मेरा फोन slow हो गया है: phone update kaise karte hain

फोन अपडेट कैसे करे: आज की इस तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में, अपने स्मार्टफोन को को अपडेटेड रखना बहुत ही जरुरी है। फ़ोन को समय समय समय पर अपडेट करने से आपके फोन की ओवरआल परफॉरमेंस तो बढ़ती ही है साथ ही साथ नये फीचर्स और लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट भी मिल जाते है।

इस आर्टिकल के जरिये मै आपको गाइड करूँगा कि “phone update kaise karte hain” और फोन को timely अपडेट करने से क्या फायदे होते है और कैसे आपके स्मार्टफोन की सिक्योरिटी भी बढ़ जाती है।

Post में क्या है ?

Phone को update क्यों करना चाहिए

सबसे पहले तो हम यह जानेगे कि हमे अपने फ़ोन को समय समय पर जब भी कोई नया अपडेट आता है तो उस समय क्यों अपडेट कर लेना चाहिए और इससे

phone update करने के फायदे

  1. बेहतर परफॉरमेंस: फोन को नए updates के द्वारा और अच्छे से काम करने के लिए optimize किया जाता है। जिससे आपके फोन को speed और responsiveness दोनों बढ़ जाती है।
  2. नए फीचर्स: नए अपडेट के द्वारा आपको फोन में कई नये फीचर्स भी देखने को मिलते है और फोन की functionalities में भी इम्प्रूवमेंट देखने को मिलता है जिससे यूजर एक्सपेरिएंस और अच्छा होता है।
  3. बेहतर सिक्योरिटी: जब आप अपने फोन को अपडेट करते होंगे तो अपने, सिक्योरिटी अपडेट के फीचर्स में देखा होगा कि उसमे लिखा होगा है security patch (month-year) इसका मतलब होता है कि आपके में पिछली सिक्योरिटी से जुडी जो भी खामियां थी उसे दूर कर दिया गया है। सिक्योरिटी अपडेट से आपके फोन को किसी साइबर धोखाधड़ी से बचने में मदद करता है।
  4. BUG फिक्सिंग: आपके फोन में यदि कोई glitch होता है जैसे कि फोन का अपने आप चलते चलते स्विच ऑफ हो जाना या फिर किसी ऐप को इस्तेमाल करते समय अचानक फोन का home screen पर आ जाना। इस तरह के glitch को updates के द्वारा fix किया जाता है।

अब आपको पता चल गया होगा कि फोन को अपडेट करना क्यों महत्वपूर्ण है। तो चलिए अब जानते है कि phone update kaise karte hain

Phone update kaise kare

फोन को अपडेट करने का प्रोसेस ही आसान है। इसे कोई भी यूजर बिना किसी फोन की टेक्निकल जानकारी के बिना भी अपडेट कर सकता है। अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-

Step 1: नए software update को check करे

सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर, About Phone सर्च करे। इसके बाद About phone में आपको check for updates या फिर system update का सेक्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे। यदि आपके फोन में कोई नया अपडेट आया होगा तो यहाँ आपको Download updates का बटन दिखाई देगा। यदि कोई नया अपडेट नहीं होगा तो आपको No updates available का मैसेज दिखाई देगा।

यदि आपके फोन में Download updates का मैसेज दिखाई दे रहा है तो आगे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना है।

Step 2: डाटा बैकअप

किसी भी नये फोन अपडेट को इनस्टॉल करने से पहले अपने फोन में मौजूद महत्वपूर्ण डाटा जैसे कि photos, contact numbers, important files का बैकअप लेने में ही समझदारी है। क्योकि कई बार नया अपडेट इनस्टॉल करते समय पुराना डाटा corrupt हो जाता है। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है पर डाटा का बैकअप ले लेने में ही समझदारी है।

Step 3: फोन को Wi-Fi या मोबाइल डाटा से कनेक्ट करे

मेरी सलाह में फोन अपडेट को डाउनलोड करने के लिए अपने फोन को किसी Wi-Fi से कनेक्ट करले। क्योकि अपडेट की फाइल काफी ज्यादा बड़ी होती है। मोबाइल डाटा से भी आप अपडेट को डाउनलोड कर सकते है पर ध्यान रहे आपका पुरे दिन का डाटा एक अपडेट डाउनलोड करने में भी खत्म हो सकता है और अगर डाउनलोड खत्म होने से पहले ही अगर डाटा खत्म हो गया तो आपको दोबारा से अपडेट को डाउनलोड करना पड़ेगा।

Step 4: फोन को चार्जिंग पर लगा ले

फोन में सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने और इसे दोबारा से इनस्टॉल करने में थोड़ा समय लगता है और इसके लिए फोन में काम से काम 50% बेटरी चार्जिंग जरूर होनी चाहिए। जिससे आपका फोन बिना बंद हुए अपडेट हो सके।

Step 5: अपडेट को डाउनलोड करे

फोन को Wi-Fi से कनेक्ट करने आपके मोबाइल में नये सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए जो निर्देश दिए गए है उन्हें फॉलो करके आपको फोन अपडेट को डाउनलोड करने के लिए लगा देना है। फोन अपडेट को डाउनलोड होने में कुछ टाइम लग सकता है। यह आपके इंटरनेट स्पीड और फाइल के साइज़ पर निर्भर करता है। डाउनलोड पूरा होने तक इंतज़ार करे।

download phone update

Step 6: अपडेट को Install करे

अपडेट डाउनलोड हो जाने के बाद अब आपको इसे इनस्टॉल करने होगा। आप इसे तुरंत या फिर कुछ समय बाद जब आप अपने फोन को यूज़ न कर रहे हो, तब नए अपडेट को इनस्टॉल कर सकते है। इस बात का ध्यान रखे कि एक बार इंस्टालेशन स्टार्ट को बाद आप अब किसी फोन कॉल को receive नहीं कर पाएंगे।

install phone update

Step 7: Phone को restart करे

अपडेट इंस्टालेशन पूरा होने के बाद अपने फ़ोन को एक बार फिर से स्विच ऑफ़ करके ऑन करले। अब आप देखेंगे कि आपका फोन पहले से बेहतर और स्पीड से काम कर रहा है।

इसे भी जाने :

IRCTC id kaise banaye
Gmail ID kaise banaye
Airtel ka data kaise check kare

फोन अपडेट करते समय आने वाले Issues की Troubleshooting

सामान्यता फोन को अपडेट करते समय कोई समस्या नहीं आती है पर कुछ केसेस में देखा गया है की यूजर को कुछ common issues का कभी कभी सामना करना पड़ता है। पर घबराने की जरुरत नहीं है इन्हे आप चुटकियों में solve कर सकते है।

फोन में पर्याप्त स्टोरेज का न होना

how to update phone

अगर फोन को अपडेट करते समय आपको Insufficient storage का मैसेज दिखाई देता है तो आपको फोन को अपडेट करने से पहले अपने फोन के स्टोरेज को खाली करना होगा।

इंटरनेट कनेक्शन का धीमा होना

कई बार slow इंटरनेट कारण भी आपको अपडेट को डाउनलोड करने या इनस्टॉल करने में समस्या आ सकती है। इसलिए फोन को अपडेट करने से पहने फोन को किसी Wi-Fi से कनेक्ट कर लेना चाहिए।

अपडेट Error का मैसेज आना

कई बार अपडेट इंस्टालेशन के समय आपको Update Error का मैसेज दिखाई देता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है। पर किसी specific reason का पता नहीं चलता। इस स्तिथि में आपको अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट करके दोबारा से update के प्रोसेस को दोबारा शुरू करना होगा।

Phone update से जुड़े 5 common myths

फोन को अपडेट करने से जुड़े लोगो के मन में कई सवाल और भ्रांतिया मौजूद है। जिनके चलते कई बार फोन यूजर फोन को अपडेट करने से कतराते है। आज आपको इससे जुड़े 5 myths में बारे में बतायेगे।

Myth-1: फोन को अपडेट करने से फोन slow हो जाता है।

फोन अपडेट से जुडी सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली एक गलत धारणा यह है कि फोन अपडेट आपके फोन को धीमा कर देते हैं। वास्तविकता में, अपडेट अक्सर आपके स्मार्टफोन के प्रदर्शन को और बेहतर करते हैं, जिससे आपका फोन का परफॉरमेंस और smooth होता है और फोन की स्पीड भी improve होती है। कभी-कभार आपको अपडेट के तुरंत बाद फोन में थोड़ा सा lagging देखने को मिल सकती है पर कुछ देर बाद आपका फोन अच्छे से काम करने लगता है।

Myth-2: फोन को अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं है यदि फोन ठीक से काम कर रहा है।

सिर्फ इसलिए कि आपका फोन ठीक काम कर रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको फोन को अपडेट नहीं करना चाहिए। कई अपडेट में आवश्यक सुरक्षा सुधार (Security patches) भी शामिल होते हैं जो आपके डिवाइस को संभावित खतरों से बचाते हैं। अपडेट को अनदेखा करने से आपका फोन साइबर अटैक या मैलवेयर की चपेट में आ सकता है, भले ही आपका फोन सुचारू रूप से चल रहा हो।

Myth-3: फोन में एक बार नया अपडेट इनस्टॉल कर लेने के बाद इसे रिवर्स नहीं सकते

कुछ लोगों का मानना है कि एक बार जब आप अपने फोन को अपडेट कर लेते है तो इसे दोबारा से पुराने वर्जन में नहीं लाया जा सकता है। ज्यादातर मामलों में, यह पूरी तरह सच नहीं है। यदि फोन को अपडेट करने से आपको फोन को इस्तेमाल करते समय किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप अक्सर पिछले सॉफ़्टवेयर वर्जन पर वापस rollback कर सकते हैं। हालाँकि, अपने डिवाइस के विशिष्ट रोलबैक विकल्पों की जांच करना आवश्यक है, क्योंकि वे निर्माताओं और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच भिन्न-भिन्न हो सकते हैं।

Myth-4: हमेशा नया सॉफ्टवेयर अपडेट आते ही अपडेट कर लेना चाहिए

फोन कोअप-टू-डेट रखना महत्वपूर्ण है पर अपने फोन को उसी समय अपडेट करना जब एक नया अपडेट आया हो, हमेशा आवश्यक नहीं होता है। फोन के सॉफ्टवेयर अपडेट आने के बाद कुछ दिन या एक हफ्ते तक इंतज़ार कर लेना चाहिए जिससे यह सुनिश्चित करने के लिए आपको समय मिल सके कि नये अपडेट में किसी प्रकार का कोई BUG या फिर कोई इशू तो नहीं है। हालांकि, बहुत लंबे समय तक इंतजार न करें, क्योंकि आप महत्वपूर्ण सुरक्षा पैच के outdated होने का जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे।

Myth-5: अपडेट केवल नये फीचर के लिए आते है

फोन अपडेट के बारे में सबसे आम मिथकों में से एक यह है कि वे सभी फोन अपडेट केवल नये फीचर्स को जोड़ने के लिए दिए जाते है। जबकि नये सॉफ्टवेयर अपडेट का प्राथमिक उद्देश्य फोन की सुरक्षा को बढ़ाना , बग्स को ठीक करना और आपके फोन की ओवरआल परफॉरमेंस को बढ़ाना होता है।

निष्कर्ष

अपने फोन को नियमित रूप से अपडेट करना एक सहज और सुरक्षित मोबाइल अनुभव के लिए आवश्यक है। नई फीचर्स, बेहतर प्रदर्शन और अपडेटेड सिक्योरिटी पैच के साथ, सॉफ्टवेयर अपडेट आपके फोन को ओवरआल परफॉरमेंस और सिक्योरिटी को बढ़ाते है जिससे यूजर एक्सपेरिएंस अच्छा होता है।

FAQs

फोन को अपडेट करने से क्या होता है?

फोन को अपडेट करने से आपके फोन में मौजूद बग्स को फिक्स हो जाते है। फोन में नये फीचर्स ऐड होते है और फोन की सिक्योरिटी भी बढ़ जाती है।

फोन को अपडेट करने में कितना समय लगता है?

सामान्यता Phone Update होने में कम से कम 1 घंटे का समय लग सकता है।

अगर हम आपका फोन अपडेट नहीं करेंगे तो क्या होगा?

आजकल साइबर क्राइम की ज्यादातर घटनाएं स्मार्टफोन के जरिये की होती है। जिसने साइबर अपराधी आपके फ़ोन में उपस्थित खामिओ का फायदा उठाकर आपके फोन में सेंध लगा सकता है और आपके फोन में मौजूद सेंसेटिव जानकारिओं को चुरा सकता। फोन कम्पनियाँ लेटेस्ट अपडेट के जरिये फोन की इन कमीओ को दूर करती है। जिससे आपका फोन सुरक्षित रहे।

क्या फोन अपडेट करने से फोन का डाटा नष्ट हो जायेगा ?

नहीं, फोन को अपडेट करने से आपके फोन में मौजूद डाटा में कोई बदलाव नहीं आता है। पर यह सलाह दी जाती है कि फोन को अपडेट करने से पहले फोन में मौजूद डाटा का बैकअप ले लेना चाहिए।


फोन बार बार अपडेट क्यों मांगता है?

कंपनी बार-बार अपडेट भेजर आपके फोन की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। कंपनी बेहतर सेक्योरिटी के लिए हर महीने हर महीने सेक्योरिटी पैचेज भी जारी करती है। ताकि आपका फोन सुरक्षित रहे। इसलिए जब भी नया सॉफ्टवेयर अपडेट आए तो जल्दी से जल्दी अपना मोबाइल अपडेट करें।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी