भविष्‍य बताने आ गया है एक नया  चैटबॉट: Kundali GPT , ऐसे करता है काम

क्या है KundaliGPT  यह भी एक एआई-पावर्ड चैटबॉट है, जो किसी व्‍यक्ति की कुंडली तैयार करने और उसका भविष्‍यफल बताने के लिए आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्‍तेमाल करता है।

जो काम अबतक ज्‍योतिष करते आए हैं और आपके ग्रहों-नक्षत्रों के आधार पर आपकी पढ़ाई से लेकर शादीशुदा जिंदगी, नौकरी, स्‍वास्‍थ्‍य आदि का आकलन करते हैं, वही काम Kundli GPT चुटकियों में करने का दावा करता है।

Kundli GPT की खासियत  खास बात यह है कि KundliGPT भी ज्योतिष की तरह ही ग्रहों (ग्रह शांति के उपाय) की दशा और कुंडली में उनके स्थान का आंकलन करता है।

Kundli GPT की खासियत  यह प्‍लेटफॉर्म भी आपका भविष्‍य बताने से पहले आपका नाम, जन्‍मतिथि, जन्‍म का समय, स्‍थान जैसी जरूरी बातें पूछता है। फ‍िर एआई की मदद से आपकी कुंडली तैयार कर देता है।

Kundli GPT का इस्तेमाल कैसे करे ?   1 ). गूगल पर KundliGPT.com वेबसाइट पर जाएं और उसे खोलें। फिर भाषा का चुनाव करें और 'Get Started ' पर क्लिक करें।

Kundli GPT का इस्तेमाल कैसे करे ?   2 ). इसके बाद अपनी डिटेल्स डालें। अपना नाम, जन्‍मतिथि, जन्‍म का समय और जन्‍म स्थान से जुड़ी सही जानकारी इसमें भरें।

Kundli GPT का इस्तेमाल कैसे करे ?   3 ). अगर आपको अपना जन्म स्थान नहीं पता है तो आप इसमें दी गई मैप के ऑप्शन से भी जन्म स्थान की डिटेल भर सकते हैं।

Kundli GPT का इस्तेमाल कैसे करे ?   4 ). अपनी सारी जानकारी भर देने के बाद 'Generate Kundali' के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपका चार्ट आपके सामने आ जाएगा।

Kundli GPT का इस्तेमाल कैसे करे ?   5 ). जैसे ही आपके सामने कुंडली खुलेगी नीचे चैटबॉट भी खुल जाएगा। इस चैटबॉट पर आप जीवन से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।

ऐसी ही अन्य जानकारिओं के लिए हमारे WhatsApp group को ज्वाइन करे। 

ज्वाइन करने के लिए Swipe up करे।