IRCTC me user id kaise banaye: आपको भी अगर ट्रैन में सफर करना पसंद है और last time पर कन्फर्म टिकट न मिलने की झंझट से बचना चाहते है तो आपको IRCTC account registration करना बहुत जरुरी है।
आईआरसीटीसी पर एक पर्सनल अकाउंट बनाके आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से कही भी बैठकर अपना और अपने परिवार के किसी सदस्य या फिर दोस्त का टिकट बुक कर सकते हो। इसके लिए आपको स्टेशन के टिकट काउंटर की लम्बी लाइनों में भी खड़े रहने की जरूरत नहीं।
इस आर्टिकल के जरिये मै आपको मोबाइल और कंप्यूटर पर IRCTC user id कैसे बनाते है और टिकट कैसे बुक करते है यह सिखाने वाला हूँ।
IRCTC की वेबसाइट पर यूजर आईडी बनाकर आप टिकट तो बुक कर ही सकते है साथ ही साथ PNR Status checking, Ticket cancellation और स्टेशन पर रूम बुक करके जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते है।
IRCTC क्या है ?
IRCTC का फुल फॉर्म Indian Railway and Catering and Tourism Corporation है और यह एक पब्लिक सेक्टर की लिस्टेड कंपनी है जिसकी 67% हिस्सेदारी रेल मंत्रालय के पास है।
यह Indian Railway के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग, कैटरिंग, पर्यटन की सुविधा और रेलवे स्टेशन और ट्रैन के अंदर खान-पान की सामग्री और पानी जैसी सुविधा प्रदान करती है।
Irctc user id कैसे बनाये
IRCTC user Id kaise banaye: अगर आप ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करना चाहते है तो आपके पास एक Irctc user id होना आवश्यक है। IRCTC भारतीय रेलवे की एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट है।
IRCTC की वेबसाइट पर जाके आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है और साथ ही साथ IRCTC के द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाओं को वेबसाइट के जरिये एक्सेस कर पाएंगे।
तो चलिए step by step प्रोसेस के जरिये सिखाते है कि Irctc user id कैसे बनाते है ?
Step #1 Go to IRCTC official website
एक new IRCTC account create करने लिए आपको सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर Register पर क्लिक करना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Step #2 Enter Basic details
Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Create Your Account का फॉर्म खुलेगा। जहाँ पर आपको सबसे पहले कुछ Basic details जैसे कि
- यूजरनेम (उदहारण-akhil98, sky1992, R78VI )
- पासवर्ड
- भाषा
- सिक्योरिटी प्रश्न
- सिक्योरिटी प्रश्न का उत्तर
को सेट करना होगा और उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करना होगा। जैसा पिक्चर में दिखाया गया है।
Step #3 Enter personal Information
अब आपको कुछ पर्सनल जानकारी को दर्ज करना होगा। जैसे कि
- आपका नाम
- व्यवसाय
- जन्म की तारीख
- आपके देश का नाम
- वैवाहिक स्तिथि
- लिंग
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- नागरिकता
ये सब जानकारी दर्ज करने के बाद, आपको Continue के बटन पर क्लिक है।
Step #4 Enter your Address & Register
अब आपको अपना घर के पते की जानकारी देनी है। जैसे कि
- घर का पता
- ऑफिस का पता यदि है तो
- कैपचा (Captcha)
फिर आपको Register के बटन पर क्लिक करना है। जैसा की पिक्चर में दिखया गया है।
Step #5 Registration confirmation
अब स्क्रीन पर आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दिखाई देगा। इसे एक बार अच्छे से जाँच लेना है क्योकि इसी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिये आपको एक बार वेरिफिकेशन करना होगा। अगर दोनों सही है तो Ok के बटन पर क्लिक करे।
Step #5 Registration completed now login
रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद आपकी स्क्रीन पर User Registered Successfully का मैसेज दिखाई देगा। अब आपका IRCTC account बन गया है। आपको बस एक बार उसी User id और password से लॉगिन करना होगा। login करने के लिए पिक्चर में बताये गए Click here पर क्लिक करे।
इसे भी पढ़े:
gmail id kaise banaye-पूरी जानकारी हिंदी में |
airtel ka data kaise check kare |
Gmail Ka Password Kaise Pata Kare (2023) |
IRCTC Account login कैसे करे ?
एक बार IRCTC वेबसाइट पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेने के बाद आप अपनी User Id और Password की मदद से IRCTC अकाउंट में लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स करे।
Step #1 Go to Official IRCTC website
लॉगिन करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाये और लॉगिन के मेनू पर क्लिक करे। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
Step #2 Enter User Id and Password
अब आपके सामने IRCTC लॉगिन पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको अपना User id और password दर्ज करना है। उसके नीचे दिए Captcha को भरना है और Sign IN के बटन पर क्लिक करना है।
Step #3 Verify your Email & Mobile number
अगर आप पहली बार लॉगिन कर रहे तो आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा। यहाँ पर आपको पहले अपना ईमेल और मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा। यदि आप पहली बार लॉगिन रहे है तो आप इस स्टेप को skip है। यह केवल फर्स्ट टाइम यूजर के लिए है।
वेरीफाई करने आपको verify mobile with OTP और verify email with OTP क्लिक करना है। इसके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर बरी बरी से एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करना है।
Step #4 Navigate IRCTC website
अगर आप इस वेबसाइट पर पहली बार लॉगिन नहीं कर रहे है तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा। जहाँ से आप online train ticket बुक कर सकते है।
FAQs
आईआरसीटीसी की आईडी कैसे बनाते हैं?
IRCTC पर आईडी बनाने के लिए इन स्टेप्स फॉलो करे।
Step #1 Go to IRCTC official website
Step #2 Enter Basic details
Step #3 Enter personal Information
Step #4 Enter your Address & Register
Step #5 Registration confirmation
आईआरसीटीसी आईडी फ्री है?
व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए यदि आप आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाते है तो यह बिलकुल फ्री है।
मैं अपना आईआरसीटीसी खाता कैसे लॉगिन कर सकता हूं?
आप अपनी IRCTC user id और password की मदद से आईआरसीटीसी खाता में लॉगिन कर सकते है।
आईआरसीटीसी यूजर आईडी का अर्थ क्या है?
प्रत्येक उपयोगकर्ता को एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी और आईआरसीटीसी पासवर्ड दिया जाता है जो उनके मोबाइल नंबर और ईमेल पते से जुड़ा होता है। ट्रेन टिकट को सफलतापूर्वक बुक करने के लिए उपयोगकर्ताओं को इस यूजर आईडी और पासवर्ड को इनपुट करना होगा जिसे आईआरसीटीसी लॉगिन कहा जाता है।
आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन क्यों काम नहीं कर रहा है?
यदि अपने 6 महीने या उससे अधिक समय तक अपने IRCTC अकाउंट का यूज़ नहीं किया होगा तो आपका अकाउंट निष्क्रिय कर दिया गया होगा।
निष्कर्ष