Instagram ka password kaise pata kare: आज की डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों के एक-दूसरे के साथ बातचीत करने और संवाद करने के तरीके में क्रांति ला रहे हैं। इस दौड़ में, सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्मों में से एक, Instagram बहुत तेजी से लोगो के बीच लोकप्रिय हो गया है, खासकर युवाओं के बीच।
इस लेख में, हम आपके “इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे” के बारे में विस्तार से बतायेगे। आपको बस बताये गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़कर उसका अनुपालन करना है।
बिना पासवर्ड रिसेट किये, इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करे ?
अब आपको अपना पासवर्ड पता करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को Reset या Forget Password करने की जरुरत नहीं है। आप बिना पासवर्ड रिसेट किये अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड जान सकते है। इसके लिए नीचे बताये गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा बस।
Step #1 अपने मोबाइल की settings को open करे।
Step #2 अब नीचे की तरफ थोड़ा scroll करके Google के आइकॉन पर क्लिक करे।
Step #3 अब Manage Your Google Account पर क्लिक करे।
Step #4 अब आपको ऊपर Home, Personal Info Data Privacy जैसे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। इन्हे अपने बाई तरफ scroll करे। तब आपको security का एक ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करे।
Step #5 अब फिर नीचे की तरफ बिलकुल अंत तक scroll करे। अंत में आपको Password Manager दिखेगा। उसपर क्लिक करे।
Step #6 अब आपको Instagram का Icon देखे देगा। उसपर क्लिक करे। अब आपसे आपके फोन का PIN , Pattern या fingerprint पासवर्ड मागेगा, जैसा अपने अपने फ़ो में सेट किया होगा। उसे दर्ज करे।
Step #7 अब आपके सामने आपका Instagram का User ID और Password का बॉक्स दिखेगा। यह पर आपको eye वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको पासवर्ड दिखाई देगा। यही आपके इंस्टाग्राम का पासवर्ड है। इसे कही नोट करले।
इस तरह से आप अगर अपने Instagram का पासवर्ड भूल जाये तो इस विधि से पता कर सकते है वो भी बिना पासवर्ड को रिसेट किये हुए।
इंस्टाग्राम का पासवर्ड रीसेट कैसे करे
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए पहला कदम एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड बनाना है। यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं या फिर आपको संदेह है कि किसी और के पास भी आपका पासवर्ड है, तो आपको अपना Instagram पासवर्ड रीसेट कर लेना चाहिए। अपने Instagram अकाउंट का पासवर्ड reset करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करे।
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ऐप को खोलें। (Android or iOS )
Step 2: लॉगिन स्क्रीन पर, “Forgotten Password” पर टैप करें।
Step 3: अब यहाँ अपना यूजर नेम (Username), ईमेल आईडी (Email id), या मोबाइल नंबर (Mobile Number) भरे और “Find Account” बटन पर क्लिक करे।
Step 4: अब SMS के जरिये code प्राप्त करने के लिए Get code or link via SMS के सामने बने सर्किल पर टैप करे और उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करे।
Step 5: इसके बाद इंस्टाग्राम आपके आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का कोड भेजेगा भेजेगा जिसे आपको नीचे इमेज में दिखये गए जगह पर भरना है और continue पर टैप करना है।
Step 6: इसके बाद आपको नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आ जायेगा। यहाँ से आप नया बनाकर Continue के बटन पर टैप करे। बस हो गया आपका Instagram अकाउंट लॉगिन। अब इस पासवर्ड को सेव करले।
Strong और Secure इंस्टाग्राम पासवर्ड बनाने के Tips
आज कल इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की खबरे अपने सॉइल मीडिया या न्यूज़ पर जरूर सुनी होगी इसलिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नया पासवर्ड बनाते समय या Reset करते समय, एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड बनाना बहुत ही आवश्यक है जिसका अनुमान लगाना किसी हैकर्स के लिए मुश्किल हो। आपके लिए यहाँ एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड बनाने में आपकी मदद करने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं। जिसकी मदद से आप एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड बना सकते है।
सुझाव:1 हमेशा अपने पासवर्ड में Uppercase और Lowercase अक्षरों (Alphabets) A-Z या a-z, संख्याओं (numbers) और प्रतीकों (Symbols) के संयोजन का उपयोग करें।
सुझाव:2 हमेशा “Password”, “123456,” या अपने नाम जैसे (Ravi, Riya …) जैसे आसानी से अंदाज़ा लगाए जा सकने वाले स्पष्ट शब्दों या वाक्यांशों का उपयोग करने से बचें।
सुझाव:3 अपना पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों और अंको के मेल से बनाये। 8 अंको और अक्षरों के मेल से बने पासवर्ड को सबसे सुरक्षित पासवर्ड मन जाता है।
सुझाव:4 अपने पासवर्ड को समय समय पर बदलते रहे जिससे आपका अकाउंट सुरखित रहेगा।
सुझाव:5 एक पासवर्ड हैक होने से अपने सभी खातों को प्रभावित करने से रोकने के लिए अलग-अलग खातों के लिए अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें।
Instagram password change kaise kare
Instagram ka password change kaise kare: अगर आप इस बात के लेकर चिंतित है की आपका भी इंस्टाग्राम अकाउंट कही हैक न हो जाये या फिर आपको लगता है कि आपके Instagram अकाउंट का पासवर्ड आपके किसी करीबी को पता चल गया है तो आप कुछ ही आसान से स्टेप्स में अपने इंस्टाग्राम आईडी के पासवर्ड को चेंज कर सकते है। पासवर्ड बदलने के लिए आगे बताये गए steps को फॉलो करे।
Step-1 मोबाइल पर अपने Instagram ऐप को खोले। (एंड्राइड or एप्पल iOS )
Step-2 नीचे दाये कोने में दिए गए Profile Icon पर टैप करे।
Step-3 ऊपर दाये कोने में दिए गए तीन समान्तर रेखाओ पर टैप करे जिससे आप मेनू को एक्सेस कर सकेंगे।
Step-4 अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step-5 उसके बाद Security के विकल्प पर टैप करे।
Step-6 अब पासवर्ड बदलने के लिए Password के विकल्प पर टैप करे।
Step-7 अब इस पेज पर Current Password के सेक्शन में ध्यान से अपना करंट पासवर्ड भरे और फिर New Password के सेक्शन में अपना नया पासवर्ड दर्ज करे और अंत में अपने नए पासवर्ड को दोबारा से कन्फर्म करने के लिए Confirm Password के सेक्शन में इस पासवर्ड को दर्ज करे। बस हो गया आपका इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज।
Instagram Id kaise pata kare
क्या आपको भी अपनी Instagram id नहीं पता ? कोई बात नहीं आप अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं है जोकि इंस्टाग्राम इस्तेमाल तो करते है अपर यदि कोई आपसे ऑनलाइन जुड़ने के लिए जब आपकी इंस्टा आईडी मंगाते है तो आप सोच में पड़ जाते है कि मेरी इंस्टाग्राम आईडी क्या है ?
आपकी Instagram Id एक विशिष्ट पहचानकर्ता है जो आपको प्लेटफ़ॉर्म पर अन्य उपयोगकर्ताओं से जुड़ने में मदद करती है। चाहे आप एक बिज़नेस ओनर हो या कोई जाने माने सोशल मीडिया influencer, आपके लिए अपने client या आपके followers फैंस से इस सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से जुड़ने के लिए आपकी इंस्टाग्राम आईडी का जानना बहुत ही जरुरी है और इसे पता करना आपकी सोच से भी कहीं ज्यादा आसान है। तो चलिए जानते है इंस्टाग्राम आईडी को पता करने का पूरा प्रोसेस।
स्टेप 1: अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
चरण 2: नीचे दाएँ कोने में प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करके अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएँ।
चरण 3: अब Share Profile पर क्लिक करे।
चरण 4: बस यही है आपकी Instagram Id। आपकी इंस्टाग्राम आईडी “यूजरनेम” के तहत प्रदर्शित होगी। जैसे की यह पर मेरी आईडी है @howhohindihelp ( अगर आप मुझसे जुड़ना चाहते है तो मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करे )
इसे आप यही से शेयर और लिंक को कॉपी करके किसी को सेंड भी कर सकते है।
Instagram login kaise kare
क्या आप भी इंस्टाग्राम की दुनिया में कदम रखने के लिए बेताब है। आपने Instagram App तो डाउनलोड कर लिया है और उसपर अपना अकाउंट भी बना लिया है पर गलती से आपने अकाउंट से लॉगआउट कर लिया है और दोबारा Instagram account login करने में परेशानी आ रही है। कोई बात नहीं मै आपको इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करने का आसान सा तरीका बताने जा रहा हूँ।
Step-1 सबसे पहले अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे या फिर अपने डेस्कटॉप पर किसी भी ब्राउज़र के जरिये इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर visit करे।
Step-2 अब आपके सामने एक लॉगिन का पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का username या वह ईमेल आईडी /मोबाइल नंबर जिसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय डिटेल्स में दर्ज किया था, उसे ध्यान से भरना है।
Step-3 अब आपको अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड दर्ज करना है। पासवर्ड को दर्ज करते समय upper और Lower case का ध्यान रखे।
Step-4 ऊपर बताई गई सारी लॉगिन डिटेल्स भरने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है। बस हो गया आपका इंस्टाग्राम ओपन।
Note: यदि अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने फेसबुक अकाउंट से लिंक कर रखा है हो आप फेसबुक की लॉगिन डिटेल्स की मदद से भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।
इसे भी पढ़े:
FAQs
अगर मैं अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाऊं तो मुझे क्या करना चाहिए?
यदि आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप लॉगिन स्क्रीन पर “Forgotten Password” पर टैप करके और ऊपर बताये गए निर्देशों का पालन करके पासवर्ड को आसानी से रीसेट कर सकते हैं।
मैं कैसे सुनिश्चित कर सकता हूं कि मेरा Instagram पासवर्ड सुरक्षित है?
अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आपको अपने पासवर्ड को काम से कम 8 अक्षरों और संख्याओं के संयोजन से बनाना चाहिए और बहुत आसानी से अंदाजा लगाए जा सकने वाले पासवर्ड को बनाने से बचाना होगा जैसे आपकी जन्मतारीख या फिर आपका नाम, Password, 123456 जैसे पासवर्ड का उपयोग न करे।
इंस्टाग्राम आईडी को सुरक्षित रखना क्यों जरूरी है?
आपकी इंस्टाग्राम आईडी एक विशिष्ट पहचानकर्ता है जो आपको प्लेटफॉर्म पर अन्य उपयोगकर्ताओं से जुड़ने में मदद करता है। अपने खाते को हैकर की पहुंच से बचने और अकाउंट में उपलब्ध आपकी व्यक्तिगत जानकारी को गलत हाथो में जाने से रोकने के लिए इसे सुरक्षित रखना बहुत ही जरुरी है।
किसी ने मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया है तो मुझे क्या करना चाहिए?
यदि आपको संदेह है कि किसी ने आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया है, तो आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को Reset कर लेना चाहिए यदि आप ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो इसकी तुरंत इंस्टाग्राम को रिपोर्ट करनी चाहिए।
अपने Instagram id को सुरक्षित कैसे रखे ?
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को समय समय जाँच करे, एक मजबूत और यूनिक पासवर्ड का उपयोग करके, Two Factor Authentication को हमेशा ऑन करके रखे , थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करते समय सतर्क रहें, और दोस्तों सहित किसी के साथ अपना पासवर्ड साझा न करें।
लेख का निष्कर्ष
आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा और अनधिकृत पहुंच को रोकने के लिए आपके Instagram खाते को सुरक्षित करना महत्वपूर्ण है। अपना पासवर्ड रीसेट करना, अपनी इंस्टाग्राम आईडी ढूंढना और उन्हें सुरक्षित रखने के उपाय करना आपके खाते की सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम हैं। इस लेख में बताए गए चरणों का पालन करके और प्रदान की गई युक्तियों के प्रति सावधान रहकर, आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका Instagram खाता हैकर्स और अन्य संभावित सुरक्षा खतरों से सुरक्षित है।
याद रखें, आपकी Instagram पासवर्ड एक गोपनीय जानकारी है, इसलिए इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें और अपने Insta Account को सुरक्षित रखें, धन्यवाद।