लगता है अपने आज ही अपना नया एंड्राइड फ़ोन ख़रीदा है। क्योकि ज्यादातर लोग Play store id kaise banaye तभी सर्च करते है जब वह कोई नया फोन खरीदने के बाद अपने फोन में ऐप डाउनलोड के लिए Google Play Store पर जाते है पर वह जाते ही उन्हें create play store account का मैसेज दिखाई देता है।
इस परिस्तिथि में आप जैसे कई लोग कंफ्यूज हो जाते है कि Play store par id kaise banate hai पर आपको घबराने की जरुरत नहीं। आगे मैंने इस आर्टिकल में Play store क्या होता है और प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते है। इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी सरल भाषा में बताने की कोशिश की है।
प्ले स्टोर की आईडी क्यों बनाये ?
गूगल प्ले स्टोर आईडी (Gmail id जो Play store से लिंक हो ) बनाने की जरुरत तब पड़ती है जब आप अपने एंड्राइड डिवाइस पर कोई ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना चाहते है।
या फिर आप कोई ऐप डेवलपर है तो आपको अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करने के लिए Play store पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा। जिसके लिए आपको Play store की आईडी की जरुरत पड़ेगी।
Google Play Store क्या है ?
अगर आपको नहीं पता है कि प्ले स्टोर क्या है तो इसकी एक संछिप्त जानकरी मै आपको देना चाहुँगा। गूगल प्ले स्टोर, जिसे ज्यादातर केवल Play Store के नाम से भी जानते है। यह गूगल का ऐप है जोकि आपको सभी एंड्राइड स्मार्टफोन्स में पहले से ही इंस्टॉल मिलेगा।
इस ऐप से आप अपने सभी एंड्राइड ऍप्लिकेशन्स और गेम्स को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हो। एंड्राइड फोन में काम करने वाले लगभग सभी ऐप्स आपको यहाँ पर ही मिलेंगे।
Play store id kaise banti hai
Play store की id बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि Google Play store की id कोई अलग नहीं बल्कि आपकी जीमेल आईडी ही होती है। आप Gmail id से ही अपनी play store में sign Up कर सकते हो।
अगर आपके पास कोई जीमेल आईडी नहीं है तो इस परिस्तिथि में आपको एक नई play store id बनानी होगी। इसके लिए आपको बस नीचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।
Step #1 अपनी gmail आईडी से Sign in करे या नई आईडी बनाये।
सबसे पहले अपने फोन में play store ऐप को खोले। इसके बाद आपके सामने अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करने या फिर एक नई आईडी बनाने का विकल्प दिखाई देगा। मै यह मानकर चल रहा हूँ कि आपके पास अभी कोई जीमेल आईडी नहीं। तो आपको Create a New Account पर क्लिक करना है।
Step #2 अपना नाम दर्ज करे और अपना ईमेल एड्रेस बनाये।
Step #3 अपनी date of birth और Gender को सेलेक्ट करे और एक मजबूत पासवर्ड बनाये।
Step #4 Terms & Policy को पढ़कर Agree करे।
Step #5 अपना जीमेल अकाउंट को खोले।
अब आपकी gmail आईडी बन चुकी है आपको इसी आईडी से play store पर अकाउंट बनाना है। इस तरह आप आसानी से आपकी Play Store की आईडी बना सकते है।
Play Store ki id kaise change kare
अपने भी अगर एक से ज्यादा gmail id बना रखी है और अब आप अपनी दूसरी किसी आईडी से play store पर लॉगिन करना चाहते है तो इसके लिए बस आपको आगे बताये गए साधारण से स्टेप्स को फॉलो करना है। इन स्टेप्स से जरिये आप बस कुछ ही मिनटों में में अपनी play store की id को चेंज कर सकेंगे।
Step #1 सबसे पहले अपने फोन में play store को open करे।
Step #2 अब दाई तरफ ऊपर की ओर दिख रहे अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
Step #3 अब इस ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करे।
Step #4 अब आपके सामने आपकी सारी जीमेल आईडी आ जाएगी। आप जिस आईडी से अपना प्ले स्टोर में लॉगिन कर न चाहते है, उसपर क्लिक करे।
अब आप यहाँ देख सकते यही कि आपकी Play store की id change हो चुकी है। क्यों है न आसान।
Play store ki id kaise delete kare
किसी भी कारण से आप अगर अपनी प्ले स्टोर की आईडी delete या remove करना चाहते है तो इसके लिए आपको आगे बताये गए स्टेप्स तो फॉलो करना है। यह बहुत ही सिंपल प्रोसेस है।
Note:- अगर आप अपनी play store आईडी को डिलीट करेंगे तो आपकी प्लेस्टोर से जुडी जीमेल आईडी भी डिलीट हो जाएगी। इसलिए इस स्टेप्स तो तभी करे जब आप सुनिश्चित हो की आपको यह आईडी डिलीट करनी ही है।
Step #1 सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को खोले और ऊपर दाये कोने में दिख रही आपकी प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे।
Step #2 इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा इसमें आपको वह जीमेल आईडी दिखेगी, जिस आईडी से अपने अपनी play store की आईडी बनाई है। इसे डिलीट करने के लिए आपको दाये तरफ दिख रहे ड्राप डाउन के आइकॉन पर क्लिक करना है।
Step #3 ड्राप डाउन के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और विकल्प खुल जायेगे। इसमें से आपको नीचे दिख रहे Manage accounts on this device पर क्लिक करना है।
Step #4 अब आपको सामने जो स्क्रीन दिखाई दे रही है उसमे थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल करना है। वहा पर आपको कुछ इस तरह का Google का आइकॉन दिखाई देगा। इस आइकॉन पर आपको क्लिक करना है।
Step #5 अब आपके सामने वो सारी जीमेल आईडी दिखेगी, जिनसे अपने अपने मोबाइल में ओपन कर रखा है। इसमें से आपको उस आईडी पर क्लिक करना है, जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
Step #6 उस आईडी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेंगे उसमे नीचे की तरफ आपको तीन डॉट दिखेंगे। आपको उसपर क्लिक करना है।
Step #7 क्लिक करने के बाद आपको एक Remove account का ऑप्शन मिलेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने अकाउंट को डिलीट करने के लिए एक कन्फ़र्मेशन मैसेज पॉपअप होगा। इसे आपको कन्फर्म कर देना है। बस हो गया आपका Play store id delete .
निष्कर्ष
तो अपने सीखा की कैसे आप अपने स्मार्टफोन से ही अपने लिए Play store की आईडी कैसे बना सकते है हुए कैसे चेंज कर सकते है और अंत में उस प्ले स्टोर आईडी को कैसे डिलीट कर सकते है। अगर आपको अभी भी कोई दिक्कत आ रही है तो आप नीचे कमेंट में मुझे बता सकते है। मै आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं अपनी गूगल प्ले ऐप आईडी कैसे ढूंढूं?
सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को खोले और ऊपर दाये कोने में दिख रही आपकी प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा इसमें आपको वह gmail id दिखेगी, जिस आईडी से अपने अपनी play store की आईडी बनाई है।
क्या एक ही प्ले स्टोर आईडी को दूसरी डिवाइस में यूज़ कर सकते है ?
हां , आप एक ही प्ले स्टोर आईडी को मल्टीपल डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते है।
क्या बिना जीमेल आईडी के प्ले स्टोर पर अकाउंट बना सकते है ?
नहीं, आप बिना किसी जीमेल आईडी के प्ले स्टोर पर अकाउंट नहीं बना सकते है। इसके लिए पास एक जीमेल आईडी होना जरुरी है।
क्या मै अपनी प्ले स्टोर आईडी को बाद में चेंज कर सकता हूँ ?
हां, आप अपनी प्ले स्टोर की आईडी को कभी भी बदल सकते है।
क्या गूगल प्ले स्टोर आईडी बनाने के लिए कोई फीस लगती है।
नहीं यह बिलकुल फ्री है। आप अपनी जीमेल आईडी से फ्री में प्ले स्टोर आईडी बना सकते है।