Jan Aadhar Card download | जन आधार कार्ड डाउनलोड 2023

राजस्थान की सरकार ने जनता के लिए “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” के उद्देश्य से जन आधार योजना की घोषणा 18 दिसंबर 2019 को की गई थी। क्षेत्रफल के हिसाब से भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान, के दूर दराज के इलाको में रहने वाले नागरिको तक सरकारी योजनाओं को पहुंचना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया था।

इस समस्या के समाधान के लिए 2019 – 2020 के बजट में, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने राजस्थान जन आधार योजना को शुरू करने की घोषणा की। आगे इस लेख में आप जन आधार कार्ड क्या है। Jan Aadhar card download कैसे करे। जन आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे करे। जन आधार कार्ड अपडेट कैसे करे। के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

जन आधार योजना की संछिप्त जानकारी

योजना का नाम जन आधार योजना
योजना का उद्देश्यएक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान
योजना लागू करने वाला राज्य राजस्थान
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://janaadhaar.rajasthan.gov.in/
कब शुरू हुई 18 दिसम्बर 2019
लाभार्थीराज्य के नागरिक

जन आधार योजना क्या है ? | जन आधार कार्ड क्या है ?

राजस्थान जन आधार योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के प्रत्येक निवासियों का एक जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक डाटा बेस तैयार करके, राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की आम जनता के लिए चलाई जा रही हर योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना है। इस उदेश्य की पूर्ति के लिए राज्य के प्रत्येक परिवार को एक 10 अंको के यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर वाला कार्ड निशुल्क प्रदान किया जाता है और इस कार्ड को ही जन आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है।

इस योजना का मूल उदेश्य एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक 10 अंको का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर और परिवार के प्रत्येक सदस्य को 11 अंको का एक व्यक्तिगत पहचान संख्या प्रदान की जाएगी। इस जनाधार कार्ड में प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य की आर्थिक एवं सामजिक जानकारी निहित रहेगी।

राजस्थान में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए जन आधार कार्ड को बनवाना जरुरी है। यह जन आधार कार्ड को भामाशाह कार्ड के स्थान पर लागू किया गया है। इसका अर्थ यह है कि पहले जिन योजनाओ का लाभ भामाशाह कार्ड के जरिये मिलता था अब उसके स्थान पर जन आधार कार्ड का उपयोग किया जायेगा।

जन आधार कार्ड के क्या क्या फायदे हैं?

जन आधार कार्ड के फायदे

जन आधार कार्ड से मिलाने वाले लाभ निम्नलिखित है

  • राजस्थान का प्रत्येक नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है वो व्यक्ति सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी योजनाओ का लाभ इस जन आधार कार्ड के जरिये उठा सकता है।
  • सरकारी योजनाओ में होने वाली धांधली को रोकने में ये कार्ड बहुत मददगार साबित है।
  • इस कार्ड में प्रत्येक सदस्य का आर्थिक व सामाजिक डाटा इस कार्ड में स्टोर करके रख लिया गया है। जिससे सरकार को सुविधओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचने में बहुत आसानी होती है।
  • यह कार्ड सरकारी योजनाओ और लाभार्थी के बीच पारदर्शिता हो बढ़ाने में बहुत मददगार साबित हुआ है।
  • इस कार्ड के जरिये सभी योजनओ को एकीकृत करके लाभार्थी परिवार तक बिना किसी बिचोलिये के पहुंचाया जा रहा है जिससे राज्य सरकार के सरकारी फण्ड में भी इजाफा हुआ है।

जन आधार कार्ड के अंतर्गत आने वाली सरकारी योजनाएं एवं सुविधाएं

जन आधार योजना के अंतर्गत मिलाने वाली सरकारी योजनाएं और सुविधाएं निम्नलिखित है।

  1. मुख्यमंत्री राजश्री योजना (RSY)
  2. आशा सहयोगिनी प्रोत्साहन योजना
  3. राजस्थान राज्य गंगानगर चीनी मिल
  4. सिलिकोसिस रोगी का अनुदान संवितरण
  5. विकेंद्रीकृत खरीद योजना
  6. स्वच्छ भारत मिशन
  7. राजनीर योजना
  8. बेरोजगार भत्ता
  9. ई-पीडीएस
  10. पालनहार योजना
  11. किसान क्रेडिट कार्ड योजना
  12. देवनारायण बालिका विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना
  13. देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
  14. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
  15. मुख्यमंत्री संबल विधवा/परित्यागता बी एड योजना
  16. रोजगार सृजन योजना
  17. मिक कार्ड के तहत मिलने वाली सभी योजनाएं
  18. अनुप्रति योजना
  19. आयुष्मान भारत महात्मा गॉंधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
  20. जननी सुरक्षा योजना (JSY)
  21. कारगिल युद्ध में शहीद या स्थायी विकलांग सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना
  22. भूतपूर्व सैनिकों की प्रतिभाशाली बेटियों के लिए छात्रवृत्ति योजना
  23. प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  24. अनुसूचित जनजाति जाति के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  25. सहयोग एवं उपहार योजना
  26. विशेष योग्यजनों का पंजीकरण
  27. विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  28. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  29. कक्षा 11 या 12 में अध्यनरत जनजाति छात्राओं को आर्थिक सहायता योजना
  30. राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के लिए पुरस्कार योजना
  31. BSTC के लिए सहरिया छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना
  32. अंतर्जातीय विवाह प्रेरणा योजना
  33. मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
  34. सहरिया नर्सिंग छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना
  35. सराहनीय छात्राओं को फ्री स्कूटी वितरण योजना
  36. निशुल्क दाल, तेल, देसी घी योजना
  37. महाविद्यालय स्तर के जनजाति छात्र/छात्राओं के लिए किराया योजना
  38. प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति योजना0

इसे भी पढ़े-

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएंInstant PAN Card या E-PAN Card कैसे बनवाए?
वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे?UAN नंबर कैसे पता करे?

Jan Aadhar Card download कैसे करे ?

यदि अपने अपना जन आधार कार्ड बनवा लिया है तो उसे आप नीचे बताये गए तरीको से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

  • मोबाइल फ़ोन द्वारा SMS के जरिये जन आधार कार्ड डाउनलोड करे
  • मोबाइल ऐप से जन आधार कार्ड डाउनलोड
  • आधिकारिक वेबसाइट से Jan Aadhar Card download

मोबाइल से SMS द्वारा Jan Aadhar Card download करे

मोबाइल से एसएमएस द्वारा जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।

Step-1:- सबसे पहले अपने मोबाइल में एसएमएस को ओपन करें।

Step-2:- अब न्यू मैसेज पर क्लिक करें।

Step-3:- अब नीचे दिए गए तीन SMS फॉर्मेटो में से किसी भी एक फॉर्मेट को चुनकर टाइप करे।

  • JAN<SPACE>JID<SPACE><15 अंको की जन आधार पंजीकरण सँख्या)
  • JAN<SPACE>JID<SPACE><12 अंको की आधार नंबर)
  • JAN<SPACE>JID<SPACE><10 अंकीय मोबाइल नंबर)

Step-4:- मैसेज टाइप करने के बाद इसे 7065051222 पर भेज दे।

अगर आपका नया जन आधार कार्ड बन गया है या फिर आपका जन आधार कार्ड अपडेट हो गया है तो आपके मोबाइल पर एक लिंक आएगा जिसके जरिए आप अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


मोबाइल ऐप द्वारा Jan Aadhar Card download करें

मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Jan Aadhar App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करे।

Jan Aadhar app

Step-2 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।

Step-3 अब SSO Login विकल्प पर क्लिक करें।

jan aadhar app

Step-4 अब यह पर अपना user Id और Password डालकर लॉगिन करे।

Step-5 अब आपके सामने कुछ इस तरह का डेशबोर्ड दिखाई देगा। यदि आपको अपनी जन आधार आईडी नहीं पता है तो आपको Get Jan-Aadhar ID पर क्लिक करना होगा और यदि आपको Jan Aadhar ID पता है तो आप डायरेक्ट Step-9 से आगे के steps को फॉलो करे।

jan aadhar app

Step-6 इसके बाद Jan-Aadhar ID प्राप्त करने के लिए आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से आप कोई भी एक विकल्प को चुन सकते है। सुविधा के लिए आप दूसरे विकल्प यानि Aadhar ID को चुने और अपना 12 अंको का आधार नंबर डेल और Get Family Member List पर क्लिक करे ।

Step-7 अब आपके सामने आपके सभी Family Member की लिस्ट आ जाएगी। इसमें से आप जिसका Jan Aadhar card download करना चाहते है उसके नाम के आगे क्लिक करे। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहां डालकर verify पर क्लिक करे।

Step-8 OTP verify होने के बाद आप उस मेंबर का Jan Aadhar ID note कर ले। और वापस पहले वाले डेशबोर्ड पर आ जाये। जोकि कुछ इस तरह का दिखाई देगा।

Step-9 अब आपको Get E-Card पर क्लिक करके अगले पेज पर आपको अपना Jan Aadhar Id भरे और Get Member List पर क्लिक करे।

jan aadhar app

Step-10 अब मेंबर लिस्ट में से अपना नाम चुने और अब फिर से आपके मोबाइल पर एक OTP उसे यहाँ भरके verify पर क्लिक करे। बस आपके सामने आपका Jan Aadhar Card download होकर सामने आ जायेगा।


फ्री में आधिकारिक वेबसाइट से online Jan Aadhar Card download करे

जन आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आगे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करे और आधार कार्ड ली मदद से अपना Jan Aadhar Card download करे।

Step-1 सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के जन आधार योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है जिसका लिंक ये है। Jan Aadhar Card download

जन आधार कार्ड डाउनलोड करे

Step-2 अब आपको Know Your Jan Aadhar Id पर क्लिक करना है।

Step-3 इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जोकि आपके जन आधार से लिंक हो वही मोबाइल नंबर डालना है और उसके बाद नीचे दिए गए Captcha को फिल करके सर्च बटन पर क्लिक करना है।

जन आधार कार्ड डाउनलोड करे

Step-4 सर्च बटन उसके बाद आपके नीचे आपको आपका नाम दिखाई देगा जिसके सामने बने सर्किल पर आपके टिक करना है और E-KYC Jan Aadhar पर क्लिक करना है।

जन आधार कार्ड डाउनलोड करे

Step-5 अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे फिल करके आपको verify करना है

Step-6 OTP वेरिफिकेशन के बाद आपको दाई तरफ एक Download E-Card का बटन दिखेगा। उसपर क्लिक करने के आपका Jan Aadhar Card download होना शुरू हो जायेगा। जन आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद इसका आप प्रिंट ले सकते है।

जन आधार कार्ड डाउनलोड करे

निष्कर्ष

अब अपने Jan Aadhar Card download करने के सरे तरीको के बारे में अच्छी तरह से जान लिया है। इन तरीको में से किसी भी एक तरीके से आप आसानी से अपने जन आधार कर को डाउनलोड कर सकते है।

FAQs

जन आधार कार्ड कितने नंबर का होता है?

जन आधार कार्ड 10 अंको वाला एक यूनिक इंडेंटिफिकेशन नंबर होता है।


जन आधार कार्ड के लिए कौन पात्र है?

राजस्थान का प्रत्येक निवासी इस कार्ड के लिए पात्र है। जन आधार कार्ड के लिए प्रत्येक परिवार की 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिला को परिवार की मुखिया मानकर कार्ड जारी किया जाता है।

जन आधार कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने में बाद 15 से 20 दिन के अंदर आपका जन आधार कार्ड जारी कर दिया जाता है। आप इसे आसानी से मोबाइल से डाउनलोड कर सकते है।

जन आधार कार्ड बनाने की फीस क्या है?

जन आधार कार्ड निशुक्ल बनाया जाता है।

जन आधार कार्ड में नाम कितने दिन में जुड़ जाता है?

जन आधार कार्ड में ऑनलाइन या ऑफलाइन नाम अपडेट करने के बाद 15 से 20 दिन के अंदर अपना नाम जुड़ जायेगा।


नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी