जानिए AI के इस युग में अपने ऑनलाइन पासवर्ड को कैसे सुरक्षित रखे?

खुद को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है। 

हैकर की पहुंच से दूर रहने और अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जाने कुछ महत्वपूर्ण Tips  

 अपने किसी भी ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को हमेशा special characters, letters और numbers के combination से बनाये  

आपके किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड काम से काम 8 अंको का होना चाहिए। 

अपने सभी सोशल मीडिया accounts के लिए एक ही Password इस्तेमाल न करे। 

अपने पासवर्ड को समय-समय पर change करते रहे जिससे कोई भी हैकर आपके अकाउंट को access न कर पाए। 

अपने हर सोशल मीडिया अकाउंट में Two Factor Authentication को on करके रखे। 

Two Factor Authentication को on करने से हैकर का अपने अकाउंट तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है चाहे उसे आपका password भी पता  हो। 

किसी भी प्रकार के online transection के लिए  free Public Wi-Fi और Cyber Café के internet का इस्तेमाल कभी न करे।