Tax छुपाने वाले सावधान! आयकर विभाग ने 1 लाख Taxpayers को भेजे नोटिस। 

दो कैटेगरी के लोगों को फिलहाल में टैक्स नोटिस भेजा गया। जिन्होंने टैक्सेबल इनकम होने के बावजूद टैक्स रिटर्न नहीं भरा या या जिन्होंने ज्यादा टैक्स देनदारी होने के बावजूद कम टैक्स चुकाया। 

वित्त मंत्री ने कहा, टैक्स नेट को अभी भी बढ़ाना होगा। वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 20.33 प्रतिशत बढ़कर 19.68 लाख करोड़ रुपये हो गया। 

Income Tax का ये नोटिस उन टैक्सपेयर्स को भेजा गया, जिन्होंने या तो अपनी आय घोषित नहीं की है या फिर आय को कम बताया है। 

 ये सभी नोटिस 14 महीनों के दौरान भेजे गए हैं और इनमें से ज्यादातर वो टैक्सपेयर्स हैं, जो 50 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना इनकम वाले हैं। 

 ये आयकर रिटर्न फाइल करने को लेकर विभाग की ओर से भी ये सलाह दी जाती है कि इसमें सही जानकारी दर्ज की जानी चाहिए. जांच में गलत जानकारी पाए जाने पर विभाग की ओर से नोटिस भेजा जा सकता है। 

FY22-23 के लिए अब तक 4 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल किया जा चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक 80 लाख करदाताओं के खाते में 80 लाख करदाताओं के खाते में रिफंड ट्रांसफर किया जा चुका है। 

 नोटिस से संबंधित सभी मामले 4 से 6 साल पहले फाइल किए गए आईटीआर के हैं. इसके साथ ही इनमें वो लोग भी शामिल हैं, जिनके लिए ITR फाइल करना जरूरी था, लेकिन इसे नहीं भरा गया। 

ऐसी ही अन्य जानकारिओं के लिए हमारे whatsapp group को ज्वाइन करे।