स्‍टार (*) के निशान वाले 500 रुपये के  नोटों की क्या है असलियत , RBI ने दिया ये जवाब

500 रुपये के नोट को लेकर फैली अफवाहों बीच RBI ने बताया क्या है इन स्टार के निशान वाले नोटों का राज। 

इस मामले में आरबीआई ने कहा है कि आपके पास अगर ऐसा कोई बैंक नोट आया है, जिसमें सीरीज के बीच स्टार लगा है, तो ये नोट भी अन्य नोटो की तरह ही वैध है।  

स्टार निशान को देख कर कुछ लोगों ने इसे दूसरे 500 रुपये के नोट से तुलना करते हुए इसे नकली समझ रहे थे। 

आरबीआई ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं। 

नोट पर बना स्टार निशान बस यह दिखाता है कि इस नोट को  बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है। 

स्टार नोट का प्रचलन नोट की प्रिंटिंग को आसान बनाने तथा लागत कम करने के लिए साल 2006 में शुरू किया गया था। 

इससे पहले रिजर्व बैंक गलत प्रिंट होने वाले नोट को उसी नंबर के सही नोट से बदलता था। 

तो अगर आपके पास भी स्टार के निशान वाला कोई 500 रुपये का नोट है तो घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि यह नोट असली है। 

इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अभी ज्वाइन करे।