24000 करोड़ से पहले चरण में होगा 509 स्टेशनो का कायाकल्प, जानिए आपके राज्य में  कौन कौन से स्टेशनो की बदलेगी सूरत 

पीएम मोदी ने किया अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना लॉन्च की जिसके तहत कुल 1309 स्टेशनो को किया जाएगा री-डेवलप 

 योजना के तहत पहले चरण में 24 हजार करोड़ रुपये से देश के 508 स्टेशनो का पुनर्विकास किया जायेगा। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 6 अगस्त 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है। 

ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, इनके विकास में 24,470 करोड़ की लागत निर्धारित की गई है। 

पहले चरण में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, मध्य प्रदेश में 34, पश्चिम बंगाल में 37, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 और गुजरात-तेलंगाना में 21-21 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा।

इसके अलावा झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु में 18-18 स्टेशन, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा। इसमें कुल 24,470 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

नॉर्थ रेलवे के जनरल मैनेजर शोभन चौधरी ने बताया कि अगले 30 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखकर स्टेशनों को री-डेवलेप किया जाएगा।

रेलवे स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में डेवलप किया जाएगा। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में रानी कमलापति, गुजरात में गांधीनगर और कर्नाटक में सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जा चुका है।

इन स्टेशनों की बिल्डिंग का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और आर्किटेक्चर के हिसाब से होगा। योजना में उन छोटे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है, जहां यात्रियों की संख्या ज्यादा है, लेकिन डेवलपमेंट कम हुआ है।

next slide: Kundli GPT अब AI चैटबॉट बताएगा आपका भविष्य