हेलो दोस्त, howtohindihelp.in के एक और नए लेख में आपका स्वागत है। क्या आप भी अपना UAN नंबर भूल गए है ? और जानना चाहते है कि “UAN Number kaise pata kare” तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। मै इस लेख में आगे आपको UAN नंबर से जुड़े आपके सरे सवालों का जवाब देने वाला हूँ बस इस लेख को अंत तक पढ़िए आपको सरे सवालो का उत्तर जरूर मिलेगा। तो चलिए आगे बढ़ाते है और सबसे पहले यह जानते है UAN नंबर होता क्या है और ये हर एक कर्मचारी के लिए क्यों जरुरी है ?
UAN नंबर क्या होता है और इसका क्या महत्त्व है ?
UAN-(Universal Account Number) यह एक 12 अंको का यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जोकि Employee’s Provident Fund Organization (EPFO) द्वारा इसके सदस्यों को दिया जाता है। यह सभी सदस्य कर्मचारियों के सभी PF (भविष्य निधि ) खातों को इस एक यूनीक आइडेंटिफिकेशन से जोड़ता है जिससे कर्मचारीओ को अपने अलग अलग PF खातों को मैनेज करने की जरुरत नहीं पड़ती है।
इस UAN की सहायता से कोई भी कर्मचारी अपने PF (Provident Fund ) खाते के सभी जमा-बकाया, कुल जमा राशि, PF क्लेम स्टेटस आदि के बारे में किसी भी समय घर बैठे ही जानकारी प्राप्त कर सकता है और इसके लिए आपको EPFO कार्यालय भी जाने की जरुरत नहीं होती।
एक डाटा के अनुसार दिसंबर 2021 तक, 5 करोड़ 80 लाख से ज्यादा UAN नंबर्स एक्टिव है और EPFO ट्रस्ट में 10.67 लाख करोड़ रुपये जमा है। जब से UAN नंबर को सभी खता धारको के PF अकाउंट से जोड़ा गया है तबसे EPFO का प्रशासनिक खर्च और PF सेटलमेंट टाइम में अभूतपूर्व कमी आई है। सभी भविष्य निधि खातों के लिए सिंगल UAN नंबर जारी होने से PF सेटलमेंट क्लेम में होने वाली गलतिया में भी कमी आई है और EPFO के कामकाज में पारदर्शिता भी बढ़ गई है।
अब आपको यह पता चल गया होगा कि UAN नंबर होता के है और इसका एक कर्मचारी के लिए क्या महत्त्व है। चलिए अब इस लेख में आगे बढ़ाते है और ये जानते है अपना UAN number kaise pata kare
UAN नंबर को पता करने के कई तरीके है। मै आपको हर तरीके के बारे में आगे विस्तार से बताउगा।
EPFO के पोर्टल से UAN नंबर पता करे
Employees’ Provident Fund Organization की वेबसाइट से अपना UAN नंबर पता करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे।
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- इसके बाद Services के मेनू पर क्लिक करे और उसके बाद For Employees पर क्लिक करे।
- इसके बाद नीचे की तरफ Services के सेक्शन में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको Know Your UAN पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है और इसके बाद captcha को फिल करे और request OTP क्लिक करे।
- अगले स्टेप में आपको OTP और Captcha को भर कर Validate OTP पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम, जन्मतिथि और आधार/पैन/PF मेंबर आईडी के साथ captcha को भरकर Show My UAN पर क्लिक करना है।
- अगर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी आपके PF अकाउंट से मेल खाती है तो आपको आपका UAN नंबर दिखेगा।
इसे भी पढ़े: वोटर आईडी ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
मोबाइल से UAN नंबर कैसे पता करे? | Missed call से UAN नंबर कैसे पता करे ?
यदि कोई व्यक्ति अपना UAN नंबर भूल गया है और उसके पास इंटरनेट की सुविधा भी नहीं है तो वो व्यक्ति अपना UAN नंबर कैसे पता करे?
मोबाइल से UAN नंबर जानने के लिए दो तरीके है।
1-Missed call से UAN नंबर पता करे।
2-SMS से UAN नंबर पता करे।
Missed call से UAN नंबर जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना करे।
- इसके लिए बस आपका मोबाइल नंबर UAN पोर्टल पर अपडेट होना चाहिए। इसके बाद बस आपको अपने फोन से इस नंबर पर 9966044425 एक मिस्ड कॉल करना है।
- जैसे ही आप इस 9966044425 नंबर पर कॉल करेंगे, दो रिंग के बाद कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगी और आपके मोबाइल पर आपके UAN नंबर के साथ एक मेसेज आएगा।
- अगर आपका मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड से लिंक है और आपने KYC भी करा किया है तो आपके मेसेज में UAN नंबर के साथ-साथ आपके PF अकाउंट में कुल जमा धनराशि भी दिखाई देगी।
SMS से UAN नंबर जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।
- इसके लिए बस आपका मोबाइल नंबर UAN पोर्टल पर अपडेट होना चाहिए। इसके बाद बस आपको अपने फोन से इस नंबर 7738299899 पर एक SMS करने की जरुरत है।
- मेसेज का फॉर्मेट कुछ इस तरह का होगा। EPFOHO UAN टाइप करके इसे आपको 7738299899 पर send कर देना है।
- इसके बाद आपके फ़ोन में आपके UAN नंबर के साथ एक मेसेज आएगा और अगर आपका मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड से लिंक है और आपने KYC भी करा किया है तो आपके मेसेज में UAN नंबर के साथ-साथ आपके PF अकाउंट में कुल जमा धनराशि भी दिखाई देगी।
- इस सुविधा को आप हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, गुजरती, मराठी, कन्नड़, तेलगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में भी जान सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए SMS फॉर्मेट में मेसेज को सेंड करना है।
- Hindi के लिए-EPFOHO UAN HIN
- Punjabi के लिए- EPFOHO UAN PUN
- Gujarati के लिए – EPFOHO UAN GUJ
- Marathi के लिए – EPFOHO UAN MAR
- Kannada के लिए- EPFOHO UAN KAN
- Telugu के लिए – EPFOHO UAN TEL
- Tamil के लिए- EPFOHO UAN TAM
- Malayalam के लिए- EPFOHO UAN MAL
- Bengali के लिए- EPFOHO BEN
इसके अलावा कुछ अन्य तरीके भी है जिनकी मदद से आप अपना UAN नंबर जान सकते है।
Salary Slip से अपना UAN नंबर पता करे
आजकल हर बड़ी कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी की रशीद जरूर देते है। यह salary slip आपको ईमेल के जरिये भेजी जाती है या कंपनी के खुद के HR portal से डाउनलोड की जा सकती है। इस सैलरी स्लिप मे आपके PF नंबर के साथ साथ UAN नंबर की भी जानकारी होती है।
PF जमा होने के मेसेज से UAN नंबर पता करे
जब आपकी कंपनी आपकी सैलरी से कटा हुआ PF का पैसा आपके PF अकाउंट में जमा करती है तो आपके फोन पर PF जमा होने का मेसेज आता है (अगर आपका मोबाइल नंबर UAN पोर्टल पर अपडेट है तो ) इस मेसेज में आपका UAN भी दर्ज होता है साथ ही साथ आपके PF अकाउंट में जमा कुल धनराशि का भी विवरण होता है।
UAN नंबर कितने अंक का होता है?
UAN नंबर एक 12 अंको का यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। जिसे Employees’ Provident Fund Organization द्वारा जारी किया जाता है।
मेरा यूएन नंबर क्या है?
UAN नंबर जानने के लिए बस आपको अपने मोबाइल से इस नंबर 9966044425 पर मिस्ड कॉल करना है। इसके बाद आपके फ़ोन में एक मेसेज आएगा जिसमे आपका UAN नंबर दर्ज होगा।
यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
इसके लिए आपको फोन से EPFOHO UAN लिखकर मेसेज को इस नंबर 7738299899 पर सेंड कर देना है। इसके बाद आपके फ़ोन में एक मेसेज आएगा जिसमे आपके पढ़फ अकाउंट बेलेन्स की जानकारी होगी।
मुझे पूरी उम्मीद है इस लेख “UAN number kaise pata kare” को पढ़कर आप यह जरूर जान गए होंगे कि UAN नंबर कैसे पता किया जाता है। अगर अभी भी आपको UAN नंबर पता करने में कई दिक्कत आ रही है या आपका कोई और सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताते। धन्यवाद।
इसे भी पढ़े:
- Ola कैसे बुक करते है | Ola kaise book kare
- UPI Pin क्या होता है इसे कैसे बनाये, change और Reset करे ?
- Instagram ka password kaise pata kare (बिना Reset किये ) ?
- bijli vibhag ko application: बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे
- ABC ID कैसे बनाये ऑनलाइन