Image Source: Google

Android फोन में Google Assistant को disable कैसे करें

Image Source: Google

गूगल असिस्टेंट के द्वारा यूजर केवल voice command के जरिये अपने एंड्रॉइड फोन पर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है  

Image Source: Google

कुछ उपयोगकर्ताओं  के लिए ये तब थोड़ा annoying लग सकता है जब आपका फ़ोन आपकी पॉकेट में हो और Google Assistant चालू हो जाये। 

Image Source: Google

यदि आप भी उन उपयोगकर्ताओं में से एक हैं, तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि  एंड्रॉइड फोन पर Google Assistant को कैसे disable किया जाता है। 

Image Source: Google

गूगल असिस्टेंट को अपने फ़ोन में disable करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे। 

1-अपने स्मार्टफोन में Google Assistant की  सेटिंग्स में जाने के लिए सबसे पहले फ़ोन में "Google" ऐप पर  जाये। 

Arrow

2- अब ऊपर दाई तरफ दिखाई दे रहे  "प्रोफ़ाइल पिक्चर" पर क्लिक करें

Arrow

3- अब "Settings" टैब पर क्लिक करें। 

Arrow

4 - अब "Google Assistant" टैब पर क्लिक करें। 

Arrow

5- अब थोड़ा नीचे की तरफ Scroll करे और "General" टैब पर क्लिक करें। 

Arrow

6-  अब Google Assistant का विकल्प देखेगा, इसे Off कर दे। इस तरह आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को बंद कर सकते है 

Arrow