यहां है वो 10 Tips जिनकी मदद से आप गर्मी के महीनों में भी अपने फोन को ठंडा और सुरक्षित रख सकते हैं।

Phone को Direct Sunlight से दूर रखे।  

गर्मियों में अपने फोन पर Unused Apps को बंद करके रखे। 

Phone Charging के समय अपने फोन का इस्तेमाल ना करे। 

अपने phone के software को हमेशा up to date रखे। 

फोन ज्यादा Heat हो रहा है तो फ़ोन हो ठंडा रखने के लिए Cooling Pad का इस्तेमाल करे। 

फोन के Temperature को monitor करने के लिए temperature sensing app को डाउनलोड करे और उसमे overheating का alarm लगाए। 

अपने फोन को समय-समय पर clean करते रहे जिससे phone के अंदर  Air Flow में कोई रुकावट न आये। 

गर्मियों में अपने phone को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए Power Saving Mode का यूज़ करे। 

गर्मियों में अपने phone पर ज्यादा लम्बे समय तक Game न खेले। 

गर्मियों में  phone को चार्ज करते समय उसका Back Cover को हटा दे। 

Google का नया AI Chatbot "Bard" क्या है और यह ChatGPT से कैसे अलग है ?