क्या अपने भी गलती से अपने फोन की कॉल हिस्ट्री डिलीट कर दी है और अब यह समझ में नहीं आ रहा की call details kaise nikale तो कोई बात नहीं।
अभी हल ही में मुझे भी कुछ इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ा था। मुझे एक नए नंबर से कॉल आया जोकि मेरे क्लाइंट ने मुझे अपने नए नंबर से किया था।
कॉल कट करने के बाद मै उस नंबर को सेव करना भूल गया। कुछ दिन बाद मुझे जब उस नंबर की जरुरत पड़ी तो मुझे याद आया कि अभी कॉल ही तो मैंने अपने फोन की कॉल हिस्ट्री को डिलीट किया था।
फिर इंटरनेट पर मैंने काफी देर खोजबीन करने के बाद मुझे कुछ ऐसे तरीके मिले जिनके जरिये आप भी आसानी से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले यह आसानी से सीख जायेगे।
कॉल हिस्ट्री delete होने के कारण
फोन में कॉल हिस्ट्री या कॉल लॉग के डिलीट होने के कई कारण हो सकते है जैसे कि आपके स्मार्टफोन का खराब हो जाना।
या फिर आपके फोन में कोई मैलवेयर आ गया हो जिसकी वजह से आपको फोन को फॉर्मेट करना पड़ा हो तो इस स्तिथि में भी आपकी कॉल डिटेल्स डिलीट हो गई हो।
यह अपने ही गलती से यह किसी वजह से अपने फोन की हिस्ट्री को डिलीट कर दिया हो।
पर अब आपको इसकी जरूरत हो। पर अब आपको उस कॉल डिटेल्स में किसी नंबर की जरुरत पड़ी हो जिसे अपने सेव भी नहीं किया था।
या फिर आपको यह देखना है कि किसी नंबर से किस समय आपको कॉल किया गया था पर अब तो आपके पास कॉल लॉग की डिटेल्स है नहीं।
अलग अलग मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर जैसे कि एयरटेल, जिओ, बीएसएनल और Vi (Vodafone-Idea) में कॉल हिस्ट्री निकालने के तरीके अलग अलग हो सकते है और आप थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करके भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।
एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकले
अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते है तो आपके लिए कॉल डिटेल्स निकालना बहुत ही आसान है।
इसके लिए बस आपको अपने फोन से एक SMS भेजना है और इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर आपको PDF फॉर्मेट में पिछले छः महीने की कॉल डिटेल्स मिल जाएगी।
आपको जो SMS भेजना है उसका फॉर्मेट कुछ प्रकार का होगा।
EPREBILL<space>MONTH NAME<space>Your EMAIL ID
आपको अपने से इस फॉर्मेट में एक SMS टाइप करना है और इसे 121 पाए भेज देना है। उदाहरण के लिए यदि आपका ईमेल आईडी [email protected] है और आपको सितम्बर महीने की कॉल डिटेल्स निकालनी है।
तो आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज टाइप करना होगा और इसे 121 नंबर पर भेजना होगा।
EPREBILL September [email protected]
पर आपका काम यही खत्म नहीं हुआ। पूरा प्रोसेस जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे
स्टेप-1 मोबाइल में Message ऐप को open करे और मैसेज टाइप करके send करे।
अपने मेसेजिंग ऐप में जाये और इस फॉर्मेट (EPREBILL<space>MONTH NAME<space>Your EMAIL ID) में अपने मैसेज को टाइप करे और अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से इस मैसेज को 121 पर सेंड कर दे।
स्टेप-2 पासवर्ड के साथ मैसेज रिसीव करे।
SMS सेंड होने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमे यह लिखा होगा कि आपके आपके मोबाइल नंबर की सितम्बर महीने की डिटेल्स आपके द्वारा दिए गए ईमेल एड्रेस पर भेज दी गई है और साथ में एक पासवर्ड होगा जिसके द्वारा आप ईमेल पर भेजे गए पीडीएफ फाइल को खोल पाएंगे।
स्टेप -3 मेल बॉक्स को ओपन करे और PDF फाइल को डाउनलोड करे।
अब आपके मेल बॉक्स को खोले उसमे आपको कुछ इस तरह का मेल दिखेगी जोकि Airtel की तरफ से आया होगा। इसमें आपको एक PDF फाइल भी मिलेगी जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है।
स्टेप-4 पासवर्ड से PDF फाइल को open करे।
पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तब आपसे एक पासवर्ड मागेगा। यहाँ पर उसी पासवर्ड को दर्ज करना है जो आपको मैसेज द्वारा प्राप्त हुआ था।
PDF फाइल खुलने के बाद अआप देखेंगे कि इसमें सितम्बर महीने की पूरी कॉल डिटेल्स है अपने किसको फोन किया था और आपको किसने फोन किया था।
तो इस तरह आप आसानी से अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के लिए कॉल डिटेल्स निकाल सकते हो।
JIO सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकले (My JIO APP)
अगर आप जिओ का प्रीपेड या पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करते है और आपको अपने Jio सिम की कॉल डिटेल्स निकलनी है तो इसका सबसे आसान तरीका है MyJioApp की मदद से कॉल हिस्ट्री को देखना।
MyJioApp की मदद से आप बहुत ही सरल तरीके से अपने या किसी दूसरे Jio सिम की कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है। इसके लिए बस नीचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे।
Step 1:- MyJioApp को इनस्टॉल करे।
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से My Jio App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।
Step 2:-Jio नंबर से लॉगिन करे।
अब जिस जिओ सिम की कॉल डिटेल्स आपको निकालनी है उस नंबर से आपको My Jio App में लॉगिन करना है। लॉगिन करने के लिए आपको मोबाइल नंबर यहाँ दर्ज करना है और इसके बाद आपके जिओ नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करके Submit OTP पर क्लिक करना है।
Step 3:-My Statement सेक्शन में जाये।
ऐप में लॉगिन कर लेने के बाद आपको अब My statement पर जाना है। यही से आपको जिओ नंबर की साडी कॉल व data uses की सारी जानकारी मिलेगी।
Step 4:- Statement निकलने के लिए Select date करे।
जिन दो तारीखों के बीच आप अपने जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते है। उसके लिए My Statement पर क्लिक करने के बाद अब आपको start date और end date को चुनना है।
Note:- लेकिन ध्यान रहे कि आप एक बार में केवल एक महीने की ही जानकारी निकाल सकते है और कुल पिछले छः महीने की ही जानकरी प्राप्त कर सकते है।
Step 5:- View statement पर क्लिक करे।
Start date और end date को दर्ज करने के बाद अब स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको View Statement पर क्लिक करना है।
Step 6:- Voice details को सेलेक्ट करे।
View statement पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको Uses charges के अंदर Voice को चुनना है अगर आप कॉल की डिटेल्स निकलना चाहते है। इसके बाद Click Here पर क्लिक करे और आपके सामने इस नंबर का सारा कच्चा चिट्ठा निकल कर सामने आ जायेगा।
WhatsApp से Jio Sim Ki Call History Kaise Nikale
मैंने इंटरनेट पर जिओ सिम की कॉल हिस्ट्री को निकालने के और तरीको के बारे में पता लगाने के लिए बहुत छानबीन कर तब जाके मुझे एक और तरीके का पता चला।
कि WhatsApp के जरिये भी आप जिओ की कॉल डिटेल्स के बारे में जान सकते है इसके बारे में और अधिक जानने के लिए आप जिओ की वेबसाइट पर जाके पूरी जानकारी ले सकते है।
WhatsApp के जरिये Jio Customer Care से संपर्क करने के लिए इस नंबर +91 70007 70007 को अपने मोबाइल में सेव करले।
अपने WhatsApp पर jio सिम की कॉल लॉग की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1:- Jio WhatsApp नंबर +91 70007 70007 को को सेव करे और Hi भेजे।
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Jio के इस WhatsApp नंबर ( 70007 70007 ) को सेव करे। सेव करने के बाद अपने WhatsApp से इस नंबर पर Hi लिखकर सेंड करे।
Step 2:- Jio Whatsapp पर Reply करे।
जिओ के whatsApp नंबर पर जब आप Hi लिखकर भेजेंगे तो उधर से आपको एक मेनू (जिओ के सर्विसेज की लिस्ट) भेजा जायेगा। जिसे पढ़कर आपको अपने प्रॉब्लम का समाधान मिलेगा।
Step 3:- Jio सर्विसेज को चुने।
अब आपके सामने एक लिस्ट आएगी इसमें से आपको अपने हिसाब से कोई एक विकल्प को चुनना होगा। जैसे अभी आप कॉल डिटेल्स निकलना चाहता है इसलिए अभी आपको इन विकल्पों को क्रमशः चुनना होगा। (जैसा की चित्र में दिखया गया हैं। )
Jio Mobile Services>Account Related>My Active Plan
Step 4:- Call details को डाउनलोड करे।
अब आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमे दो लिंक दिए गए होंगे एक प्रीपेड सिम वालो के लिए एक पोस्टपेड सिम वाले के लिए।
आप अगर प्रीपेड सिम इस्तेमाल करते है तो Prepaid Customer के लिंक से कॉल हिस्ट्री को डाउनलोड करे और यदि पोस्टपेड ग्राहक है तो Postpaid Customer वाले लिंक से फाइल को डाउनलोड करे।
Step 5:- My Jio App पर जाये।
Prepaid या postpaid Customer वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद, आप My Jio App पर redirect हो जायेगे।
अब आपको ऊपर बताये गए तरीके “ JIO सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकले (My JIO APP) ” की तरह आगे के स्टेप्स को फॉलो करे।
Vi (Vodafone-idea) की Call Details Kaise Nikale
मेरे पास एक Vodafone-idea (Vi) का भी एक सिम कार्ड है। तो मैंने सोचा क्यों ना Vi के नंबर की भी कॉल डिटेल्स निकाल कर देखते है।
Vi मोबाइल नंबर की कॉल लॉग डिटेल्स भी कई तरीके से निकाल सकते है। नीचे बताये गए तरीको को step by step फॉलो करके आप भी आसानी से किसी भी VI नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।
SMS से Vi (Vodafone-idea) की Call Details Kaise Nikale
Step 1:- अपनी Email Id रजिस्टर करे।
सबसे पहले आपको अपनी एक ईमेल आईडी को Vi के नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से इस फॉर्मेट (email<space>email address ) में एक SMS को 199 पर भेज देना है। इसके कुछ ही देर बाद आपकी ईमेल आईडी Vi नंबर के साथ लिंक हो जाएगी।
उदाहरण के लिए यदि आपकी ईमेल आईडी [email protected] है तो आपको email [email protected] लिखकर इसे 199 नंबर पर send कर देना है। बस आपकी ईमेल आईडी रजिस्टर हो जाएगी।
Step 2:- 1234 पर SMS सेंड करे।
अब आपको मोबाइल से जिस महीने की कॉल डिटेल्स निकालनी है। उसे इस फॉर्मेट में (EBILL<space>Month) मैसेज लिखकर इसे 12345 नंबर पर भेज देना है।
उदाहरण के लिए अगर आपको अक्टूबर महीने की कॉल डिटेल्स निकालनी है तो आपको इस तरह का मैसेज टाइप करके इसे 12345 पर भेजना होगा।
EBILL OCT
महीने का नाम | SMS का Format |
January माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL JAN |
February माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL FEB |
March माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL MAR |
April माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL APR |
May माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL MAY |
June माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL JUN |
July माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL JUL |
August माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL AUG |
September माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL SEP |
October माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL OCT |
November माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL NOV |
December माह की Call Details निकालने के लिये | EBILL DEC |
Step 3:- Email id चेक करे और PDF फाइल डाउनलोड करे।
अब अपने जिस ईमेल आईडी को Vi के नंबर के साथ लिंक किया था उस ईमेल आईडी पर आपको एक मेल आया होगा जिसमे आपका अक्टूबर महीने की पूरी कॉल की जानकारी होगी। इस PDF फाइल को आपको डाउनलोड कर लेना है।
Step 4:-PDF फाइल को पासवर्ड से खोले।
जिस पीडीएफ फाइल को अपने डाउनलोड किया है वो फाइल पासवर्ड से ही खुलेगी। जिसे खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरुरत होगी। इस पासवर्ड का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार का होगा।
First two characters of your name in small letters + last four number of your mobile number
First Name | Middle Name | Last Name | Vi Mobile No. | Ebill Password(lower case only) |
---|---|---|---|---|
Aboli | Sumit | Singh | 78****6123 | ab6123 |
Sam | Joseph | Smith | 87****4150 | sa4150 |
R | K | Vijay | 85****0397 | rk0397 |
Raju | Sharma | 85****1035 | ra1035 | |
Om | 74****2963 | om2963 | ||
A.N. | Das | 11****1234 | an1234 | |
A Raju | Sharma | 91****2345 | ar2345 |
Vi Mobile App से Call History Kaise Nikale
अगर आपके पास समर्टफोन है तो आप Vi के mobile ऐप से भी अपने Vi नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है। इसके बारे में अच्छी तरह से जानने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे।
Step 1:- Vi के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करे।
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के Vi के मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
Step 2:- Vi मोबाइल ऐप में लॉगिन करे।
Vi मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को खोले और अपने Vi के नंबर सर्वप्रथम रजिस्टर करे उसके बाद OTP द्वारा लॉगिन करे।
Step 3:- अपनी Email Id को Register करे।
ऐप में लॉगिन करने के बाद आपको अब My Account के सेक्शन में जाना है। वहाँ आपको अपना email id को रजिस्टर करने का विकल्प दिखाई देगा।
अब आपको add email पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करना है। इसके बाद आपको अपना email id दर्ज करना है जिस पर आपके मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री आएगी।
ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद आपको इस तीर के निशान पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा, जिसे यहाँ दर्ज करके आपको अपनी ईमेल आईडी को verify करना है।
अगर आपको ईमेल में OTP नहीं दिखाई दे तो एक बार spam mail में चेक करे।
वेरिफिकेशन पूरा होने के कुछ घंटे बाद आपका email id रजिस्टर हो जायेगा। इसे आप यहाँ Vi पर भी देख सकते है।
Step 4:- अपनी call history को email पर मंगाए।
अब अपनी call history को email id पर मांगने के लिए आपको फिओर से एक बार my Account के सेक्शन में जाना है और फिर recharge history & prepaid bills पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अगले पेज पर एक email bill का विकल्प मिलेगा। आपको इसपर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने महीने को चुनने का विकल्प आएगा। जिसमे से आपको उस महीने को चुन लेना है जिस महीने की कॉल हिस्ट्री आप निकलना चाहते है।
महीने को सेलेक्ट करने के बाद आपको email bill पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक service request सबमिशन का नोटिफिकेशन आएगा। जिसमे लिखा होगा की 1 घण्टे के अंदर आपको कॉल हिस्ट्री आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
इस तरह से आप अपने Vi सिम की call history आसानी से निकाल सकते है वो भी बिना एक भी पैसा खर्च किये हुए।
निष्कर्ष
इस प्रकार से आप किसी भी कंपनी के मोबाइल नंबर ( Airtel, Jio या Vi )_की कॉल हिस्ट्री या कॉल डिटेल्स आसानी से निकल सकते है। Internet और YouTube पर मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री निकलने के बहुत से तरीके मिलेंगे, पर ऊपर बताये गए तरीके सबसे आसान और भरोसेमंद है। क्योकि मैंने खुद इन सारे तरीको को try किया है। इसलिए मुझे भरोसा है कि आप भी इन तरीको से आसानी से अपने नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल पाएंगे।
FAQs
प्रश्न-1 बिना OTP के कॉल डिटेल्स कैसे निकले ?
बिना OTP वेरिफिकेशन के आप किसी भी मोबाइल की कॉल हिस्ट्री नहीं निकाल सकते। भले आपको कोई भी कुछ भी बताये पर लीगल तरीके से ऐसा करना संभव नहीं है।
प्रश्न-2 call details निकलने में कितना समय लगता लगता है ?
हर सर्विस प्रोवाइडर के लिए यह समय अलग अलग हो सकता है। पर सामन्यता किसी भी फोन नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने में काम से काम एक घंटे का समय लग जाता है।
प्रश्न-3 जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
- Step 1:- MyJioApp को इनस्टॉल करे।
- Step 2:-Jio नंबर से लॉगिन करे।
- Step 3:-My Statement सेक्शन में जाये।
- Step 4:- Statement निकलने के लिए Select date करे।
- Step 5:- View statement पर क्लिक करे।
- Step 6:- Voice details को सेलेक्ट करे।