इंस्टाग्राम ग्रुप कैसे बनाएं (2023)—जानिए सबसे आसान तरीका

Instagram अब एक फोटो शेयरिंग ऐप से आगे बढ़कर खुद को विकसित कर रहा है और इस कड़ी में वह अपने प्लेटफार्म पर कई नए फीचर्स को जोड़ भी रहा है। जिसमें से एक फीचर है इंस्टाग्राम ग्रुप का।

आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम पर आसानी से एक ग्रुप को बना सकते हैं और ग्रुप में एक जैसे रूचि और शौक रखने वाले लोगों से अपने विचारो और जानकारियों को साझा करके अपनी ऑडियंस के साथ आसानी से जुड़ सकते है।

इस लेख में हम यह जानेंगे कि इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाया जाता है और ग्रुप बनाने के बाद उस पर अपने विचारों, कांटेक्ट और महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर किया जाता।

Post में क्या है ?

इंस्टाग्राम ग्रुप क्या है?

instagram group क्या है

इंस्टाग्राम ग्रुप, इंस्टाग्राम का एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप इस प्लेटफार्म पर एक प्राइवेट कम्युनिटी या ग्रुप बना सकते है और इस ग्रुप में एक जैसे सोच, रूचि या फिर विचार रखने वाले लोगो तो एक साथ जोड़ सकते है। यह ग्रुप आपको एक जैसी विचारधारा रखने वाले लोगो या टारगेट ऑडियंस के साथ बिना किसी रुकावट से कम्युनिकेशन स्थापित करने की सहूलियत प्रदान करता है इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाया जाता है?

इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाने के फायदे ?

अगर आपको नहीं पता है तो आपकी जानकारी के लिए बड़ा दू कि इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर मेसेजिंग ऐप्स में से एक है और इस पर 200 करोड़ से भी ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता है. जिनमे से इंडिया में ही 32 करोड़ से ज्यादा उपयोग करता है।

इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते यही कि यदि आप इसपर कोई ग्रुप या कम्युनिटी को बना कर कितनी आसानी से अपने idea या फिर किसी Product या course को अपनी टारगेट ऑडियंस तक पंहुचा सकते है।

इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनाए?

इंस्टाग्राम ग्रुप बनाने के लिए नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

स्टेप-1 अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ऐप को खोलें।

इंस्टाग्राम ग्रुप केस बनाये

स्टेप-2 अब आपको ऊपर की तरफ दाए कोने में एक रॉकेट का आइकन दिखाई पड़ेगा उस पर टैप करें।

instagram group

स्टेप–3 ऊपर की तरफ दाएं कोने में दिख रहे पेन के आइकन पर टैप करें।

how  to create instagram  group

स्टेप– 4 अब आपके सामने बहुत सारे इंस्टाग्राम अकाउंट दिखाई दे रहे होंगे, आप उनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।

स्टेप–5 अब आप जिस व्यक्ति को अपने इंस्टाग्राम ग्रुप में जोड़ना चाहते है इसके सामने बने सर्किल पर टैप करें। आप ऊपर दिख रहे सर्च बॉक्स में जाकर अपने दोस्तों के नाम को सर्च करके भी add कर सकते हैं।

स्टेप–6 नाम को सेलेक्ट करने के बाद आप ऊपर दिख रहे बॉक्स पर जा कर अपने इस इंस्टाग्राम ग्रुप का नाम रख सकते है।

स्टेप–7 अब नीचे देख रहे Create chat group के टैब पर टैप करें। बस आपका इंस्टाग्राम ग्रुप बनकर रेडी हो चुका है।

इसे भी पढ़े:

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे ?
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे ?
Instagram Reels कैसे डाउनलोड करे ?

इंस्टाग्राम ग्रुप में फ्रेंड्स को ऐड कैसे करे ?

यदि आपके ऊपर बताये गए तरीके से इंस्टाग्राम पर ग्रुप बना लिया है और आप अब अपने इंस्टाग्राम ग्रुप में और दोस्तो को जोड़ना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और फॉलो करे।

स्टेप–1अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जाये।

स्टेप-2 अब ऊपर की ओर दाई तरफ दिख रहे मैसेज के आइकॉन पर टैप करे।

स्टेप-3 अब अपने Instagram group को चुने।

स्टेप-4 अब See Group Members पर टैप करे।

स्टेप-5 अब दाई तरफ ऊपर की ओर बने Add People के आइकॉन पर टैप करे।

स्टेप-4 अब आपके सभी followers की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी इनमे से आप जिस किसी को भी अपने इंस्टाग्राम ग्रुप में जोड़ना चाहते है उसके सामने बने सर्किल पर टैप करके उसे add कर सकते है।

स्टेप-5 add करने के बाद ऊपर की तरफ दिख रहे Done पर टैप करे। उसके बाद आपके सामने एक मैसेज बॉक्स खुलेगा उसमे Ok के टैब पर टैप करे।

Instagram Group में किसी member को कैसे हटाए ?

अपने इंस्टाग्राम ग्रुप से हटाने के लिए इन steps को फॉलो करे।

स्टेप–1अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जाये।

स्टेप-2 अब ऊपर की ओर दाई तरफ दिख रहे मैसेज के आइकॉन पर टैप करे।

स्टेप-3 अब अपने Instagram group को चुने।

स्टेप-4 अब See Group Members पर टैप करे।

स्टेप-5 अब आप इस ग्रुप से जिस मेंबर को हटाना चाहते है उसके प्रोफाइल पिक्चर के सामने बने तीन डॉट्स पर टैप करे।

स्टेप-6 अब Remove user पर टैप करे। वह यूजर अब आपके ग्रुप से हैट चूका है।

इसे भी पढ़े:

लैपटॉप में व्हाट्सअप कैसे चलाये ?
फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे ?

इंस्टाग्राम ग्रुप की प्रोफाइल फोटो कैसे चेंज करे ?

अपने इंस्टाग्राम के नाम या ग्रुप की प्रोफाइल फोटो को बदलने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप-1 अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को खोले।

स्टेप-2 अब अपने Instagram group को चुने .

स्टेप-3 ग्रुप पर आने के बाद ऊपर बाये तरफ दिख रहे ग्रुप के प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करे।

स्टेप-4 अब Change name & photo पर टैप करे।

स्टेप-5 अब आपकी स्क्रीन पर एक तीन विकल्प दिखाई देंगे Change group name, Change group photo और cancel.

स्टेप-6 ग्रुप फोटो को बदलने के लिए Change group photo को चुने।

स्टेप-7 अब Choose from library पर टैप करे।

स्टेप-8 अब फोन की gallery से अपनी पसंद की फोटो को चुने और फोन की स्क्रीन के दाई तरफ ऊपर बने तीर के निशान पर टैप करे। हो गई आपके Instagram group की प्रोफइल फोटो चेंज।

इंस्टाग्राम ग्रुप का नाम कैसे चेंज करे ?

इंस्टाग्राम ग्रुप का नाम चेंज करना बहुत ही आसान है इसे बस कुछ आसान से स्टेप्स में बदला जा सकता है।

स्टेप-1 अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को खोले।

स्टेप-2 अब अपने Instagram group को चुने .

स्टेप-3 ग्रुप पर आने के बाद ऊपर बाये तरफ दिख रहे ग्रुप के प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करे।

स्टेप-4 अब Change name & photo पर टैप करे।

स्टेप-5 अब आपकी स्क्रीन पर एक तीन विकल्प दिखाई देंगे Change group name, Change group photo और cancel.

स्टेप-6 ग्रुप फोटो को बदलने के लिए Change group name को चुने।

स्टेप -7 अब आप जो नाम रखना चाहते है उसे टाइप करे और save पर टैप करे।

हो गया आपके Instagram group का नाम चेंज।

किसी Instagram Group को कैसे leave करे ?

यदि आप इंस्टाग्राम ग्रुप को leave करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े हुए फॉलो करे।

स्टेप-1 अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को खोले।

स्टेप-2 अब अपने Instagram group को चुने .

स्टेप-3 ग्रुप पर आने के बाद ऊपर बाये तरफ दिख रहे ग्रुप के प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करे।

स्टेप-4 अब leave के आइकॉन पर टैप करे और उसके बाद एक मैसेज पॉपअप होगा उसमे leave के विकल्प पर टैप करे।

निष्कर्ष

इस लेख को पढ़कर आपके यह जरूर जान गए होंगे कि इंस्टाग्राम ग्रुप क्या होता है इसे कैसे बनाया जाता है और इंस्टग्राम ग्रुप के प्रोफाइल फोटो या नाम को कैसे बदला जाता है। अगर अभी भी आपको Instagram group को बनाने या इसे मैनेज करने में दिक्कत आ रही है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। मै आपकी हर समस्या को हल करके की पूरी कोशिश करुगा। धन्यवाद।

FAQs

क्या हम Instagram पर multiple groups बना सकते है ?

हां, आप इंस्टाग्राम पर जितने चाहे उतने ग्रुप को बना सकते है। इंस्टाग्राम आपके उपयोगकर्ता को अलग अलग टॉपिक के लिए अलग अलग ग्रुप्स को बनने की सुविधा देता है।

क्या मै इंस्टाग्राम ग्रुप से किसी को हटा सकता हूँ ?

हां, इंस्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को यह अथॉरिटी होती है कि जरूरत पड़ने पर वह अपने इंस्टाग्राम ग्रुप से किसी भी मेंबर को कभी भी हटा या जोड़ सकता है।

इंस्टाग्राम ग्रुप में कितने एडमिन हो सकते हैं?

किसी एक इंस्टाग्राम ग्रुप में अधिक से अधिक 5000 मेंबर और 20 एडमिन बन हो सकते है।

क्या इंस्टाग्राम ग्रुप को कोई भी देख सकता है ?

नहीं, इंस्टाग्राम ग्रुप्स प्राइवेट होते है इसे केवल इसके मेंबर्स ही देख सकते है।

क्या मै बिना इंस्टग्राम बिज़नेस अकाउंट के इंस्टाग्राम ग्रुप बना सकता हूँ ?

आप बिना बिज़नेस अकाउंट के भी इंस्टाग्राम ग्रुप बना सकते है। यह फीचर पर्सनल और बिज़नेस अकाउंट दोनों पर उपलब्ध है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी