Altina Schinasi: जानें कौन हैं कैट-आई फ्रेम बनाने वाली अल्टीना शिनासी, जिनकी आज है 116वीं जयंती
अल्टीना शिनासी को ट्रेंडी 'कैट-आई' चश्मे के फ्रेम डिजाइन करने के लिए दुनियाभर में जाना जाता है।
कौन है अल्टीना शिनासी
अल्टीना का जन्म 4 अगस्त 1907 को मैनहट्टन, न्यूयॉर्क में हुआ था। उन्होंने वहीं से हाईस्कूल तक की पढ़ाई की और उसके बाद वो पेंटिग की पढ़ाई करने पेरिस चली गईं।
कौन है अल्टीना शिनासी
पेरिस से पढ़ाई खत्म करके उन्होंने न्यूयॉर्क वापस आकर The Art Students league में एडमिशन लिया, जहां उन्हें उनकी स्किल को निखारने का मौका मिला।
कौन है अल्टीना शिनासी
जब अल्टीना शिनासी विंडो डिस्प्ले डिजाइनर के रूप में काम कर रहीं थी, तो उन्होंने ये महसूस किया कि महिलाओं के पास चश्मे के फ्रेम को लेकर ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं।
कहाँ से मिली प्रेणना
इसी वजह से उनके दिमाग में कैट-आई' चश्मे के फ्रेम बनाने का विचार आया। इस फ्रेम को बनाने के लिए उन्होंने इटली के वेनिस में कार्नेवेल फेस्टीवल के वक्त पहने जाने वाले Harlequin Mask से प्रेरणा मिली।
कहाँ से मिली प्रेणना
उन्होंने एक ऐसा चश्मे का फ्रेम बनाया, जिसे हर दूसरा व्यक्ति पहनना पसंद करता है। इस चश्मे को हार्लेक्विन चश्मा नाम दिया गया।
कहाँ से मिली प्रेणना
1930 के दशक के अंत और 1940 के दशक तक में हार्लेक्विन चश्मा अमेरिका में महिलाओं का पसंदीदा फ्रेम बन गया था।
अमेरिकन डिजाइन अवार्ड
अल्टीना को उनके इस डिजाइन की वजह से 1939 में लॉर्ड एंड टेलर अमेरिकन डिजाइन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा लाइफ और वोग जैसी लोकप्रिय पत्रिकाओं ने उनके डिजाइन को काफी सराहा था।
अमेरिकन डिजाइन अवार्ड
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Join करे। Join करने के लिएर Swipe Up करे