Amazon लेकर आया है 2000 के नोटों को बदलने के झंझट से छुटकारा पाने का नयाब तरीका  

  जैसा की आप जानते है कि सरकार ने 19 मई को यह घोषणा कर दी थी कि 2000 के नोटों को 30 सितम्बर तक सभी को बैंक में जमा करवाने या बदल लेने होंगे। 

ऐमज़ॉन ने अपने ग्राहकों के लिए इन 2000 के नोटों को utilize करने के लिए एक नई सर्विस लांच की है जिसका नाम है- Load Cash at Doorstep   

इस सर्विस का फायदा यह है कि अब आपको 2000 के नोटो को बदले के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं है ऐमज़ॉन के डिलीवरी पार्टनर आपका यह काम आसान कर देंगे। 

इस सर्विस के जरिये ग्राहक Cash On Delivery आर्डर लेते समय अपने 2000 के नोटों से भुगतान कर पाएंगे और बचे हुए रुपयों को अपने Amazon Pay Account में जमा कर पाएंगे। 

यह सुविधा केवल COD यानि Cash on Delivery आर्डर पर ही लागू होगी। 

इसके लिए आपको Amazon की Prime membership की जरुआत नहीं है पर आपको 2000 के नोटों को डिजिटल करेंसी में बदलने के लिए KYC करवानी पड़ेगी। 

ग्राहक एक महीने में 50000 रुपये तक, 2000 के नोटो को Amazon Pay Account में load करवा सकते है। 

ग्राहक Amazon Pay Account में load पैसो को ऑनलाइन शॉपिंग और UPI पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 

ऐसी ही अन्य जानकारिओं के लिए हमारे whatsapp group को ज्वाइन करे। join करने के लिए नीचे दिए गए link को स्वाइप अप करे।