WhatsApp पर आ चुके है ये 5 नए तगड़े फीचर्स-अपने इस्तेमाल नहीं किया तो जानले 

image credit: Getty images

दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप्स में से एक, व्हाट्सअप ने अभी  कुछ ही दिनों पहले 5 नए फीचर जोड़े है।  

image credit: Getty images

नया व्हाट्सअप लेआउट  

image credit: Getty images

व्हाट्सअप के इंटरफेस और डिज़ाइन में बदलाव देखने को मिलेगा।  अब iphone की तरह चैट्स, कॉल, कम्युनिटी और स्टेटस टैब आपको नीचे की तरफ दिखाई देंगे। 

नया Chat Lock फीचर  

image credit: Getty images

व्हाट्सअप यूजर अब अपनी प्राइवेट और पर्सनल चैट को आसानी से लॉक कर पाएंगे और अगर किसी को आपका व्हाट्सअप खुला हुआ भी मिल गया तो वह चैट को पढ़ नहीं पायेगा। 

Disappearing मैसेज अपडेट 

image credit: Getty images

अब एंड्राइड यूजर Keep Chat फीचर का इस्तेमाल करके गयाब  या अपने आप डिलीट हो जाने वाले  मेसेजेस को भी बाद में पढ़ पाएंगे। 

Voice स्टेटस अपडेट  

image credit: Getty images

एंड्राइड यूजर WhatsApp पर  text, इमेज या  वीडियो स्टेटस लगाने का फीचर तो बहुत पहले से ही मिल रहा था पर अब आप अपनी आवाज को भी स्टेटस के तौर पर लगा पाएंगे। 

Community फीचर 

image credit: Getty images

अब आप whatsapp पर भी टेलीग्राम और इंस्टाग्राम की तरह  ही अपना नंबर बिना किसी को दिखाए भी ग्रुप बना सकते है।  जिसे कम्युनिटी के नाम से जाना जायेगा।  

स्क्रीन शेयरिंग  

image credit: Getty images

ये फीचर अभी टेस्टिंग फेस में है। इस फीचर के अपडेट के बाद आप केवल विंडोज़ कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन को भी शेयर कर पाएंगे। 

Missed Voice कॉल बैक  

image credit: Getty images

ये फीचर भी टेस्टिंग फेस में है। इस फीचर के अपडेट के बाद यदि आपसे कोई वॉयस कॉल मिस्ड हो जाती है तो अब आपको calls के ही तब में वॉयस call बैक का फीचर भी मिलेगा। 

WhatsApp के ऐसेही और लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सअप कम्युनिटी को ज्वाइन करे। 

image credit: Getty images