आपके पर्सनल चैट में ताक-झाँक को रोकने के लिए व्हाट्सअप लाया नया फीचर।

आइए जानें कि अपने Android  और iOS फोन पर व्हाट्सएप चैट को कैसे Lock और Hide करे

इस chat lock फीचर का यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको latest WhatsApp (beta 2.23.9.22) को डाउनलोड करना होगा।

सबसे पहले उस व्यक्ति के चैट को खोले जिसे आप hide या lock करना चाहते है और फिर उसके नाम पर टैप करे।  

Step 01 

सबसे अब थोड़ा स्क्रीन में नीचे की तरफ scroll करे और Chat Lock के विकल्प पर टैप करे। 

Step 02 

अब  Lock this chat with fingerprint के ऑप्शन को टिक करे। 

Step 03 

अब  ok  बटन पर टैप करे । 

Step 04 

अब उस व्यक्ति  Chat Lock हो गई है जिसे केवल आप अपने फिंगरप्रिट की मदद से ही open कर पाएंगे। 

Step 05 

चैट को unlock या unhide कैसे करे यह जानने के लिए आगे बढ़े। 

अब अपने WhatsApp को open करे और chat सेक्शन को नीचे की तरफ swipe करे। 

Step 01 

अब Locked Chats पर टैप करे और अपने फिंगरप्रिंट से  चैट को Unlock करे ?

Step 02