Gmail Id kaise banaye | जीमेल आईडी कैसे बनाते है

Gmail Id kaise banaye: आखिर आपको भी एक जीमेल अकाउंट की जरुरत पड़ ही गई। आप भी अगर एक Gmail id बनाना चाहता है पर ये नहीं जानते की कैसे और कहाँ से शुरुआत करे।

तो चिंता मत करिये मै इस आर्टिकल में आपको जीमेल से जुडी हर जानकारी देने वाला हूँ और साथ ही साथ यह भी बताउगा की एक नई Gmail Id बनाने का step by step प्रोसेस क्या है ?

Gmail, गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसके द्वारा आप किसी को भी कही से भी ईमेल भेज सकते है। एक जीमेल आईडी बनाने के बाद आप केवल ईमेल ही नहीं साथ ही साथ गूगल की अन्य सेवाओं जैसे कि Google Drive, Google Docs, Google Meet का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

ज्यादा देर न करते हुए मैं आपको जल्दी से Gmail Id कैसे बनाएं इस प्रश्न का आसान भाषा में उत्तर देता हूँ। पर कुछ लोग को Gmail क्या होता है ? शायद इसकी जानकारी ना हो। इसलिए उन पाठकों के लिए मैं Gmail के बारे में पहले एक संछिप्त जानकारी देना चाहता हूँ।

Gmail का मतलब क्या होता है ?

gmail kya hai thumbnail
जीमेल क्या होता है ?

जीमेल को आप एक डिजिटल मेल बॉक्स के रूप में समझ सकते है। इसके जरिये आप अपने किसी मैसेज को लिखकर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेजने के बजाये, अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी दूसरे व्यक्ति को कुछ ही सेकंड में कोई मैसेज भेज सकते है और इसी तरह किसी दूसरे व्यक्ति का मैसेज प्राप्त भी कर सकते है।

जब आप अपना एक नया जीमेल आईडी बना लगे तब आपको कुछ इस तरह का [email protected] एक यूनिक जीमेल आईडी मिलेगा। यह आपके लिए एक वर्चुअल एड्रेस की तरह काम करेगा।

इस जीमेल आईडी पर कोई भी अन्य व्यक्ति आपको ईमेल को भेज सकेगा और इसी जीमेल आईडी के द्वारा आपके ईमेल को प्राप्त कर सकेगा।

Gmail आईडी बनाने के लिए आवश्यक चीजे

Gmail Id बनाने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होगी।

  • डेस्कटॉप कंप्यूटर/लैपटॉप या फिर एक स्मार्टफोन
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • एक एक्टिव मोबाइल नंबर

New Gmail Id कैसे बनाये

जीमेल आईडी को आप दो तरीको से बना सकते है और इसे बनाना बहुत ही आसान है।

  • मोबाइल से जीमेल आईडी कैसे बनाये
  • कंप्यूटर पर जीमेल आईडी कैसे बनाये

मोबाइल से Gmail Id कैसे बनाये

mobile par gmail id kaise banaye

अपने मोबाइल से एक नई जीमेल आईडी बनाने के लिए इन steps को फॉलो करे।

स्टेप-1 अपने मोबाइल में Gmail ऐप को open करे और यदि पहले से किसी अन्य जीमेल आईडी से अपने लॉगिन कर रखा है तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे। जैसा की पिक्चर में दिखया गया है।

gmail id kaise banaye
gmail id kaise banaye

स्टेप-2 अब Add Another Account पर टैप करे और उसके बाद account setup में गूगल को सेलेक्ट करे।

जीमेल आईडी बनाये

स्टेप-3 अब आपके सामने नया पेज open होगा उसमे Create account को सेलेक्ट करे फिर For myself के विकल्प को चुने।

जीमेल अकाउंट कैसे बनाये मोबाइल से

स्टेप-4 अब यहाँ पर आपको अपना नाम दर्ज करना है मै उदाहरण के लिए newgmailid टाइप पर रहा हूँ पर आपको अपना नाम यहाँ पर दर्ज करना है और फिर Next पर क्लिक करना है। अब आपको अपनी जीमेल आईडी के लिए एक यूनिक सा नाम चुने। यदि वह नाम किसी और ने रजिस्टर नहीं किया होगा तो आपको वह नाम मिल जायेगा। नही तो आपको उपलब्ध विकल्प में से कोई एक नाम चुनना होगा। उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करे।

जीमेल कैसे बनाये

स्टेप-5 अब आपको अपनी कुछ basic Information को दर्ज करना होगा जैसे कि जन्म की तारीख (Date of Birth) और gender और उसके बाद Next पर क्लिक करे और एक Strong और Unique पासवर्ड को दर्ज करे। हो सके तो इस पासवर्ड को नोट करके रख ले।

gmail account kaise banaye

स्टेप-6 अब आपको जीमेल अकाउंट के बारे में बताया जायेगा उसे आप skip करके बाद में भी पढ़ सकते है या फिर Yes I am in पर करके आगे बढ़ जाना है। आपकी एक नई Gmail Id बनकर तैयार हो चुकी है अब आपको Next पर क्लिक करना है।

gmail new account

स्टेप-7 आपकी Gmail id बनकर तैयार हो चुकी है अब बस आपको गूगल की कुछ Privacy & Terms को accept करना है। इसके लिए I agree पर क्लिक करे। अब आपकी जीमेल आईडी पूरी तरह से बन चुकी है। आप compose पर क्लिक करके किसी को भी ईमेल लिख सकते है।

जीमेल आईडी कैसे बनाये मोबाइल पर

कंप्यूटर या लैपटॉप पर जीमेल आईडी कैसे बनाये

laptop par gmail id kaise banaye

लैपटॉप या कंप्यूटर पर एक नई जीमेल अकाउंट बनाने का प्रोसेस बिलकुल मोबाइल पर बताये गए प्रोसेस की तरह ही है। पर यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिये अपना नया जीमेल आईडी बनाना चाहते है तो आगे बताये गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करे।

स्टेप-1 सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर गूगल में जाके New Gmail account टाइप करे या फिर बगल में दिख रहे Gmail के विकल्प पर क्लिक करे।

New gmail account kaise banaye

स्टेप-2 अब create a Gmail account पर क्लिक करे।

create new gmail account

स्टेप-3 इसके बाद अगले पेज पर दिख रहे Create an Account पर क्लिक करे।

gmail new account

स्टेप-4 अब इस पेज पर अपना नाम दर्ज करे और Next के बटन पर क्लिक करे।

how to create new gmail account

स्टेप-5 अब यहाँ पर अपनी date of birth और Gender को सेलेक्ट कर होगा और उसके बाद next पर क्लिक करे।

how to create new gmail account

स्टेप-6 अब आता है सबसे मुख्य काम, अपने जीमेल अकाउंट का नाम सेलेक्ट करना। आपको एक ऐसा नाम रखना चाहिए जिसे आसानी से याद रखा जा सके और पड़ने में भी आसान हो। मै यहाँ अपने नाम से अकाउंट बनाने की कोशिश करता हूँ। यदि आपके नाम की जीमेल आईडी उपलब्ध नहीं है तो आप बगल में दिख रहे किसी चुन सकते है। जीमेल आईडी का नाम सेलेक्ट करने के बाद यदि कोई error नहीं आता है तो इसका मतलब है कि यह नाम आप रख सकते है और यही आपकी Gmail Id होगी। इसे नोट कर ले।

how to create new gmail account

स्टेप-7 अब अपने जीमेल अकाउंट के लिए एक strong और unique पासवर्ड को दर्ज करे और उसके बाद Next पर क्लिक करे।

how to create new gmail account on laptop

इसे भी जाने: एक सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड कैसे चुने

स्टेप-8 अब आपको अपने अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए, अपना मोबाइल नंबर और एक रिकवरी ईमेल आईडी दर्ज करना होगा। ये मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपके बाद में जीमेल अकाउंट का पासवर्ड पता करने के लिए काम आएगा। अब Next पर क्लिक करे।

how to create new gmail account on laptop

स्टेप-9 अब आपके मोबाइल नंबर को verify करने के लिए Send पर क्लिक करना है और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक code आएगा जिसे आपको यहाँ पर दर्ज करना है फिर Verify पर क्लिक करना है।

how to create new gmail account on laptop

स्टेप-10 अब आपके सामने get more from your number का पेज खुलेगा जिसे आपको अभी के लिए skip कर देना है और उसके बाद अपने जीमेल ईद और मोबाइल नंबर को review करके next पर क्लिक करना है।

how to create new gmail account on laptop

स्टेप-11 अब आपको कुछ Terms & Policy को पढ़कर Agree कर देना है।

gmail account terms & policy

स्टेप-12 I agree पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा। अब आपको इन नौ डॉट्स पर क्लिक करना है और उसके बाद Gmail के आइकॉन पर क्लिक करना है।

how to create new gmail account on laptop

स्टेप-13 आप आप के सामने आपका Gmail खुल जायेगा। आप यहाँ साइड में अपना जीमेल आईडी का नाम भी देख सकते है।

how to create new gmail id on computer

Email का अविष्कार किसने किया

Email के अविष्कार ने हमारे लिए दूर बैठे लोगो से सम्पर्क करना आसान कर दिया है। इसके साथ साथ ईमेल ने कॉर्पोरेट की दुनिया में अपने लाखो एम्प्लॉयी तक किसी मैसेज या डाटा को भेजने जैसे काम को बस एक सिंगल क्लिक करने जितना सिंपल कर दिया है।

ईमेल के कई फीचर्स जैसे कि CC, BCC और attachments का इस्तेमाल हम लोग डेली अपने ऑफिस में काम करते समय इस्तेमाल करते ही है। इसके साथ ही हम ईमेल के साथ विडिओ, ऑडियो और पीडीफ फाइल को भी इसी ईमेल के जरिये दूर बैठे किसी व्यक्ति तक एक ही सेकड़ो में पंहुचा सकते है।

अगर हम ईमेल के इतिहास के बारे में पढ़े तो इसके अविष्कार से जुड़े कई दावे पेश किये जाते है। पर अमेरिकी सरकार ने भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर शिवा अय्यादुरई (Shiva Ayyadurai ) को Email का अविष्कारक स्वीकार किया। 30 अगस्त 1982 को ईमेल के अविष्कार की तारीख तय की गई है।

Email Id का मतलब क्या होता है ?

FAQs

क्या मै एक से ज्यादा जीमेल आईडी बना सकता हूँ ?

हां, आप एक से ज्यादा ईमेल आईडी बना सकते है और इन्हे एक साथ इस्तेमाल भी कर सकते है।

एक मोबाइल नंबर से कितनी जीमेल आईडी बना सकते है ?

गूगल ने कही exact नंबर तो नहीं बताया है। पर सामान्यता आप एक मोबाइल नंबर से 4 से 5 जीमेल आईडी बना सकते है।

मेरे पास कितने फ्री जीमेल अकाउंट हो सकते हैं?

आपके पास कितने जीमेलअकाउंट बना सकते है। इसकी कोई सीमा नहीं है। आप आसानी से नए खाते बना सकते हैं और प्रत्येक खाते के बीच आसानी से जाने के लिए उन्हें अपने मौजूदा खातों से जोड़ भी सकते हैं। 

जीमेल आईडी और ईमेल आईडी में क्या फर्क होता है?

साधारण भाषा में समझे तो ईमेल आईडी आपका एक वर्चुअल पता है और इस पते पर हम इलेक्ट्रॉनिक मेल या ईमेल को भेज या प्राप्त कर सकते है। हर ईमेल सर्विस प्रदाता कंपनी की ईमेल आईडी अलग अलग होती है। गूगल भी एक ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है और गूगल पर बनाई जानी वाली ईमेल आईडी को ही हम आम बोलचाल की भाषा में जीमेल आईडी के नाम से जानते है।

निष्कर्ष

अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ते हुए यहाँ तक आ पहुंचे है तो अपने एक नई जीमेल आईडी कैसे बनाते है इसके दोनों तरीको को अच्छे से समझ लिया होगा।

एक जीमेल आईडी आज के समय में बहुत ही जरुरी है। इसके जरिये आप इंटरनेट के जरिये ईमेल तो भेज की सकते है और साथ ही साथ कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अन्य ऑनलाइन सर्विसेज के लिए लॉगिन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

जीमेल आईडी को बनाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे कि इसका पासवर्ड बहुत ही strong और unique होना चाहिए। क्योकि आजकल email hacking के मामले बहुत ही बढ़ गए है। अगर आपको जानना है कि एक Unique और strong पासवर्ड कैसे बनाते है तो इस लिंक पर जाके आप पता कर सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी