image source: Getty images 

क्या आपको भी नहीं पता कि कैसे बिना internet के SBI bank अकाउंट का बैलेंस कैसे जाने ?

image source: Getty images 

बिना internet connection  के SBI bank अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आपको Missed Call mobile banking का यूज़ करना होगा। 

image source: Getty images 

SBI बैंक की Missed Call mobile banking service  का यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड करना होगा। 

image source: Getty images 

रजिस्टर्ड करने के लिए - 1-  सबसे पहले अपने SBI bank Account में रजिस्टर मोबाइल नंबर से REG <Account Number > इस फॉर्मेट में, इस नंबर 09223488888 पर मैसेज भेजे । 

image source: Getty images 

रजिस्टर्ड करने के लिए - 2-  मैसेज सेंड होने के बाद आपको बैंक की तरफ से एक कन्फ़र्मेशन मैसेज आएगा। 

image source: Getty images 

रजिस्टर्ड करने के बाद अपने SBI Bank अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करे। 

image source: Getty images 

अकाउंट बैलेंस जानने के लिए- 1- बैलेंस जानने के लिए अपने मोबाइल से मैसेज बॉक्स में BAL टाइप करके 09223766666 पर  सेंड करे। 

image source: Getty images 

अकाउंट बैलेंस जानने के लिए- 2- या फिर इस नंबर पर   09223766666 अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से missed call करे।  

image source: Getty images 

मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए- 1- Mini statement  जानने के लिए अपने मोबाइल से मैसेज बॉक्स में MSTMT टाइप करके 09223766666 पर  सेंड करे।  

image source: Getty images 

मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए- 2- या फिर इस नंबर पर   09223766666 अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से missed call करे।  

image source: Getty images 

आप SBI bank के toll free नंबर 1800112211 और 18004253800 पर missed कॉल देके भी अपना करंट अकाउंट बैलेंस जान सकते है।