UPI PIN kya hota hai:डिजिटल पेमेंट की दुनिया में आपका स्वागत है। यह पेमेंट करने का एक तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका है। जब आप UPI से भुगतान करते हैं, तो आपका ट्रांजेक्शन कैसे सुरक्षित रहता है? इसका जवाब है – UPI PIN
इस आर्टिकल में हम यह जानेगे कि UPI PIN kya hota hai, और यह आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है और इसे सुरक्षित रखने के क्या-क्या उपाये है।
UPI क्या है ?
UPI PIN के बारे में जानने से पहले यह सबसे पहले यह जान लेते है कि UPI क्या है ? आप एक ऐसी दुनिया की कल्पना करे जहाँ पैसो का लेनदेन करना उतना ही आसान हो जितना की फोन से किसी को मैसेज या फोटो भेजना। UPI (Unified Payments Interface ) ने बिलकुल यही किया है। UPI वित्तीय क्षेत्र की एक क्रांतिकारी प्रणाली है जिसने डिजिटल युग में हमारे पैसो के लेनदेन के तरीके को बदल दिया है।
लेकिन वास्तव में UPI है क्या ?
Unified Payments Interface (UPI) एक इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है जिसे RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ) की ही एक सह संस्था NPCI (National Payments Corporation of India ) द्वारा विकसित किया गया है। इसे IMPS के बुनयादी ढांचे पर बनाया गया है जो दो बैंको के बीच वित्तीय लेनदेन का इंस्टेंट निवारण करता है।
UPI ने सारे बैंको को एक छोटे से मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये जोड़ दिया है जिससे अलग अलग बैंको के बीच में पैसे का लेन -देन करना एक चुटकी बजाने जैसा आसान काम हो गया है। चाहे आप अपने दोस्तों के साथ डिनर का बिल बाँट रहे हो या किसी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान कर रहे हो या फिर अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेज रहे हो। UPI ने इन सब कामो को आसान कर दिया है।
NPCI के द्वारा पब्लिश किये गए एक डाटा के अनुसार अप्रैल-2023 में UPI के जरिये 14 लाख करोड़ का लेनदेन किया गया है और यह हर महीने बढ़ ही रहा है। इससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि UPI कितना लोकप्रिय हो रहा है।
UPI PIN kya hota hai ?
UPI Number kya hota hai: UPI PIN (UPI Personal Identification Number) 4 या 6 अंको या एक सीक्रेट नंबर होता है जिसे UPI सिस्टम का उपयोग करके किये जाने वाले पैसे के लेनदेन के समय इस्तेमाल किया जाता है। जब हम किसी UPI को सपोर्ट करने वाले मोबाइल ऐप के द्वारा दो बैंको के बीच ट्रांजेक्शन करते है तब हमे इस ट्रांजेक्शन को प्रोसेस करने के लिए UPI PIN डालना पड़ता है।
UPI PIN आपके वित्तीय लेनदेन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह आपके बैंक खाते में किसी भी अनधिकृत (Unauthorized) पहुंच को रोकने के लिए एक security layer के रूप में कार्य करता है। सही यूपीआई पिन के बिना, कोई भी आपकी ओर से पैसो के लेन-देन शुरू नहीं कर सकता है। UPI PIN आपके डिजिटल भुगतानों में अतिरिक्त स्तर की सुरक्षा जोड़ता है।
upi pin meaning (Hindi)
UPI PIN का का फुल फॉर्म – इसमें UPI का meaning होता है यूनिफ़ाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेसऔर PIN का मीनिंग होता है पर्सनल आइडेंटिफ़िकेशन नंबर
UPI PIN कैसे बनाये ?
किसी भी UPI Payment App जैसे की PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM UPI या Amazon Pay पर अपना UPI PIN बनाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step-1 सबसे पहले आपको किसी UPI payment App (जैसे की Google Pay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm आदि ) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसे मोबाइल में ओपन करे। (उदाहरण के लिए PhonePe )
Step-2 अब ऊपर की तरफ बाये कोने में दिए गए प्रोफाइल पर क्लिक करे।
Step-3 प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको ADD BANK ACCOUNT पर टैप करना है।
Step-3 उसके बाद आपको अपना बैंक चुनना है यदि आपका बैंक का नाम नहीं दिख रहा है तो आप सर्च बॉक्स में जाकर अपने बैंक का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते है।
Step-4 अब आपको अपने Debit Card (ATM Card ) के अंतिम 6 अंक और कार्ड की expiry date को दर्ज करना है।
Step-5 इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करना है।
Step-6 अब आपको एक 4 अंको का UPI Pin set करने को कहेगा। आपको एक ऐसा पिन सेट करना है जिसे आपआसानी से याद रखा सके। उसके बाद ok बटन पर क्लिक करे। आपका UPI Pin create हो गया चूका है।
UPI Pin reset कैसे करे ?
मैं आपको बताने के लिए PhonePe App का उदाहरण दे रहा हूं ।आप इस तरह अन्य यूपीआई पेमेंट ऐप जैसे कि Google Pay, Paytm, amazon Pay पर अपना UPI Pin Reset कर सकते हैं।
Step-1 सबसे पहले अपने PhonePe App को मोबाइल में ओपन करे।
Step-2 अब ऊपर की तरफ बाये कोने में दिए गए प्रोफाइल पर क्लिक करे।
Step-3 प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर से जितने भी बैंक अकाउंट लिंक है वो आपको दिखाई देंगे।
Step-4 अब अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
Step- 5 बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने UPI Pin को Reset करने का विकल्प दिखाई देगा। उसे सेलेक्ट करें।
Step-6 UPI Pin Reset करने के लिए आप आपको डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंक और एक्सपायरी डेट को दर्ज करना होगा। उसके बाद Procced के बटन पर टैप करे।
Step-7 अब आपको कोई भी 4 अंकों का एक UPI Pin सेट करना होगा और उसे कंफर्म करने के लिए दोबारा उसी pin को दर्ज करना होगा। बस हो गया आपका यूपीआई पिन रीसेट।
UPI Pin Change कैसे करें ?
अपने यूपीआई पेमेंट ऐप पर यूपीआई पिन को चेंज करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें। मैं यहां उदाहरण के लिए PhonePe ऐप का इस्तेमाल कर रहा हूं।
Step-1 सबसे पहले अपने PhonePe App को मोबाइल में ओपन करे।
Step-2 अब ऊपर की तरफ बाये कोने में दिए गए प्रोफाइल पर क्लिक करे।
Step-3 प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर से जितने भी बैंक अकाउंट लिंक है वो आपको दिखाई देंगे।
Step-4 अब अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
step-5 बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने UPI Pin Change करने का विकल्प दिखाई देगा। उसे सेलेक्ट करें।
Step-6 अब आपको सबसे पहले अपना पुराना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा और उसके बाद OK के बटन पर क्लिक करना होगा।
Step-7 अब आपको एक नया 4 अंकों का एक UPI Pin सेट करना होगा और उसे कंफर्म करने के लिए दोबारा उसी pin को दर्ज करके Ok बटन पर क्लिक करना है। बस हो गया आपका UPI Pin Change अब आप इसे किसी भी ऑनलाइन पेमेंट करते समय इस्तेमाल कर सकते है।
UPI Pin को सुरक्षित रखने के लिए क्या करे ?
अपने UPI Pin को किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए और ऑनलाइन स्कैमर से सुरक्षित रखने के लिए नीचे कुछ उपाये बताये गए है। जिनका पालन करके, आप अपने UPI pin को सुरक्षित रख सकते है और किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकते है।
अपने UPI Pin को हमेशा गोपनीय रखे
अपने UPI Pin को किसी अनजान व्यक्ति, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कभी भी साझा न करे। आपके UPI Pin की जानकारी केवल आपके पास होनी चाहिए। इसे किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर न करे।
हमेशा यूनिक और मजबूत UPI Pin बनाये
कभी भी ऐसा UPI Pin न बनाये जिसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सके। जैसे की आपकी जन्मतिथि, फोन नंबर या कोई भी दोहराये जाने वाला पैटर्न जैसे कि 123456 आदि। हमेशा पिन बनाते समय इस बात का ध्यान रखे कि पिन यूनिक हो।
UPI Pin को निरंतर अपडेट करे
अपने UPI पिन को समय समय पर बदलते रहना चाहिए जिससे पिन के किसी अनाधिकृत एक्सेस का खतरा काम रहता है। पिन को चेंज करते समय किसी पुराने पिन का चुनाव न करे।
ऑनलाइन धोखाधड़ी से खुद को सतर्क रखे
यदि कोई आपसे आपका UPI पिन ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या फोन कॉल के जरिये पूछता है तो ऐसे स्कैम में न फसे। कोई भी वैध सर्विस प्रोवाइडर या बैंक आपसे UPI पिन की जानकारी कभी नहीं मांगेगे। इसलिए हमेशा ऐसे Scam से खुद को बचाये।
UPI पेमेंट करते समय हमेशा खुद के मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करे
मोबाइल से UPI पेमेंट ऐप के जरिये किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय किसी भी पब्लिक WiFi का इस्तेमाल न करे। इससे आपके UPI Pin के लीक होने का खतरा बना रहता है।
अपने UPI ट्रांजेक्शन को मॉनिटर करे
समय समय पर अपने UPI पेमेंट के स्टेटमेंट की जाँच करे और किसी भी संदेहजनक ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट तुरंत अपने बैंक और UPI सर्विस प्रोवाइडर से करे।
निष्कर्ष
हमारे इस आर्टिकल “UPI PIN kya hota hai | uPI pin kaise banaye, change या Reset करे ?” को पूरा पढ़कर आपको यह तो पता चल ही गया होगा की UPI Pin क्या होता है और इसे कैसे बनाया, reset या change किया जाता है। अगर अभी भी आपके मन में UPI Pin से जुड़ा कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। मै उस सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करुगा। धन्यवाद।
इसे भी जाने :
आधार कार्ड से लोन कैसे ले ? |
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकले ? |
FAQs
UPI Pin कितने अंक का होता है?
UPI Pin सामान्यता 4 या 6 अंको का होता है। जिसका उपयोग किसी UPI payment को करते समय उपयोगकर्ता की वैधता की जाँच के लिए किया जाता है।
UPI का फुल फॉर्म क्या है ?
UPI का फुल फॉर्म है Unified payments interface. यह एक इंस्टेंट पेमेंट सर्विस है जिसे NPCI (National Payments Corporation of India ) ने विकसित किया है।
UPI पिन बनाने के लिए किन दस्तावेजो की आवश्यकता होती है ?
आप अपना UPI पिन डेबिट या एटीएम कार्ड और आधार कार्ड के जरिये बना सकते है। आधार कार्ड से UPI पिन बनाने के लिए आपके मोबाइल नंबर कर आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है।