क्या आप भी अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते है पर आपके पास उतना वक्त नहीं है? क्योकि सामान्य पैन कार्ड को बनने ने 15 से 20 दिन तक का समय लग जाता है। पर आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है। मैं आपको इस लेख में Instant PAN Card के बारे में बताने जा रहा हू।जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपना एक वैलिड पैन कार्ड बनवा पाएंगे। जिसे आप कही भी यूज कर सकते है।
पारंपरिक तरीके से एक पैन कार्ड को बनवाने में काम से काम 15-20 दिन का समय तो लगता है पर Instant PAN Card जिसे e–PAN Card के नाम से भी जाना जाता है,आपको कुछ ही मिनटों में मिल सकता है और आप इसे पारंपरिक कार्ड की ही तरह हर जगह इस्तेमाल भी कर सकते है। 2019 में भारतीय सरकार के आयकर विभाग द्वारा Instant PAN Card या E-PAN Card के लॉन्च के साथ ही अब पैन कार्ड बनवाने का प्रोसेस बहुत ही आसान हो गया है। तो चलिए जानते है E-PAN कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है।
पैन कार्ड क्या है? | PAN Card kya hai?
Pan Card का फुल फॉर्म है (Permanent Account Number) यह आधार कार्ड की तरह ही एक अति आवश्यक दस्तावेज है जिसे भारत के Income Tax Department (आयकर विभाग) द्वारा जारी किया जाता है। यह एक दस अंको और अंग्रेजी अक्षरों से मिलकर बनाने वाला (उदाहरण -BERP2556D) यूनीक आइडेंटीफिकेशन नंबर है। जिसे किसी व्यक्ति या कंपनी के लिए जारी किया जाता है।
पैन कार्ड किसी भी प्रकार के वित्तीय लेनदेन जैसे आयकर भरने, बैंक एकाउंट खुलवाने, शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने, किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी को खरीदने या बेचने जैसे कई कामों के लिए पैन कार्ड बहुत की जरूरी होता है।
यह किसी भी व्यक्ति या कंपनी द्वारा किए जाने वाले सभी प्रकार की वित्तीय लेनदेन का लेखा–जोखा रखने के काम आता है और यह ये सुनिश्चित भी करता है कि सभी लेनदेन सरकार के नियमानुसार किए जा रहे है।आयकर विभाग के एक डाटा के अनुसार 2019 तक 4 करोड़ 30 लाख से ज्यादा पैन कार्ड जारी किये जा चुके है।
Instant PAN Card kya hai? |e-PAN Card kya hai?
Instant PAN card इसे ePAN कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। यह आयकर विभाग की एक ऑनलाइन सेवा है जिसके द्वारा कोई भी भारतीय नागरिक जिसके पास आधार कार्ड है वो कुछ ही मिनटों में एक वैध पैन कार्ड बनवा सकता है।
इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है। इसे आप इलेक्ट्रोनिक रूप में अपने मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप में सेव करके रख सकते है और जरूरत पड़ने पर इसे एक आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में इस्तेमाल भी कर सकते है।
पैन कार्ड के क्या-क्या फायदे है?
पैन कार्ड कई सरकारी तथा गैर सरकारी कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और अगर अपने अभी तक अपना पैन कार्ड नही बनवाया है तो जल्दी से इसे बनवा लें क्योंकि इसकी वजह से आपके कई काम अटक सकते है।
वैसे तो पैन कार्ड बनवाने के बहुत से फायदे है जिनमे से कुछ निम्नलिखित है:-
- टैक्स भरने तथा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए।
- बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए।
- 50000 से ज्यादा के किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए।
- GST नंबर प्राप्त करने के लिए।
- क्रेडिट कार्ड या लोन लेने के लिए।
- प्रॉपर्टी को खरीदने या बेचने के लिए।
- पहचान पत्र के रूप में।
- शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए।
- मंहगी ज्वैलरी खरीदने के लिए।
E-PAN कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज तथा पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के पास एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक के नाम पर पहले से कोई भी पैन कार्ड नही होना चाहिए।
Instant PAN Card के लिए online apply कैसे करे?
अगर आप ऊपर बताए पात्रता को पूरा करते है तो आप Instant PAN crad के लिए अप्लाई कर सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-
स्टेप-1 सबसे पहले Income Tax (आयकर विभाग) की आधिकारिक e-filling साइट पर जाए।
स्टेप-2 होम पेज पर आपको एक Instant E-PAN का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
स्टेप-3 नए पेज पर आपको Get New e-PAN का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
स्टेप-4 अगले पेज पर अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर भरे और I confirm that पर टिक करके continue पर क्लिक करे।
स्टेप-5 उसके बाद आपके सामने एक OTP validation का पेज खुलेगा उसमे term and condition पर टिक करके Continue पर क्लिक करे।
स्टेप-6 अब आपके मोबाइल नंबर पर जोकि आधार नंबर से लिंक होगा उसपर एक OTP आएगा। उस OTP को आपको भरना है। उसके बाद I agree to validate my Aadhar details पर टिक करके Continue पर क्लिक करना है।
स्टेप-7 अगले पेज पर आपके आधार में अपडेट पर्सनल डाटा तो दिखायेगा जिसमे आपका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि दिखेगा। इस पेज पर I accept that पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करना है।
स्टेप-8 अगले पेज पर आपको Your request for e-PAN has been submitted successfully का मेसेज दिखाई देगा। इसका मतलब है आपके Instant PAN card की रिक्वेस्ट सब्मिट हो चुकी है।
E-PAN का स्टेटस कैसे चेक करे?
स्टेप-1 सबसे पहले Income Tax (आयकर विभाग) की आधिकारिक e-filling साइट पर जाए।
स्टेप-2 होम पेज पर आपको एक Instant E-PAN का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
स्टेप-3 अब आपको Check Status/Download PAN का एक ऑप्शन पर दिए गए Continue बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-4 अब आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर भरना और Continue पर क्लिक करना है।
स्टेप -5 मोबाइल पर आए OTP को डालने के बाद I agree to validate my Aadhar details पर टिक करके Continue पर क्लिक करे।
स्टेप -6 OTP वेरिफाई होने के बाद अगले पेज पर आपको e-PAN का स्टेटस दिखेगा और अगर आपका e-PAN बन गया है तो आप यही से उसे डाउनलोड भी कर सकते है।
Instant PAN Card download kaise kare | पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
स्टेप-1 Income Tax (आयकर विभाग) की आधिकारिक e-filling साइट पर जाए।
स्टेप-2 होम पेज पर आपको Quick Links के सेक्शन में Instant E-PAN का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
स्टेप-3 अगले पेज पर आपको Check Status/Download PAN का एक ऑप्शन पर दिखेगा वहा Continue बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-4 अब अपना 12 अंको का आधार नंबर भरे और Continue पर क्लिक करना है।
स्टेप -5 मोबाइल पर एक 6 अंको का OTP उसे डालने के बाद I agree to validate my Aadhar details पर टिक करके Continue पर क्लिक करे।
स्टेप -6 OTP वेरिफाई होने के बाद अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे।
- View e-PAN- इस पर क्लिक करके आप अपने पैन कार्ड का नंबर देख सकते है।
- Download e-PAN- इस पर क्लिक करके आप अपने पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड करके सेव कर सकते और इसका प्रिंटआउट भी ले सकते है।
नोट- डाउनलोड किये गए पैनकार्ड को खोलने के लिए आपसे एक पासवर्ड मांगेगा। यह पासवर्ड आपकी जन्मतिथि है जिसका फॉर्मेट कुछ इस प्रकार DDMMYYYY का होगा। उदाहरण के लिए यदि आपकी जन्मतिथि 2 January 2002 है तो आपका पासवर्ड होगा 02012002.
मुझे पूरी आशा है कि आपको इस लेख “Instant PAN Card कैसे बनवाए?” को पढ़कर आप यह जरूर जान गए होंगे कि Instant PAN Card क्या होता है , Instant PAN Card कैसे बनवाया जाता है, E-PAN का स्टेटस कैसे चेक किया जाता है और पैन कार्ड को डाउनलोड कैसे किया जाता है। अगर अभी भी आपके मन में Instant PAN Card से जुड़े कुछ सवाल है तो मुझे कमैंट्स में बताये। मै जल्द से जल्द उन सभी सवालो का जवाब जरूर दूगा। धन्यवाद।
FAQs
E-Pan Card क्या है?
यह एक डिजिटल पैन कार्ड है जिसे आप कुछ ही मिनटों में आधार कार्ड की मदद से बना सकते है और फिज़िकल कार्ड की तरह हर जगह उपयोग भी कर सकते है।
क्या मुझे 1 दिन में पैन कार्ड मिल सकता है?
हाँ, आप e-PAN कार्ड को 1 दिन से भी काम समय में बनवा सकते है।
पैन कार्ड कितने बार बनता है?
कोई भी व्यक्ति बस एक ही बार पैन कार्ड बनवा सकता है। अगर कोई व्यक्ति धोखे से या गलत जानकारी देकर दो कार्ड बनवा लेता है और पकड़ा जाता है तो उसे 10000 रुपये का जुरमाना तथा जेल भी हो सकती है।
क्या मैं पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हूं?
हाँ, आप ऑनलाइन पैनकार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको Income Tax (आयकर विभाग ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहा से आप ऑनलाइन एप्लीकेशन भर के पैन कार्ड बनवा सकते है।
पैन कार्ड बनाने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या क्या चाहिए?
अगर आप Instant PAN Card बनवाना चाहते है तो इसके लिए बस आपके पास एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
इसे भी पढ़े:-