंट बनाकर पब्लिश करता है, उसकी ऑडियंस से कम्यूनिकेट करता है और एक मजबूत ऑनलाइन उपस्तिथि बनाने में उस कम्पनी या व्यक्ति की मदद करता है। क्योकि आजकल ऑनलाइन उपस्तिथि के बिना किसी ब्रांड या पर्सेनालिटी को ग्रो करना लगभग नामुमकिन है।

बड़ी बड़ी कंपनी और मशहूर व्यक्ति अपने लिए सैलरी बेसिस या फिर जरूरत के हिसाब से सोशल मीडिया मैनेजर को हॉयर करते है। इस प्रकार आप एक सोशल मीडिया मैनेजर बनाकर आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है। एक नए सोशल मीडिया मैनेजर की शुरुआती सैलरी लगभग 30 से 40 हज़ार के बीच होती है।

एक सफल सोशल मीडिया मैनेजर बनाने से पहले आपको नीचे बताये गए 5 बेसिक बातो को जरूर सीख लेना चाहिए। ये 5 चीजे आपकी करियर ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी है।

कंटेंट को बनाना

एक सोशल मीडिया मैनेजर को highly engaging content बनाने की कला को जरूर सीखना चाहिए। इसमें एक आकर्षक इमेज/डिज़ाइन बनाना, कैप्शन लिखना और उसे सोशल मीडिया में शेयर करना सब शामिल है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म का ज्ञान

सोशल मीडिया मैनेजर को एक सही सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वाकिफ होना चाहिए और उसे सभी फीचर के साथ साथ उस प्लेटफार्म की बेस्ट प्रैक्टिस के बारे में भी पता होना चाहिए।

ऐनालिटिक्स और मैट्रिक्स

एक अच्छे सोशल मीडिया मैनेजर को Analytics Tools में दिखाए गए मैट्रिक्स का इस्तेमाल किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो करना आना चाहिए। इसमें account Engagement, reach और Interaction जैसे मैट्रिक्स शामिल है जो यह बताते है कि कैसा कंटेंट उसकी टारगेट ऑडियंस को पसंद आ रहा और किस्मे थोड़े बदलाव करने की जरूरत है।

कम्युनिटी को मैनेज करना

सोशल मीडिया मेनेजर को अपनी ऑनलाइन ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट करना आना चाहिए। इसमें कमैंट्स के उत्तर देना, लाइव चैट करना और उनकी पसंद में मुताबित कंटेंट बनाना शामिल है।

स्ट्रेटेजी डेवलपमेंट करना

सोशल मीडिया मेनेजर को कंपनी या व्यक्ति के बिज़नेस गोल की ध्यान में रखकर स्ट्रेटेजी डेवलप करना और अपने क्लाइंट के बिज़नेस गोल को पाने के लिए आर्गेनिक और पेड दोनों तरह के कैंपेन को रन करना आना चाहिए।

ध्यान रहे सोशल मेडिअक मैनेजर का काम केवल फोटो पोस्ट करना भर नहीं है बल्कि एक ब्रांड की ऑनलाइन पहचान को स्थापित करना है। करंट सोशल मीडिया ट्रेंड के बारे में अपडेट रहना और ट्रेंड के मुताबित कंटेंट बनाकर ब्रांड को ऑनलाइन ग्रो करना की सोशल मीडिया मैनेजर का काम है।


#8 Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटर एक Digital Matchmaker के सामान है जोकि एक कंस्यूमर को उसके पसंदीदा प्रोडक्ट तक पहुंचने का काम करता है और उसके बदले उसे थोड़ा कमीशन मिलता है। साधारण शब्दों में एफिलिएट मार्केटिंग दूसरे के फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट को प्रमोट करके उसके सेल पर कुछ कमीशन कमाने का काम है।

आप प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए ब्लॉग वेबसाइट, सोशल मीडिया फॉलोवर्स या फिर पेड ऐड का इस्तेमाल कर सकते है। एक सफल एफिलिएट मार्केटर बनाने के लिए आपको इन 5 स्किल्स को सीखना होगा।

affiliate marketing se paise kaise kamaye thumbnail

एफिलिएट प्रोग्राम को समझाना

एक मार्केटर को एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने से पहले उसके बारे में सभी जरुरी जानकारी एकत्र कर लेनी चाहिए जैसे कि प्रोग्राम को कैसे ज्वाइन करे, एफिलिएट लिंक कैसे पाए, एफिलिएट प्रोग्राम को प्रमोट करने की गाइडलाइन्स है और इस प्रोग्राम में कितना कमीशन मिलने वाला है। इन सभी के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए।

Niche को सेलेक्ट करना

आपको किसी एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करने से पहले एक Niche या topic को चुनना आना चाहिए जिसमे आपका interest हो या expertise हो। क्योकि तभी आप उस प्रोडक्ट को अच्छे से अपनी टारगेट ऑडियंस के सामने पिच कर पाएंगे और उसे अच्छे से explain कर पाएंगे।

Online Presence को बढ़ाना

आपको किसी भी एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करने से पहले एक ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे की कोई ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, एक्स ( ट्विटर) पर एक मजबूत ऑडियंस को build करना चाहिए। जोकि आपके प्रोडक्ट से relate कर सके।

हाई क़्वालिटी कंटेंट बनाना

एक एफिलिएट मार्केटर को valuable और engaging कंटेंट बनाना आना चाहिए जोकि आपकी टारगेट ऑडियंस को attract कर सके। इसके लिए आ आपके प्लेटफार्म के मुताबित ब्लॉग पोस्ट, प्रोडक्ट रिव्यु, वीडियो कंटेंट या सोशल मीडिया पोस्ट बना सकते है। एक क़्वालिटी कंटेंट आपकी ऑडियंस के तरफ ट्रस्ट को बढ़ाता है और उन्हें आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करने के लिए भरोसा देता है।

SEO को समझाना और ट्रैफिक को बढ़ाना

आपको SEO (Search engine optimization ) की भी थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए जिससे आप अपने कंटेंट को सर्च इंजन के लिए optimize कर सके जिससे आपकी Reach बढ़ेगी और इसके साथ आपको अपने कंटेंट के लिए ट्रैफिक जेनेरेट करने के लिए और भी तरीको के बारे में जानना चाहिए जैसे की सोशल मीडिया और ईमेल मार्केटिंग।


#9 Content witting से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

अगर आप थोड़ा बहुत भी लिखने के शोकिन है तो यह ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका सबसे बेहतर और आसान है। कंटेंट राइटिंग का मतलब है किसी ब्लॉग, वेबसाइट, सोशल मीडिया या बिज़नेस के ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए लिखित में कंटेंट बनाना।

राइटिंग के शौक को आप अगर ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया बनाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको इन 5 स्किल्स को थोड़ा निखारना होगा।

content writing se paise kaise kamaye thumbnail

लिखने की कला को निखारना

आप जिस भी भाषा में लिखना चाहते है उसमे पहले अपनी पकड़ बनाये, उसके व्याकरण को सही करे और लिखने की स्टाइल को सुधारे। शुरुआत में आपको थोड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है पर धीरे धीरे जैसे जैसे आपकी उस भाषा में पकड़ मजबूत होती जाएगी। वैसे वैसे आपके लिखने की कला ने निखार आने लगेगा।

अपनी ऑडियंस और क्लाइंट को पहचाने

यदि आप किसी खास विशेष लोगो के लिए कंटेंट लिख रहे है तो सबसे पहले आपको अपनी ऑडियंस की डेमोग्राफिक लोकेशन और उस क्षेत्र की मौलिक भाषा को समझाना होगा। एक इफेक्टिव राइटिंग के लिए आपको आपको लिखावट की टोन, स्टाइल और कंटेंट की क़्वालिटी पर ध्यान देना होगा। जिससे आप अपनी टारगेट ऑडियंस के साथ अपनी लिखावट के जरिये सामंजस्य बिठा सके।

SEO के मूलभूत नियमो को जाने

आप अगर अपने कंटेंट को या फिर किसी क्लाइंट के लिए लिखे गए कंटेंट को ऑर्गेनिक ट्रैफिक दिलाना चाहते है तो आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) के बेसिक जैसे की कीवर्ड रिसर्च, मेटा डिस्क्रिप्शन और मीनिंगफुल कीवर्ड पोजिशनिंग को समझना होगा तभी आप अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा पाएंगे।

हाई क़्वालिटी कंटेंट बनाना

एक हाई क़्वालिटी कंटेंट को लिखने के लिए आपको कंटेंट रिसर्च पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत होती है। क्योकि आपके पास किसी एक टॉपिक के बारे में जितनी ज्यादा इनफार्मेशन होगी, आप उतने बढ़िया तरीके से उस टॉपिक के बारे में लोगो को समझा पाएंगे।

जरुरत के हिसाब से ढालना (Adaptability )

आपको अपने क्लाइंट के जरूरत के हिसाब से लिखने के स्टाइल और टोन बदलने की कला को सीखना जरुरी है। क्योकि आप हर परिस्थिति में एक ही प्रकार की स्टाइल और टोन का इस्तेमाल नहीं सक सकते। इसलिए आपको adaptable बनाना पड़ेगा।


निष्कर्ष

अपने यह जाना की आप कैसे 2024 में घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और ऊपर बताये गए 9 तरीको में से किसी एक को शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़ी डिग्री या स्किल की भी जरूरत नहीं है। तो अगर आप एक स्टूडेंट है या एक प्रोफेशनल, तो आप अपनी पढ़ाई और नौकरी के साथ इनमे से किसी एक ऑनलाइन जरिये से कुछ साइड इनकम कामना शुरू कर सकते है। जैसे मैंने किया।

FAQs

क्या घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना संभव है ?

हां, आजकल के इस डिजिटल युग में आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर ऑनलाइन माध्यम से फ्रीलांसिंग से लेकर ऑनलाइन बिज़नेस करके पैसे कमा सकते है।

मार्किट में किन-किन ऑनलाइन स्किल की डिमांड है ?

कंटेंट राइटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग जैसी कई अन्य स्किल की अभी मार्किट में बहुत डिमांड है।

मै ऑनलाइन एक भरोसेमन्द जॉब कैसे ढूंढ सकता हू ?

आपको भरोसेमंद फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म जैसे कि Upwork, Fiverr, Freelancer और People per hour पर ऑनलाइन जॉब को तलाशना चाहिए।

क्या एक beginner के लिए भी ऑनलाइन जॉब उपलब्ध है ?

हां, एक beginner के लिए बेसिक कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री जॉब और virtual assistant जैसे जॉब्स उपलब्ध है।

ऑनलाइन काम में पेमेंट कैसे मिलेगी ?

आप अपने बैंक में डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिये या फिर UPI से भी अपने काम की payment ले सकते है।

क्या ऑनलाइन जॉब के लिए स्किल develop करने के लिए कोई free कोर्स है ?

Coursera, Udemy, और LinkedIn Learning जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कई सारे फ्री ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है। जिन्हे सीखकर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी