इंस्टाग्राम अपने दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों के साथ अपने यादगार पलो की फोटो और वीडियो के माध्यम से शेयर करने का एक अच्छा माध्यम है पर आप अगर अपने इंस्टाग्राम से कुछ दिन दूर रहना चाहते है या फिर इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट करना चाहते है तो आप बिलकुल सही लेख पर आये है। इस लेख “Instagram account delete kaise kare” में आपको Instagram account को डिलीट करने या फिर deactivate करने जैसी, हर तरह की जानकारी इस लेख में मिलेगी।
Instagram kya hai? इंस्टाग्राम क्या हैं?
इंस्टाग्राम एक सोशल मिडिया प्लेटफार्म है। सन 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने मिलकर इसे बनाया जिसे बाद में फेसबुक ने 2012 में $1billion खरीद लिया था। इंस्टाग्राम अपने प्लेटफार्म पर यूजर की रोजमर्रा की जिंदगी के हसीन पलो को फोटो और वीडियो के माध्यम से कैमरे से कैद करके इसे अन्य इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता के साथ साझा करने की सहूलियत प्रदान करता है। आप इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो और फोटो को फिल्टर्स, इफेक्ट्स और म्यूजिक की मदद से और भी मजेदार और प्रभावशील बना कर दूसरे यूजर के साथ शेयर कर सकते हो और दूसरे यूजर लाइक, कमैंट्स और डायरेक्ट मैसेज (DM ) के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया आपको दे सकते है।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?| Instagram account delete kaise kare:-Step by step (2023)
इंस्टाग्राम ने अकाउंट को डिलीट करने के ऑप्शन को थोड़ा छुपाकर रखा है जिससे यूजर आसानी से अकाउंट को डिलीट न कर पाए क्योंकि जाहिर सी बात है इंस्टाग्राम ये कभी नही चाहेगा कि कोई भी यूजर उसके प्लेटफार्म को छोड़कर जाये।
मैं आपके लिए, इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ही तो इस लेख को लिख था हू। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना सीख जायेगे।
मोबाइल फ़ोन से इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करे ?
Step-1 सबसे पहले आप अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करले अपने जिस इंस्टाग्राम अकाउंट को आप डिलीट करना चाहते है उसमे लॉगिन करे।
Step-2 उसके बाद नीचे दाएं कोने में दिख रही आपकी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे।
Step-3 अब ऊपर दाएं कोने में दिख रही तीन रेखाओं पर क्लिक करे।
Step-4 अब आपके सामने एक settings का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
Step-5 उसके बाद थोड़ा नीचे आने पर आपको Help का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
Step-6 फिर अगले पेज में आपको Help centre का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
Step-7 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसने आपको फिर से ऊपर दाएं कोने में दिख रही तीन रेखाओं पर क्लिक करना है।
Step-8 अब next पेज पर Manage Your Account पर क्लिक करे।
Step-9 अब आपको Delete your account का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
Step-10 ऐप अगले पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखेगा। अब यह से ध्यान से आपको बताये जा रहे निर्देश को फॉलो करना है। अब आपको temporarily deactivate your Instagram account पर क्लिक करना है। पर आप सोच रहे होगे की हमे तो अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना है तो temporary ऑप्शन पर क्यूं क्लिक करे। दोस्त यही तो इंस्टाग्राम की ट्रिक है। अगर आप delete your Instagram account पर जायेगे तो आपको कुछ नही मिलेगा। आपको temporarily deactivate your Instagram account पर ही क्लिक करना है।
Step-11 अब आपको अगले पेज में स्क्रॉल करते हुए थोड़ा नीचे जाना है। वहा आपको delete your Instagram account का ऑप्शन मिल जायेगा, उसपर क्लिक करे।
Step-12 अगले पेज पर आपको एक ड्रॉप डाउन मेनू दिखाई देगा जिसपर Android App Help लिखा होगा। अब आपको ड्रॉप डाउन के एरो पर क्लिक करना है।
Step-13 अब आपको नीचे दिख थे ऑप्शन में से Mobile browser help को सेलेक्ट करना है।
Step-14 अब जब अगला पेज खुलेगा तो उसमे थोड़ा नीचे आने पर आपको एक Delete your account page का विकल्प मिलेगा, उसपर आपको क्लिक करना है।
Step-15 अब आपसे अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछेगा तो उसमे से आपको किसी भी एक ऑप्शन को सलेक्ट कर लेना है। मैं उदाहरण के लिए Too many ads को सिलेक्ट कर लेता हूं।
Step-16 अब आपको इसी पेज पर नीचे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पासवर्ड देना है और नीचे दिख रहे delete के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step-17 अब आपके सामने एक कंफर्मेशन का मेसेज दिखेगा उसे आपको ok कर देना है।
अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है।अब आपका Instagram अकाउंट किसी को नहीं दिखाई देगा।
इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को दोबारा से एक्टिव करने के लिए 30 दिन का समय देता है। 30 दिन के बाद आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जायेगा और आप उस user id से दोबारा कभी भी अकाउंट नहीं बना सकते।
कंप्यूटर से इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करे ?
अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर वेब ब्राउज़र से Instagram अकाउंट को डिलीट करना चाहते तो उसके लिए निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करे।
स्टैप-1 सबसे पहले Instagram.Com पर जाये और अपना user name, email id या फिर mobile number और password डालकर लॉगिन करले।
स्टैप-2 लॉगिन करने के बाद बाये कोने में दिए गए तीन लाइन्स पर क्लिक करे और उसके बाद आपको एक settings का ऑप्शन देखेगा उसपर क्लिक करे।
स्टैप-3 Settings के बाद अब आपको Help पर क्लिक करे।
स्टैप-4 अब Help Centre पर क्लिक करे।
स्टैप-5 अब Manage Your Account के drop down arrow पर क्लिक करे।
स्टैप-6 अब Delete Your Account पर क्लिक करे।
स्टैप-7 आप आपको उसी पेज पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से आपको Delete Your Instagram account पर क्लिक करना है।
स्टैप-8 अगले पेज पर आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करने पर Delete Your Account का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।
स्टैप-9 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको इंस्टाग्राम डिलीट करने की वजह पूछेगा। तो आपको दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुन लेना है। मै यहाँ उदाहरण के लिए Too many Ads को चुन हू।
स्टैप-10 अब आपको अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड डालना है और निचे दिए गए delete (user name) के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टैप-11 अब Ok पर क्लिक करना है। बस आपका प्रोसेस पूरा हो गया। आपका अकाउंट 30 दिन के बाद हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।
FAQs
इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
अगर अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर दिया है तो इंस्टाग्राम आपको 30 दिन का टाइम देता है। 30 दिन के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है। इसके बाद आप उस अकाउंट को दोबारा से यूज़ नहीं का पाएंगे।
क्या आप बिना अकाउंट डिलीट किए इंस्टाग्राम से ब्रेक ले सकते हैं?
हां, अगर आप इंस्टाग्राम से कुछ टाइम के लिए ब्रेक लेना चाहते है तो आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी को कुछ दिनों के लिए Temporarily डिलीट कर सकते है।
इंस्टाग्राम अकाउंट को अस्थाई रूप से हिंदी में कैसे डिलीट करें?
Step-1 कंप्यूटर या लैपटॉप पर इंस्टाग्राम अकाउंट में Login करें
Step-2 बाये कोने में More के विकल्प पर क्लिक करे।
Step-3 उसके बाद Settings पर क्लिक करे।
Step-4 अब पेज को थोड़ा निचे की तरफ स्क्रोल करे और temporarily deactivate my account पर क्लिक करे।
Step-5 अब इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने का कारण चुनें।
Step-4 अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालें और temporarily deactivate account पर क्लिक करे।
आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Temporary रूप से deactivate हो जायेगा।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस लेख “Instagram account delete kaise kare” को पढ़कर, यह जरूर जान गए होंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट को मोबाइल और कंप्यूटर पर कैसे डिलीट किया जाता है। अगर अभी भी आपको कुछ समस्या आ रही है तो मुझे कमैंट्स में जरूर बताये। मै आपकी सहायता जरूर करुगा। धन्यवाद।
इसे भी पढ़े :-